लॉन्च हुआ Realme 15 Pro 5G जल्द होगा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल , जानें फीचर्स

आपको बता दे की रियलमी कंपनी ने अपना Realme 15 Pro 5G लॉन्च कर दिया है इसके साथ ही इसके जो बाकी स्पेसिफिकेशन थे और इसके जो प्राइस है वह भी रिवील कर दी गई है।

Jul 25, 2025 - 14:47
लॉन्च हुआ Realme 15 Pro 5G जल्द होगा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल , जानें फीचर्स
Realme Official Website

लॉन्च हुआ Realme 15 Pro 5G जल्द होगा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल , जानें फीचर्स 

रियलमी कंपनी द्वारा Realme 15 Pro 5G को 24 जुलाई 2025 को लॉन्च कर दिया गया है। लांच होने के बाद से यह काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है सभी लोग इसकी डिटेल्स के बारे में जानना चाहते हैं इसे 3 यूनिक कलर और कई स्पेसिफिकेशंस के साथ लांच किया गया है। 

मिलेगा हाइपरग्लो 4डी डिसप्ले 

अगर Realme 15 Pro 5G की डिस्प्ले की बात करें तो आपको इसमें हाइपरग्लो 4D कर्व का डिस्प्ले मिलेगा। वहीं इसके स्क्रीन साइज की बात की जाए तो 6.8 इंच की आपको इसमें स्क्रीन देखने को मिलने वाली है।

• इसकी ब्राइटनेस पीक आपको 6500 nits मिलेगा। इसकी रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्स रहने वाली है। इसका वजन 187 ग्राम है। अगर इसकी रेजोल्यूशन की बात की जाए तो वह 1280 * 2800 है। 

Realme Official Website

मेमोरी और स्टोरेज 

Realme 15 Pro 5G में आपको काफी अच्छी मेमोरी और स्टोरेज देखने को मिलने वाला है आपको बता दे कि इसमें आपको 8GB से लगाकर 12gb तक का रैम देखने को मिलने वाला है इसके साथ ही अगर इसकी स्टोरेज की बात की जाए तो वह आपको 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी तक देखने को मिलेगा। 

मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर 

इसमें आपको बहुत ही पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो की

Qualcomm Snapdragon® 7 Gen है। इसका प्रोसेसर काफी ज्यादा तगड़ा है जिसकी वजह से आपको फोन की जो परफॉर्मेंस है वह बहुत अच्छी मिलेगी। 

मिलेंगे 3 यूनिक कलर 

इसमें आपको तीन कलर देखने को मिलेंगे जिस में सिल्क पर्पल , flowing सिल्वर और वेलवेट ग्रीन कलर शामिल है। 

Realme Official Website

मिलेगी बेहतर क्वालिटी 

अब बात करते हैं इसके कैमरा की तो आपको बता दे कि इसका रियर और जो फ्रंट कैमरा है वह दोनों ही आपको काफी स्टाइलिश और बेहतर परफॉर्मेंस वाले मिलने वाले हैं। 

• इसमें जो रियर कैमरा है वह 50 एमपी सोनी IMX896 OIS Camera मिलेगा और वहीं अगर इसके फ्रंट कैमरे की बात की जाए तो वह भी आपको 50 एमपी मिलने वाला है। 

चार्जिंग और बैटरी कैपेसिटी 

इसमें आपको मिनिमम 6830mAh की बैटरी कैपेसिटी देखने को मिलेगी इसके साथ ही में आपको 80 वाट का एक अल्ट्रा चार्ज भी साथ में मिलेगा। इसके साथ ही आपको इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी मिलेगा। 

Realme Official Website

क्या मिलेगा पैकेजिंग लिस्ट में

अगर आप इसे परचेस करते हैं तो आपको बता दे कि इसकी जो पैकेजिंग लिस्ट है उसमें आपको एक हैंडसेट , एक यूएसबी टाइप सी केबल , एक पावर एडेप्टर , एक प्रोटेक्ट केस और एक सिम कार्ड नीडल और इसके साथ यह गाइड मिलेगी ताकि आपको इस से जुड़ी और ज्यादा इनफॉरमेशन या हेल्प मिल सके। 

रिवील हुई कीमत 

अगर Realme 15 Pro की प्राइस की बात करें तो आपको बता दे कि इसमें 8GB राम और 128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की जो प्राइस है वह ₹28999 से शुरू होगी।

• इसके साथ ही अगर आप इसे प्री बुक करना चाहते हैं तो जो प्री बुक की प्राइस है वह ₹31999 है अभी तक यह किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिलना शुरू नहीं हुआ है लेकिन 30 जुलाई से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी।

अगर आपको Realme 15 Pro 5G से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो उसमें दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही आप अपना सुझाव या प्रश्न कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.