PNY की NVIDIA RTX PRO सीरीज अपने 5 मॉडल्स के साथ हुई लॉन्च जानें कीमत और फीचर्स

NVIDIA RTX PRO को लांच किया जा चुका है यह अपने पांच मॉडल के साथ आ चुका है यह पांचो ही मॉडल प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गए है इससे कई फील्ड में एक नया परिवर्तन देखा जा सकता है।

Aug 9, 2025 - 21:04
PNY की NVIDIA RTX PRO सीरीज अपने 5 मॉडल्स के साथ हुई लॉन्च जानें कीमत और फीचर्स
PNY Official Website

PNY की NVIDIA RTX PRO सीरीज अपने 5 मॉडल्स के साथ हुई लॉन्च जानें कीमत और फीचर्स 

PNY कंपनी ने हाल ही में अपनी NVIDIA RTX PRO सीरीज लॉन्च की है लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने इसके सभी फीचर्स भी रिवील किए हैं और इन पांचो का लुक भी सामने आ चुका है। यह पांचो ही मॉडल काफी दमदार है इनसे जुड़ी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में डिटेल्स में देते हैं। 

NVIDIA RTX PRO सीरीज

यह PNY कंपनी की NVIDIA RTX PRO डेस्कटॉप GPU सीरीज है जिसमें पांच मॉडल शामिल है। ये सभी GPUs अगली पीढ़ी के टेंसर कोर, RT कोर, GDDR7 ECC मेमोरी, PCIe Gen 5 और डिस्प्लेपोर्ट 2.1 के साथ आते हैं। 

• आपको बता दे कि इसके द्वारा वैज्ञानिक कंप्यूटिंग रियल टाइम डिजिटल कंटेंट क्रिएटिंग जैसे काम आसानी से किया जा सकते हैं। 

• PNY इंडिया के सेल्स हेड ने बताया कि यह सीरीज भारत में AI और डिजिटल क्रिएशन के क्षेत्र में नई संभावनाएं खोलेगी। 

PNY Official Website

शामिल होंगे पांच मॉडल 

PNY कंपनी की इस नई NVIDIA RTX PRO डेस्कटॉप GPU सीरीज में पांच मॉडल्स शामिल हैं जो कि निम्न प्रकार से हैं - 

RTX PRO 6000 ब्लैकवेल वर्कस्टेशन एडिशन

यह 96GB GDDR7 मेमोरी , 600W पावर के साथ आएगा जो बड़े AI मॉडल्स और डेटासेट्स के लिए बेस्ट है। 

PNY Official Website

RTX PRO 6000 ब्लैकवेल मैक्स-क्यू

यह 96GB GDDR7 मेमोरी, 300W पावर के साथ आएगा जो मल्टी-GPU वर्कलोड्स के लिए उपयुक्त है। 

RTX PRO 5000 ब्लैकवेल

यह 48GB GDDR7 मेमोरी ,300W पावर के साथ आएगा जो 3D रेंडरिंग और क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स के लिए शानदार है। 

PNY Official Website

RTX PRO 4500 ब्लैकवेल

यह 32GB GDDR7 मेमोरी , 200W पावर के साथ आएगा जो AI और न्यूरल रेंडरिंग में तेजी के लिए उपयोग में ले सकते है। 

RTX PRO 4000 ब्लैकवेल

यह छोटे वर्कलोड्स के लिए काम आएगा इसकी मेमोरी और पावर डिटेल्स अभी स्पष्ट नहीं है। 

भारत में लॉन्च

कंपनी ने सीरीज को भारत में अपने अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर एक्रो इंजीनियरिंग कंपनी के जरिए लॉन्च कर दिया है लॉन्च करने के साथ ही ऑर्डर के लिए उपलब्ध भी कर दिए गए हैं। 

• इतना ही नहीं लॉन्च करने के बाद से ही कंपनी ने इसके लिए तकनीकी सपोर्ट और कस्टमाइज्ड सॉल्यूशंस की सुविधा भी दे दी है इसे प्रोफेशनल्स की सभी जरूर को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो कि उनके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। 

कीमत की जानकारी

अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो आपको बता दे कि अभी तक इसकी जो एग्जैक्ट कीमत है वह कंपनी ने ऑफिशियल नहीं की है लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी जो कीमत है वह डेढ़ लाख रुपए से 5 लाख रुपए के बीच में हो सकती है। यह प्रोफेशनल्स के लिए बनाए गए हैं तो ऐसा कहा जा सकता है कि इनकी कीमत सामान्य जीपीयू से ज्यादा होगी।

जाने इसके उपयोग

आप इसे कई फील्ड में काम में ले सकते हैं यह बड़े लैंग्वेज मॉडल की ट्रेनिंग आई एजेंट के डिप्लॉयमेंट में तेजी के लिए भी Use आ सकती है। 

• यह एआई बेस्ड डायग्नोस्टिक रियल टाइम इमेजिंग और जिनोमिक्स रिसर्च में भी काम आ सकती है।

• इसको आप रियल टाइम रे ट्रेसिंग और वर्चुअल प्रोडक्शन में भी काम ले सकते हैं। 

• यह इंजीनियरिंग डिजाइन और शैक्षणिक रिसर्च में भी काम आएगा। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.