प्रोफेशनल क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी Panasonic LUMIX S1II और S1IIE ने मचाया तहलका
अगर आप भी प्रोफेशनल फोटो शूट या वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है की Panasonic LUMIX S1II और S1IIE लॉन्च हो चुके हैं जिसमें आपको सभी फैसिलिटी मिलेगी।

प्रोफेशनल क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी Panasonic LUMIX S1II और S1IIE ने मचाया तहलका
Panasonic ने भारत में Panasonic LUMIX S1II और S1IIE को लॉन्च करके हाई-एंड फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी सेगमेंट में तहलका मचा दिया है। यह कैमरा बहुत ही तेज़ रीडआउट स्पीड और बेहतरीन इमेज क्वालिटी आपको देगा। Panasonic LUMIX S1II और S1IIE खासतौर पर उन क्रिएटर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो फोटो और वीडियो दोनों में हाइ क्वालिटी की परफॉर्मेंस चाहते हैं।
5.1K वीडियो रिकॉर्डिंग
S1II में 5.1K 60p और C4K/4K 120p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट दिया गया है जिससे आपको हाई-रेज़ोल्यूशन और हाई-फ्रेम रेट दोनों का मज़ा मिलता है। इस में आपको Dynamic Range Boost मोड देखने को मिलने वाला है जिस के साथ यह कैमरा लगभग 15 स्टॉप्स तक डायनामिक रेंज देता है जो प्रोफेशनल फिल्ममेकर्स के लिए काफी बड़ा एडवांटेज है।
हाई रेज़ोल्यूशन फोटोग्राफी
इसमें आपको काफी ज्यादा हाई रेजोल्यूशन वाली फोटोग्राफी का अनुभव मिलने वाला है। Panasonic LUMIX S1II में हैंडहेल्ड हाई रेज़ोल्यूशन मोड दिया गया है जिससे आप 96 मेगापिक्सल के बराबर शार्प और डिटेल्ड फोटो ले सकते हैं। इसके साथ ही HEIF फॉर्मेट सपोर्ट होने से फोटो का साइज छोटा होता है लेकिन क्वालिटी बरकरार रहती है।
AI-आधारित ऑटोफोकस सिस्टम
इसमें आपको अच्छे Ai फीचर भी देखने को मिलेंगे। इस कैमरे में AI-पावर्ड Phase Hybrid AF है, जो इंसान के चेहरे और आंखों से लेकर जानवरों और वाहनों तक को सटीकता से ट्रैक करता है। Urban Sports मोड जैसी नई सेटिंग्स मूविंग सब्जेक्ट को भी शार्प बनाए रखती हैं चाहे वह तेज़ स्पीड से क्यों न चल रहे हों।
स्थिर और स्मूद शूटिंग
इसमें आपको काफी स्थिर और स्मूद शूटिंग देखने को मिलेगीS1II में 8-stop 5-axis in-body image stabilization और Active I.S. तकनीक दी गई है। इससे चलती-फिरती शूटिंग में भी फुटेज स्मूद रहती है खासकर वाइड-एंगल शॉट्स के दौरान भी आपको काफी अच्छी फुटेज मिलने वाली है।
Panasonic LUMIX S1IIE
S1IIE मॉडल को Panasonic ने खास कंटेंट क्रिएटर्स और यूट्यूबर्स के लिए डिजाइन किया है। इसमें 24.2MP BSI CMOS सेंसर है जो बेहतरीन लो-लाइट परफॉर्मेंस और हाई डिटेल वाली इमेज प्रदान करता है। कम लाइट में भी आपको काफी बेहतरीन क्वालिटी मिलेगी।
6K वीडियो और हाई-स्पीड शूटिंग
S1IIE में 6K 30p और C4K/4K रिकॉर्डिंग का सपोर्ट है। यह V-Log में लगभग 14+ स्टॉप्स डायनामिक रेंज देता है। इसके साथ ही यह ब्लैक-आउट-फ्री 30fps इलेक्ट्रॉनिक और 10fps मैकेनिकल बर्स्ट शूटिंग सपोर्ट करता है।
प्रोफेशनल लेवल के कॉमन फीचर्स
दोनों ही कमरे में आपको प्रोफेशनल लेवल के फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इन दोनों कैमरों में 5.76 मिलियन डॉट्स वाला हाई रेज़ोल्यूशन EVF, पूरी तरह घूमने वाली टचस्क्रीन जैसे एडवांस फीचर मिलेंगे और सिर्फ इतना ही नहीं Arri Log C3 सपोर्ट, HEIF रिकॉर्डिंग और Bluetooth टाइमकोड सिंक जैसी प्रो-लेवल फैसिलिटी भी मौजूद हैं।
क्या रहेगी कीमत और बिक्री
अगर इन दोनों की कीमत की बात की जाए तो भारत में Panasonic LUMIX S1II की शुरुआती कीमत ₹329990 रखी गई है जबकि S1IIE की कीमत की बात करें तो यह ₹269990 में मिलेगा।
• अगर आप इन दोनों कमरे को खरीदना चाहते हैं तो आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर भी विकसित कर सकते हैं और इसके अलावा यह भारत के डीलर्स के पास भी आपको मिल जाएंगे।