मार्केट में आया Portronics ChargeMate Trio अब एक चार्जर से कर सकेंगे 3 डिवाइस चार्ज
Portronics ChargeMate Trio को किफायती कीमत पर लॉन्च किया जा चुका है। आप एक साथ तीन डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं इसके साथ ही सफर में भी आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी।

मार्केट में आया Portronics ChargeMate Trio अब एक चार्जर से कर सकेंगे 3 डिवाइस चार्ज
आज के दौर में हमारे पास स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स जैसे कई गैजेट्स होते हैं लेकिन इन्हें चार्ज करने के लिए अलग-अलग चार्जर और केबल्स संभालना मुश्किल काम है। Portronics ने इस परेशानी का शानदार हल निकाला है और लॉन्च किया है ChargeMate Trio यह एक ऐसा चार्जर जो तीनों डिवाइस को एक साथ चार्ज करता है।
स्टाइलिश और मजबूत डिज़ाइन
Portronics ChargeMate Trio आपको काफी स्टाइलिश मिलेगा इसके साथ ही ABS प्लास्टिक से बना यह चार्जर देखने में बेहद प्रीमियम लगता है। इसका मैट फिनिश इसे खरोंच से बचाता है और गोलाकार फोल्डेबल डिज़ाइन इसे देखने में भी अलग बनाता है
यात्रा में भी आयेगा काम
ChargeMate Trio को खास तौर पर इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि यह सफर में भी आसानी से साथ ले जाया जा सके। इसका फोल्डेबल और कॉम्पैक्ट आकार इसे बैग या जेब में रखने लायक बनाता है। यात्रा करते समय जब आपके पास अलग-अलग चार्जर ले जाने की जगह न हो तो यह छोटा सा चार्जिंग किट आपके सभी डिवाइस को संभाल लेता है।
तीनों डिवाइस होगी साथ में चार्ज
इस चार्जर में तीन अलग-अलग वायरलेस चार्जिंग पैड दिए गए हैं जो एक साथ स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स को चार्ज करते हैं।
• Portronics ChargeMate Trio स्मार्टफोन के लिए 15W, वॉच के लिए 2.5W और ईयरबड्स के लिए वायरलेस चार्जिंग की क्षमता दी गई है। इसमें मैग्नेटिक अलाइनमेंट तकनीक भी है जिससे डिवाइस अपनी जगह पर स्थिर रहते हैं और चार्जिंग के दौरान हिलते-डुलते नहीं हैं।
चार्जिंग के साथ स्टोरेज की खासियत
ChargeMate Trio सिर्फ चार्जर नहीं बल्कि एक मिनी स्टोरेज बॉक्स भी है। इसमें एक 60W टाइप-C फास्ट चार्जिंग केबल मिलती है जिसके साथ USB-A, USB-C, लाइटनिंग और माइक्रो-USB जैसे कनेक्टर्स भी दिए गए हैं।
• इसके अलावा इसमें SIM और SD कार्ड रखने के स्लॉट हैं और एक SIM इजेक्टर टूल भी मौजूद है। इसका मतलब है कि यह आपकी यात्रा में सिर्फ चार्जिंग ही नहीं बल्कि जरूरी एक्सेसरीज़ को भी साथ रखने में मदद करता है।
सफर में भी बिना टेंशन चार्जिंग
ChargeMate Trio का कॉम्पैक्ट और फोल्डेबल डिज़ाइन इसे सफर के लिए परफेक्ट बनाता है। आपको सफर पर जाते हुए अब मोबाइल के चार्ज या अपने डिवाइस के कम चार्ज होने के टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी।
किफायती कीमत में
आपको बता दे की Portronics ChargeMate Trio काफी किफायती कीमत में आपको मिलने वाला है इसकी जो कीमत है वह ₹1,399 है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित कर सकते हैं इसके साथ यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे Amazon और Flipkart पर अवेलेबल है इसके अलावा ऑफलाइन स्टोर्स में भी मिलेगा।
6 महीने की वारंटी
कंपनी इसे खरीदने पर आपको वारंटी भी दे रही है अगर आप इसे खरीदते हैं तो आप को टोटल 6 महीने तक की वारंटी देखने को मिलेगी।
अगर आपको Portronics ChargeMate Trio से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।