राइस टोनर से आएगा आपके फेस पर ग्लो जानें कैसे बनाएं घर पर टोनर और यूज करने का तरीका
Rice toner आपकी स्किन के लिए बहुत ही ज्यादा हेल्दी होता है इसके साथ ही आपकी स्किन को अच्छा ग्लो देता है इसे घर ही बैठे कम पैसे में आप बना सकते हैं और कुछ ही दिन में आपको रिजल्ट दिख जाएगा।
राइस टोनर से आएगा आपके फेस पर ग्लो जानें कैसे बनाएं घर पर टोनर और यूज करने का तरीका
अगर आप भी अपने स्क्रीन का गला बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आप राइस टोनर को यूज कर सकते हैं यह बहुत ही ज्यादा अच्छा और असर कारक उपाय है क्योंकि चावल का पानी काफी पहले से औषधि की तरह यूज में लिया जाता है जिसका अभी भी उसे होता है अगर आप इसे लगते हैं तो यह आपके स्क्रीन के पोर्स को टाइट करता है और आपको नेचुरली ग्लो देता है।
क्या है राइस टोनर
राइस टोनर चावल के पानी से बना एक नॉर्मल लिक्विड होता है जो स्किन को साफ करने, टोन करने और मॉइश्चराइज करने का काम करता है। इसमें काफी अच्छे एलिमेंट्स पाए जाते हैं जैसे स्टार्च, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा की डलनेस दूर करते हैं।
• अगर आप इसका डेली उसे करते हैं तो इससे आपके जो स्किन होती है वह काफी सॉफ्ट ब्राइट और ग्लोइंग हो जाती है। ये केमिकल टोनर से बेहतर है क्योंकि ये पूरी तरह नेचुरल होता है।
राइस टोनर बनाने का तरीका
घर पर राइस टोनर बनाने के लिए ज्यादा सामान की जरूरत नहीं है इस के लिए बस अच्छी क्वालिटी का ऑर्गेनिक चावल लें जैसे बासमती या ब्राउन राइस ले लें और पानी साफ और फिल्टर्ड हो।
• इस के लिए सबसे पहले आधा कप चावल लें और इसे 2-3 बार पानी से धो लें। अब इसे 2 कप पानी में 30 मिनट के लिए भिगो दें। चावल को भिगोने के बाद चावल को अच्छे से मसलें या ब्लेंड करें।
• इस के बाद फिर छान लें और पानी को बॉटल में भर लें। अगर आप चाहें तो इसमें विटामिन ई ऑयल या एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिला सकती हैं। यह घर बैठे ही काफी कम पैसे में बन जाएगा।
READ MORE - गोंद से होने वाले फायदे सुन चौंक जाएंगे हड्डियों की मजबूती से लेकर बालों के निखार में यूजफुल
टोनर में एक्स्ट्रा इंग्रीडिएंट्स मिलाने के टिप्स
बेसिक टोनर को और बेहतर बनाने के लिए ग्रीन टी की पत्तियां उबालकर मिलाएं जो एंटी-एजिंग के लिए अच्छा है। इस के साथ ही आप एलोवेरा जेल की कुछ बूंदें डालें ताकि हाइड्रेशन अच्छे से हो जाए। अगर आप की स्किन ऑयली स्किन है तो टी ट्री ऑयल जरूर मिलाएं।
राइस टोनर को स्टोर का तरीका
अगर आपने राइस टोनर तैयार कर लिया है तो इसे आपको अच्छे से स्टोर करना होगा। इस तैयार टोनर को फ्रिज में रखें जहां ये 4 से 5 दिन तक यह ताजा रहेगा।
• अगर आप फर्मेंटेड टोनर बनाते है तो फर्मेंटेड वाला 3 दिन से ज्यादा न रखें। हर बार यूज से पहले इसे हिलाएं। आप ग्लास बॉटल यूज करें प्लास्टिक से बचें। अगर कलर चेंज हो जाए या स्मेल चेंज हो जाए तो इसे फेंक दे।
टोनर लगाने का प्रोसेस
अगर आप टोनर लगाना चाहते है तो इस के लिए चेहरा क्लीन करने के बाद कॉटन पैड पर टोनर लें और पूरे फेस पर हल्के हाथों से लगाएं। इसे अपनी आंखों से दूर रखें। इसे 5-10 मिनट सूखने दें फिर मॉइश्चराइजर लगाएं। आप सुबह शाम इसे यूज करें ताकि आपको बेहतर रिजल्ट मिल सके और आपके स्किन पर इसका अच्छा इफेक्ट पड़े।
READ MORE - किचन में मिलने वाला जीरा बना देगा आपको हेल्दी जानें खाने का तरीका और इस के फायदे