S7 Ultra Max प्रोजेक्टर अब घर पर मिलेगा होम थिएटर का एक्सपीरियंस , जानें कीमत

S7 Ultra Max Projector का लुक सामने आ चुका है कंपनी बहुत ही जल्द इसे लॉन्च करने की तैयारी में है यह बाकी सभी प्रोजेक्टर से काफी अलग है इसमें काफी नए फीचर्स को ऐड किया गया है।

Aug 1, 2025 - 19:19
S7 Ultra Max प्रोजेक्टर अब घर पर मिलेगा होम थिएटर का एक्सपीरियंस , जानें कीमत
Dangbei Official Website

S7 Ultra Max प्रोजेक्टर अब घर पर मिलेगा होम थिएटर का एक्सपीरियंस , जानें कीमत 

S7 Ultra Max एक प्रीमियम 4K लेज़र प्रोजेक्टर है जिसे Dangbei नामक कंपनी ने हाल ही में रिवील किया है। यह प्रोजेक्टर खास तौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो घर बैठे थिएटर जैसा अनुभव लेना चाहते हैं। इसमें कई ऐसी आधुनिक तकनीकें दी गई हैं जो इसे अन्य प्रोजेक्टर से बिल्कुल अलग बनाती हैं।

बेहद दमदार ब्राइटनेस और पिक्चर क्वालिटी

S7 Ultra Max में आपको 5800 CVIA ल्यूमेंस की ब्राइटनेस मिलती है, जो इसे किसी भी लाइट कंडीशन में उपयोग करने योग्य बनाती है। चाहे आप दिन में मूवी देख रहे हों या रात में गेम खेल रहे हों, यह प्रोजेक्टर शानदार और साफ तस्वीरें देता है। 

• इसके 4K रिजॉल्यूशन के साथ-साथ 100% DCI-P3 कलर कवरेज भी मौजूद है, जिससे हर रंग असली जैसा दिखाई देता है। आपको इसमें बहुत ही बेहतर एक्सपीरियंस मिलने वाला है। 

Dangbei Official Website

फुल-लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी

S7 Ultra Max में पहली बार फुल-लिंक लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। यह तकनीक प्रोजेक्टर को गर्म होने से बचाती है और इसे लंबे समय तक उपयोग करने योग्य बनाती है। 

• अगर बात करें इसके कूलिंग सिस्टम की तो इसका कूलिंग सिस्टम इतना शांत है कि चलते समय इसकी आवाज़ सिर्फ 24 डेसिबल तक सीमित रहती है जो एक पिन गिरने जैसी होती है। इससे आपके कानो में शोर का अनुभव नहीं होगा। 

Dangbei Official Website

दमदार प्रोसेसर और स्टोरेज

S7 Ultra Max प्रोजेक्टर में MediaTek का MT9681 प्रोसेसर लगा हुआ है, जो 8GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसका मतलब है कि आप इसमें भारी ऐप्स चला सकते हैं, गेम खेल सकते हैं और बिना लैग के कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं। 

• यह प्रोजेक्टर Android 14 आधारित Dangbei OS 6.0 पर चलता है, जो यूज़र फ्रेंडली इंटरफेस देता है। आपको इसकी परफॉर्मेंस काफी बेहतर मिलने वाली है।

शानदार कनेक्टिविटी विकल्प

S7 Ultra Max में HDMI 2.1, USB 3.0, Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.2 जैसे सभी लेटेस्ट कनेक्शन ऑप्शन दिए गए हैं। इससे आप इसे अपने मोबाइल, लैपटॉप, गेमिंग कंसोल या फिर स्मार्ट होम डिवाइसेज़ से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं।

Dangbei Official Website

साउंड और मल्टीमीडिया का भरपूर मज़ा

इस प्रोजेक्टर में Dolby Vision और Dolby Atmos का सपोर्ट भी मौजूद है, जिससे आपको वीडियो और ऑडियो का बेहतरीन तालमेल मिलता है। अगर आप अपने घर को मिनी थिएटर में बदलना चाहते हैं, तो यह प्रोजेक्टर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है।

कब तक होगी लॉन्च 

आपको बता दे कि अभी तक S7 Ultra Max P की लॉन्च डेट सामने नहीं आई है लेकिन फिर भी ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे सितंबर 2025 तक लांच किया जा सकता है। हालांकि यह पहले US और चीन में लांच होगी उसके बाद में इसे इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। 

कीमत और उपलब्धता

S7 Ultra Max की कीमत लगभग ₹1,10,000 से ₹1,30,000 के बीच बताई जा रही है जब इसे लॉन्च किया जाएगा उस समय इसकी सभी डिटेल और सभी स्पेसिफिकेशंस सामने आ जाएगी।

अगर आपको S7 Ultra Max Projector से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही आप अपना सुझाव या अपना प्रश्न हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.