जारी हुए रिजल्ट में Paytm Q1 result ने सबको चौंकाया , आया बहुत बड़ा बदलाव
Paytm Q1 result सामने आ चुके है जिसके आने के बाद सभी को झटका लगा है । इसमें काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला है जिसके बाद पेटीएम के शेयर में भी बदलाव आया हैं।

जारी हुए रिजल्ट में Paytm Q1 result ने सबको चौंकाया , आया बहुत बड़ा बदलाव
Paytm की होल्डिंग कंपनी One 97 Communications ने 22 जुलाई 2025 को Q1 FY26 के नतीजे जारी किए। इस तिमाही में कंपनी ने पहली बार लाभ दर्ज कर बाज़ार को चौंका दिया। क्योंकि काफी लंबे टाइम से पिछले वर्षों में पेटीएम में किसी तरह का कोई लाभ देखने को नहीं मिल रहा था।
इस लाभ के मुख्य कारण
1. भुगतान में सुधार
पेटीएम में होने वाले लाभ के कई सारे कारण है जिस में सबसे महत्वपूर्ण रोल भुगतान में किए गए सुधार का है जिस से Payment revenue 38% बढ़कर ₹529 करोड़ हुआ।
वहीं अगर Financial services revenue की बात करे तो यह लगभग दोगुना होकर ₹561 करोड़ तक पहुंच गया।
2. मर्चेंट आधार में विस्तार
मर्चेंट आधार में भी आपको अच्छा खासा चढ़ाव देखने को मिलेगा। जिस में जून 2025 तक मर्चेंट डिवाइस सब्सक्रिप्शन 1.30 करोड़ पहुँच गया जो कि अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है।
3. खर्चों में कटौती और Ai कुशलता
इसमें काफी खर्चों में कटौती भी की गई है जिस के वजह से भी यह लाभ देखने को मिला है इस में कर्मचारी व्यय 32–33% घटकर ₹642–643 करोड़ हुआ वहीं मार्केटिंग खर्च में भी 55% की कमी देखी गई जो कि अब ₹100 करोड़ के आसपास हैं।
निवेशक रखें ध्यान
पेटीएम में आए हुए चढ़ा को देखते हुए अगर निवेशक इसमें निवेश करना चाहते हैं तो उन्हें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए इसमें जो बदलाव आया है उससे आपका बेनिफिट हो सकता है लेकिन साथ में रिस्क भी शामिल है इसलिए निम्न बातों का ध्यान रखें -
मिल रही है स्थिरता
Paytm की मूल व्यवसायों में वापसी और विस्तार दर्शाती है कि कंपनी फिनटेक स्पेस में स्थिरता हासिल कर रही है। वो अपना स्थान पहले से काफी अच्छा बना रही है। जो कि इसके भविष्य के लिए बेहतर साबित होंगा।
देखने को मिल सकता है उछाल
जिस तरह से मार्केट में कंडीशन बनी हुई है ओर जिस तरह के रिजल्ट सामने आए है यह लाभ और खर्च नियंत्रण सकारात्मक संकेत हैं जिसका शेयर भाव पर असर दिख सकता है। ऐसा हो सकता है कि आपको शेयर मार्केट में उछाल देखने को मिले।
जोखिम का रखे ध्यान
वित्तीय सेवाओं पर निर्भरता काफी बढ़ी है, इसलिए regulatory एवं macro जोखिम देखना जरूरी है। आपको किसी भी तरह का निवेश करने से पहले इसके डेली होने वाले चेंज पर आपको नजर रखनी चाहिए।
आपको बता दें कि Paytm ने स्पष्ट किया है कि यह AI‑लीड ऑपरेटिंग मॉडल, व्यय नियंत्रण, और अन्य आय को बढ़ावा देने पर ध्यान दे रहा है इसके के वजह से इस में इतना बड़ा लाभ देखने को मिला है। इसके वजह से EBITDA और PAT में भी सुधार देखने को मिला हैं।
कंपनी के उच्च Cash reserves की बात करे तो आपको वह ≈₹12,872 करोड़ देखने को मिलेगा। इससे साफ पता चल रहा है कि पेटीएम विस्तार करने के लिए पूरी तरह खुद को ओर मजबूत कर रहा है।
अगर आपको Paytm Q1 result से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके अलावा अगर आपका कोई सुझाव है या कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।