सैमसंग HW-Q990F और HW-QS700F साउंडबार्स हुए भारत में लॉन्च जाने कीमत और फीचर्स

सैमसंग ने HW-Q990F and HW-QS700F साउंड बरस को लांच कर दिया है यह साउंड बार बहुत ही कम जगह घेरेंगे और आपको बेहतर क्वालिटी का साउंड देंगे। यह बहुत ही कम कीमत में आपको मिलने वाले है।

Aug 8, 2025 - 20:01
सैमसंग HW-Q990F और HW-QS700F साउंडबार्स हुए भारत में लॉन्च जाने कीमत और फीचर्स
Samsung Official Website

सैमसंग HW-Q990F और HW-QS700F साउंडबार्स हुए भारत में लॉन्च जाने कीमत और फीचर्स

सैमसंग ने 7 अगस्त 2025 को भारत में अपनी 2025 Q-सीरीज साउंडबार रेंज के दो नए मॉडल्स HW-Q990F और HW-QS700F को लांच कर दिया है। ये साउंडबार्स बेहतर ऑडियो तकनीक , AI-संचालित फीचर्स।और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आपके होम एंटरटेनमेंट को नया रूप देते हैं।

आयेंगे बेहतर डिजाइन में 

HW-Q990F में आपको मिस ग्रिल के साथ मॉडर्न और प्रीमियम डिजाइन मिलने वाली है इसमें वायरलेस इयर्रियर्स स्पीकर देखने को मिलेंगे जो की सराउंड साउंड को और भी अच्छा बनाएंगे। कंपैक्ट सबवूफर का आकार छोटा है जो जगह को बचाता है।

Samsung Official Website

HW-QS700F में आपको टेबल टॉप या वॉल माउंट के लिए उपयोग डिजाइन मिलेगी इसके साथ ही इसमें आपको राउंडेड डिजाइन मिलने वाली है जो की सॉफ्ट और स्टाइलिश लुक के साथ हर इंटीरियर में फिट हो जाएगी। 

मिलेगा बेहतर अनुभव 

HW-Q990F सैमसंग का 2025 का टॉप-एंड साउंडबार है, जो 11.1.4-चैनल साउंड सिस्टम और 756W की पावर के साथ आता है। यह सिनेमा, म्यूजिक और गेमिंग के लिए इमर्सिव ऑडियो अनुभव प्रदान करता है।

HW-QS700F एक अनूठा कन्वर्टिबल साउंडबार है, जो 3.1.2-चैनल साउंड और 345W पावर के साथ आता है। इसका लचीलापन इसे छोटे और मध्यम आकार के कमरों के लिए उपयुक्त बनाता है।

प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

HW-Q990F के फीचर्स 

इसमें आपको 11 फ्रंट और सराउंड चैनल और चार अप फायरिंग चैनल के साथ Dolby Atmos और नया Eclipsa Audio सपोर्ट देखने को मिलेगा जो सैमसंग और Google द्वारा विकसित 3D ऑडियो फॉर्मेट है। इस में 6.5-इंच का वायरलेस सबवूफर है यह डुअल 8-इंच ड्राइवर्स के साथ 300W की शक्तिशाली बास देता है, जो 32Hz तक की गहरी बास रेंज प्रदान करता है।

Samsung Official Website

HW-QS700F के फीचर्स 

इसमें आपको तीन फ्रंट चैनल एक सब बूफर चैनल और दो आप फायरिंग चैनल देखने को मिलेंगे जिनके साथ Dolby Atmos और Eclipsa Audio सपोर्ट देखने को मिलेगा। इसमें आपको 6.5-इंच का वायरलेस सबवूफर मिलेगा जो HW-Q990F की तरह 58% छोटा है और शानदार बास देता है।

आयेंगे एडवांस्ड फीचर्स के साथ 

दोनों में ही आपको काफी एडवांस फीचर देखने को मिलने वाले हैं या कमरे के एकॉस्टिक के आधार पर साउंड को एडजेस्ट करेंगे इसके साथ ही बैकग्राउंड नॉइस से जो डायलॉग होंगे उनको अलग करके वॉइस की स्पष्टता को और भी ज्यादा बढ़ाएंगे। 

Samsung Official Website

मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी 

इन दोनों में ही आपको काफी बेहतर कनेक्टिविटी देखने को मिलने वाली है जिसमें आपको Bluetooth 5.3, Wi-Fi, HDMI, SmartThings, Alexa, Google Assistant जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलने वाले है। 

लॉन्च की तारीख और उपलब्धता

सैमसंग HW-Q990F और HW-QS700F साउंडबार्स को भारत में 7 अगस्त, 2025 को लॉन्च किया गया। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो ये साउंडबार्स आपको सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और कोई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगा।

• इसके साथ इस बार आपको EMI पर 10% तक का डिस्काउंट भी देखने को मिल रहा है। 

क्या रहेगी कीमत 

HW-Q990F एक फ्लैगशिप 11.1.4-चैनल साउंडबार है जिसकी कीमत 92,990 रुपये है जबकि HW-QS700F एक कन्वर्टिबल 3.1.2-चैनल मॉडल है जिसकी कीमत 35,990 रुपये तक है।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.