Sennheiser Accentum इयरबड्स में लंबी बैटरी लाइफ के साथ मिलेगा AI-बेस्ड नॉइज़ रिडक्शन
Sennheiser कंपनी ने Accentum Open Earbuds को लांच कर दिया है। Open Earbuds की डिजाइन इतनी कंफर्टेबल है कि आप इसे घंटों तक यूज करेंगे तो भी आपको आरामदायक महसूस होगा।

Sennheiser Accentum इयरबड्स में लंबी बैटरी लाइफ के साथ मिलेगा AI-बेस्ड नॉइज़ रिडक्शन
Sennheiser ने 2025 में अपना नया Accentum Open टीडब्ल्यूएस Earbuds लॉन्च किया है जिसमें ओपन ईयर डिज़ाइन है। Sennheiser Accentum Open Earbuds का 11mm डायनेमिक ट्रांसड्यूसर कान के बाहर रखा गया है जिससे कान को आराम मिलता है और लंबे समय तक यूज करने पर थकान नहीं होती। यह डिजाइन आपको अपने आस-पास की आवाज़ों का भी ध्यान रखने में मदद करता है।
डिजाइन और वजन
इसकी डिजाइन इसे काफी ज्यादा प्रीमियम लुक देती है इसके साथ ही इसके लुक और डिजाइन का काफी ज्यादा ध्यान रखा गया है। अगर इनके वजन की बात करें तो प्रत्येक ईयरफोन 4.35 ग्राम का है जो हल्का और लंबे समय तक पहनने में आरामदायक एक्सपीरियंस देगा।
मिलेंगे नए कलर्स
इसमें आपको कुछ ज्यादा कलर देखने को नहीं मिलेंगे यह दो कलर के साथ उपलब्ध है जिसमें व्हाइट और ब्लैक कलर शामिल है।
साउंड क्वालिटी और टेक्नोलॉजी
इस ईयरफोन में 25Hz से 15kHz की फ्रिक्वेंसी रेंज और 109dB की सेंसिटिविटी मिलेगी। जो आपको बिल्कुल रियल जैसा और क्लियर साउंड देगी।
• इसकी सबसे ज्यादा बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको मिड रेंज क्लेरिटी और स्मूथ हाईज़ के वजह से वोकल्स और इंस्ट्रूमेंट बहुत ही ज्यादा स्पष्ट सुनाई देंगे। इसकी बास आपको थोड़ी हल्की लग सकती है।
कनेक्टिविटी और स्मार्ट फीचर्स
इसमें आपको काफी अच्छे कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिलेंगे। Accentum Open ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के साथ आता है जिसमें SBC और AAC कोडेक्स सपोर्ट हैं। यह मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी के सपोर्ट के साथ भी आता है। जिससे दो डिवाइस एक साथ जोड़ कर आसानी से स्विच कर सकते हैं।
• Sennheiser Earbuds की स्टेम्स पर टच कंट्रोल्स मौजूद हैं जो कॉल, वॉल्यूम और प्लेबैक के लिए काम आते हैं। स्मार्ट पॉज फीचर से जैसे ही आप ईयरबड निकालेंगे म्यूजिक अपने आप रुक जाएगा।
बैटरी और चार्जिंग
प्रत्येक ईयरफोन में 36mAh की बैटरी है और साथ में 400mAh की चार्जिंग केस दी गई है। एक बार पूरी चार्जिंग पर ये लगभग 6.5 घंटे तक प्लेबैक देते हैं जबकि चार्जिंग केस के साथ मिलाकर कुल 28 घंटे तक म्यूजिक का अनुभव हो सकता है।
• वहीं Sennheiser Accentum Open Earbuds में 10 मिनट की क्विक चार्जिंग से लगभग 1.5 घंटे की रिपोर्टिंग मिलती है। इसके चार्जिंग केस में USB टाइप-C पोर्ट और वायरलेस Qi चार्जिंग दोनों का सपोर्ट है।
IPX4 वाटर रेसिस्टेंस
ये ईयरफोन IPX4 के साथ आने वाला है इसका मतलब है कि यह बरसात में या हल्की पसीने से भी सुरक्षित रहते हैं। पानी से आपके earbuds में किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत नहीं होगी।
क्या रहेगी कीमत
अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत काफी अफॉर्डेबल रखी गई है ताकि ग्राहक इसे आराम से खरीद सके। Sennheiser Accentum Open की कीमत भारत में लगभग ₹9,990 रखी गई है।
कहा से खरीदे
अगर आप Accentum Open को खरीदना चाहते हैं तो इसके ऑफिशल वेबसाइट से इसे खरीद सकते हैं इसके अलावा कोई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से भी आप इसे खरीद सकते हैं अगर ऑफलाइन आप इसे लेना चाहते हैं तो रिटेलर्स के पास से खरीद सकते हैं।
अगर आपको Sennheiser Accentum Open से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही आप अपने सुझाव और प्रश्न हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।