पैनासोनिक शिनोबी प्रो मिनीएलईडी स्मार्ट टीवी हुई लॉन्च जानें शानदार स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Panasonic Shinobi Pro MiniLED को कंपनी के द्वारा लांच कर दिया गया है यह दो वेरिएंट में मिलने वाली है और इसकी जो कीमत है वह भी काफी अफॉर्डेबल रखी गई है यह काफी स्टाइलिश और मॉडर्न है।

Aug 9, 2025 - 21:04
पैनासोनिक शिनोबी प्रो मिनीएलईडी स्मार्ट टीवी हुई लॉन्च जानें शानदार स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
Panasonic Official Website

पैनासोनिक शिनोबी प्रो मिनीएलईडी स्मार्ट टीवी हुई लॉन्च जानें शानदार स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

पैनासोनिक ने भारत में अपनी 2025 पी-सीरीज स्मार्ट टीवी रेंज को 7 अगस्त 2025 को लॉन्च करके धमाल मचा दिया है। इस रेंज में फ्लैगशिप शिनोबी प्रो मिनीएलईडी टीवी शामिल हैं जो प्रीमियम टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आने वाली है Panasonic Shinobi Pro MiniLED से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में डिटेल्स में बताते है। 

मिलेगी मॉडर्न डिज़ाइन 

अगर Panasonic Shinobi Pro MiniLED के डिजाइन की बात की जाए तो यह आपको अल्ट्रा थिन 8.13 सेमी प्रोफाइल मिलेगी जो दीवार पर माउंट करने के लिए काफी अच्छी साबित होगी उसके साथ ही यह काफी स्टाइलिश है और इसका लुक भी काफी माडर्न रखा गया है। 

Panasonic Official Website

डिस्प्ले और पिक्चर क्वालिटी 

आपको बता दे कि Panasonic Shinobi Pro MiniLED दो साइज 65 इंच और 75 इंच में उपलब्ध है इसमें आपको 4K स्टूडियो कलर इंजन मिलने वाला है और इसके साथ ही क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी से बाकियों से अलग बनाती है। 

• इसमें आपको 144 Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगी जो की तेज गति वाले दृश्यों को भी आपके लिए स्मूथ बना देगी। 

इसके साथ ही आपको इसमें बहुत ही अच्छे व्यूइंग एंगल्स मिलने वाले हैं इसमें आपको Dolby Vision और HDR10+ मिलेगा। 

बेहतर ऑडियो क्वालिटी 

इसमें आपको बहुत ही बेहतर ऑडियो क्वालिटी देखने को मिलेगी

66W इन-बिल्ट स्पीकर्स के साथ Dolby Atmos और DTS TruSurround मिलेगा। इसमें सिर्फ इतना ही नहीं ट्वीटर्स और वूफर के साथ होम थिएटर जैसा अनुभव भी मिलने वाला है। वहीं गेमिंग और मूवी मोड्स के लिए ऑप्टिमाइज़्ड साउंड प्रोफाइल्स का फीचर भी आपको मिलेगा। 

Panasonic Official Website

मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स

इसमें आपको काफी सारे नए स्मार्ट फीचर्स मिलने वाले हैं जिनमें गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा जिसमें Netflix, Amazon Prime, YouTube जैसे प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स मिलेंगे। इसके साथ ही आपको इसमें गूगल वॉइस असिस्टेंट और क्रोमकास्ट का ऑप्शन भी मिलेगा।

• इसमें स्टोरेज भी आपको काफी अच्छा दिया गया है यह 32GB इंटरनल स्टोरेज और ALLM के साथ आएगा जिससे आपको बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस भी देखने को मिलेगा। 

कनेक्टिविटी फीचर 

आपको Panasonic Shinobi Pro MiniLED में बेहतर कनेक्टिविटी फीचर भी देखने को मिलेंगे जिसमें दो HDMI 2.1 पोर्ट, दो USB पोर्ट, Bluetooth, और ऑप्टिकल ऑडियो आउटपुट मिलने वाला है। 

Panasonic Official Website

जाने क्या रहेगी कीमत

आपको बता दें कि इसकी कीमत काफी अफॉर्डेबल रखी गई है शिनोबीप्रो मिनीएलईडी की दोनों वेरिएंट की जो कीमत है वह ग्राहकों के हिसाब से काफी किफायती रखी गई है जो कि निम्न प्रकार से है - 

• शिनोबी प्रो मिनीएलईडी 65-इंच (TH-65PX950DX) : 1,84,990 रुपये

• शिनोबी प्रो मिनीएलईडी 75-इंच (TH-75PX950DX) : 3,19,990 रुपये

पैनासोनिक पी-सीरीज लॉन्च

पैनासोनिक ने अपनी पी-सीरीज स्मार्ट टीवी रेंज को 7 अगस्त 2025 को भारत में लॉन्च किया। इस सीरीज में कुल 21 मॉडल्स हैं। जिनमें शिनोबी प्रो मिनीएलईडी जो कि दो साइज 65-इंच और 75-इंच में उपलब्ध है। 

• अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप पैनासोनिक के ऑफिशल स्टोर और इसके अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जिसे Amazon , फ्लिपकार्ट आदि से भी से खरीद सकते हैं। 

आपको Panasonic Shinobi Pro MiniLED से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही आप अपने प्रश्न और सुझाव हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.