Redmi Note 14 Se हुआ लॉन्च , सबसे किफायती और दमदार फीचर्स , जानें डिटेल्स में
Redmi Note 14 Se को 28 जुलाई 2025 को लांच किया गया है । 7 अगस्त 2025 से इसकी सेल शुरू होने वाली है यह आपको बहुत ही कम कीमत में मिलने वाला फोन है जिसमें Ai फीचर्स भी शामिल है।

Redmi Note 14 Se हुआ लॉन्च , सबसे किफायती और दमदार फीचर्स , जानें डिटेल्स में
Redmi Note 14 Se को लांच कर दिया गया है इसके साथ ही कंपनी ने इसके सभी फीचर्स भी बताएं आपको बता दे कि यह अब तक का सबसे किफायती फोन है और यह काफी दमदार फीचर्स के साथ आपको मिलने वाला है। इस आर्टिकल में डिटेल्स में आपको इसकी जानकारी देते हैं।
मिलेगी प्रोटेक्टेड डिसप्ले
आपको बता दे किसकी जो डिस्प्ले है वह आपको Corning Gorilla Glass से Protected मिलेगी। इसका डाइमेंशन
162.4mm x 75.7mm x 7.99mm मिलेगा इसके साथ ही इस स्मार्टफोन का वजन 190g है।
• इसकी रिफ्रेश रेट आपको 120Hz मिलेगी। इसकी स्क्रीन AMOLED टाइप की मिलेगी। इसकी स्क्रीन वाटर और डस्ट से भी सुरक्षित रहने वाली है।
मिलेगी पावरफुल बैटरी
आपको बता दे कि मैं आपको काफी पावरफुल बैटरी मिलने वाली है इसमें आपको 5110mAh की बैटरी मिलेगी। जो की 45W के चार्जिंग के साथ मिलेगी।
आयेगा 3 कलर में
Redmi Note 14 Se मोबाइल में आपको तीन कलर देखने को मिलेंगे और यह तीनों ही कलर काफी ज्यादा स्टाइलिश है आपको इसमें टाइटल ब्लैक , क्रिम्सन आर्ट और मिस्टिक व्हाइट कलर देखने को मिलेगा। यह तीनों ही कलर काफी ज्यादा मॉडर्न है इसके साथ ही काफी शाइन भी दिख रही है।
मिलेगी सुपर ऑडियो क्वालिटी
आपको बता दे कि Redmi Note 14 Se में आपको काफी अच्छी ऑडियो क्वालिटी भी मिलेगी इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं जिनकी वॉल्यूम बहुत अच्छी है इसके साथ ही यह Dolby ATMOS Certified है। इसमें आपको डुएल स्पीकर माइक्रोफोन और हेडफोन जैक मिलेगा।
रैम और स्टोरेज
आपको बता दे कि इसमें आपको 8GB तक का रैम देखने को मिलेगा और इसमें स्टोरेज आपको दो टाइप में देखने को मिल वाले हैं जिसमें 128 जीबी और 256 जीबी शामिल है। इस फोन की परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छी रहेगी। इसमें रियर कैमरा आपको 50MP और फ्रंट कैमरा 20MP का मिलेगा।
Redmi Note 14 Se कनेक्टिविटी
इसमें आपको बेहतर कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे जिसमें वाई-फाई और ब्लूटूथ शामिल है अगर वाई-फाई की बात करें तो इसमें आपको वाई-फाई WIFI5 और ब्ल्यूटूथ BT5.3 मिलेगा।
आयेगा सेंसर के साथ
यह मोबाइल आपको काफी सेंसर से लैस मिलेगा इसमें आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलेगा इसके साथ ही Gyroscope , एक्सीलरोमीटर , की कंपास , प्रॉक्सिमिटी सेंसर , लाइट सेंसर भी मिलने वाला है।
जल्दी होगी सेल शुरू
यह मोबाइल 28 जुलाई 2025 को कंपनी के द्वारा लांच कर दिया गया है लॉन्च करने के साथ इसकी सभी डिटेल्स कंपनी द्वारा बता दी गई है। कम्पनी ने Redmi Note 14 Se के लुक को भी सभी लोगों के सामने रिवील कर दिया गया है जो कि लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
• आपको बता दे कि अभी तक इसकी सेल स्टार्ट नहीं हुई है इस मोबाइल की सेल 7 अगस्त 2025 से शुरू की जाएगी
Redmi Note 14 Se प्राइस
अब आप सोच रहे होंगे कि इतने फीचर्स के साथ अगर यह आ रहा है तो इसकी प्राइस क्या रहने वाली है तो आपको बता दे कि इसका जो बेस वेरिएंट है जिसका स्टोरेज 128 जीबी है उसकी प्राइस ₹14999 है।
अगर आपको Redmi Note 14 Se से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।