Portronics Movo 3-in-1 में मिलेगा वायरलेस चार्जर के साथ अब LED मिरर और स्पीकर भी
कंपनी ने Portronics Movo 3-in-1 को लांच कर दिया है यह अब और भी एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली है इसमें आपको तीन बड़ी सुविधा एक ही जगह पर देखने को मिलेगी इसका लुक काफी अट्रैक्टिव है।

Portronics Movo 3-in-1 में मिलेगा वायरलेस चार्जर के साथ अब LED मिरर और स्पीकर भी
Portronics Movo 3-in-1 भारत में 4 अगस्त 2025 को लॉन्च कर दिया गया है। यह एक मल्टी-फंक्शनल डिवाइस है जो वायरलेस चार्जर, LED मिरर और ब्लूटूथ स्पीकर को एक साथ जोड़ता है। इससे जुड़ी अन्य स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल में आपको इस आर्टिकल में जानकारी देंगे।
मिलेगी अट्रैक्टिव डिज़ाइन
इसमें काफी कंपैक्ट लुक दिया गया है इसके साथ यह काफी वर्सेटाइल भी है आप यह मल्टीटास्किंग के लिए बनाया गया है यह न केवल आपकी जगह को बचाता है बल्कि इसके अलावा इसे आप डेस्क ड्रेसिंग टेबल और बेडसाइड में भी यूज कर सकते हैं।
3-in-1 फंक्शनैलिटी
आपको बता दे कि इसमें आपको एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन फंक्शन एक ही साथ मिलने वाले हैं। इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा इसके साथ इसमें आपको एलइडी लाइटिंग भी मिलने वाली है और ब्लूटूथ स्पीकर भी इसमें शामिल है यह तीनों ही मिलकर इसे बहुत ही यूनिक बनाते हैं तीनों फंक्शन आपको इस डिवाइस में मिलने वाले हैं।
वायरलेस चार्जिंग
आपको इसमें वायरलेस चार्जिंग देखने को मिलने वाली है जो की Qi2 सर्टिफाइड है यह डिवाइस को और भी फास्ट और सुरक्षित चार्जिंग प्रदान करेगा इसमें आपको 15 वॉट तक का मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग मिलने वाली है। इसके साथ इसमें मैग्नेटिक बेस भी दिया गया है ताकि चार्जिंग के दौरान आपका जो स्मार्टफोन है वह सही जगह पर रह सके।
• इसमें आपको ड्यूल टाइप सी पोर्ट मिलने वाला है जिससे डिवाइस और जो भी गैजेट्स आप चार्ज करना चाहते हैं उसको आसानी से चार्ज किया जा सके।
• इतना ही नहीं आपको Portronics Movo 3-in-1 के बॉक्स में 30 वाट का एडाप्टर भी दिया जाएगा ताकि आपको और भी बेहतर परफॉर्मेंस मिल सके।
मिलेगा LED मिरर
Portronics Movo 3-in-1 में आपको एलइडी मिरर भी मिलने वाला है आपको बता दे कि इसमें आप को तीन एलईडी रिंग लाइट मिलने वाली है जिसमें आपको तीन टोंस मिलेंगे इसे आप चेंज कर सकते हैं मिरर में आपको वॉर्म ब्राइट और डे लाइट जैसे ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
• यह न केवल चेहरा देखने के बल्कि मेकअप वीडियो कॉल्स और सेल्फी के लिए भी फायदेमंद है।
• आपको बता दे कि इस मिरर को 90 डिग्री तक झुकाया जा सकता है ताकि आप इसे अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकें।
आयेगा ब्लूटूथ स्पीकर के साथ
आपको इसमें ब्लूटूथ स्पीकर की सुविधा भी मिलेगी यह स्पीकर काफी क्लीन और बैलेंस ऑडियो आपको देने वाला है इसमें आपको ब्लूटूथ 5.3 मिलेगा जो की बहुत ही जल्दी से जुड़ जाएगा। इसके साथ ही कनेक्शन की स्टेबिलिटी भी बनी रहेगी।
• इस में पावर की खपत भी बहुत कम होगी यह म्यूजिक पॉडकास्ट और कॉल्स के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।
मिलेंगे कंट्रोल बटन
Portronics Movo 3-in-1 में साइड में आपको लाइट और वॉल्यूम को कंट्रोल करने के लिए बटन दिए गए हैं जिससे आप अपनी सुविधा के अनुसार इसे चेंज कर सकते हैं और साथ ही कम या ज्यादा कर सकते हैं।
जाने क्या रहेगी कीमत
आपको बता दे कि यह तीनों सुविधाएं एक ही डिवाइस में आपको मिलने वाली है तो इसकी जो कीमत रखी गई है वह काफी अफॉर्डेबल रखी गई है यह आपको ₹4999 में मिल जाएगा इसे आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और इसके ऑफिशल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।