Oppo Reno 14 Pro के 50MP कैमरा , बढ़िया सेंसर और दमदार स्टोरेज ने खींचा ग्राहकों का ध्यान

Oppo Reno 14 Pro में आपको जहां एक तरफ अच्छा टेलीफोटो कैमरा देखने को मिलेगा वहीं इसके डिसप्ले से प्रोसेसर तक के फीचर काफी बढ़िया दिए गए हैं।

Jul 14, 2025 - 13:41
Oppo Reno 14 Pro के 50MP कैमरा , बढ़िया सेंसर और दमदार स्टोरेज ने खींचा ग्राहकों का ध्यान
Oppo Official Website

Oppo Reno 14 Pro के 50MP कैमरा , बढ़िया सेंसर और दमदार स्टोरेज ने खींचा ग्राहकों का ध्यान

ओप्पो का स्मार्टफोन जब से मार्केटप्लेस में आया है तब से इसमें लोगों के बीच में खास जगह बनाई है। इसकी सभी फीचर्स और इसकी प्राइस के बारे में डिटेल्स मैं आपको आज इस पोस्ट में बताते हैं।

मिलेगी बेहतर टच स्क्रीन 

आपको इसका काफी बेहतरीन डिस्प्ले देखने को मिलेगा जिसकी साइज 17.35 सेंटीमीटर है। इसका स्क्रीन रेश्यो 93.6 परसेंट तक है। 

• वहीं अगर इसके रेजोल्यूशन की बात कर तो आपको एचडी रेजोल्यूशन देखने को मिलेगा जो की 1272 * 2800 पिक्सल्स है। इसकी साइज 16.33 सेंटीमीटर है। वहीं इसका वेट 201 ग्राम तक है। 

• इसकी ब्राइटनेस की बात करें तो आपको 600 nits का ब्राइटनेस देखने को मिलेगा। वहीं इसमें फ्लैक्सिबल अमोल्ड पैनल देखने को मिलेगा।

Oppo Official Website

मिलेगी बढ़िया पिक्चर क्वालिटी 

अगर इसमें कैमरा की बात करें तो वाइड एंगल 50 एमपी का कैमरा मिलेगा। वहीं टेली फोटो भी 50 एमपी का मिलने वाला है। 

• अगर इसके अल्ट्रा वाइड एंगल की बात करें तो वह भी 50 एमपी का आपको देखने को मिलेगा। अब बात करते हैं इसकी सेल्फी कैमरा की जो की फ्रंट कैमरा होता है या आपको 50 एमपी का AF सपोर्टेड 5P लेंस से युक्त मिलने वाला है।

• इसमें आपको वीडियो क्वालिटी भी काफी बेहतर मिलेगी जो की 4K 60 FPS एचडी टाइप की होगी।

Oppo Official Website

सेंसर के साथ आया मार्केट में

अगर इसमें सेंसेक्स की बात कर तो इसमें काफी सारे सेंसर को आपके लिए ऐड किया गया है ताकि आपको और बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके तो इसमें आपको कलर टेंपरेचर सेंसर, ए-कंपास सेंसर , गैरों सेंसर , हॉल सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर देखने को मिलने वाला है।

 

पावरफुल बैटरी के साथ 

इसमें आपको टिपिकल 6200 एम तक की बैटरी मिलने वाली है जो की फास्ट चार्जर सपोर्टिंग होगी जिसमें आपको 80W का SUPERVOOKTM और 50W तक का AIRVOOKTM देखने को मिलेगा। 

Oppo Reno 14 Pro ऑपरेटिंग सिस्टम 

आपको इसमें काफी बेहतरीन ColorOS 15.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा ताकि आपके मोबाइल में किसी भी तरह की कोई प्रॉब्लम ना हो और सभी चीज स्मूथली वर्क कर सकें।

इसमें चिपसेट MediaTek Dimensity 8450 प्रकार की है। 

यूनिक कलर के साथ 

इस स्मार्टफोन में आपको दो कलर देखने को मिलेंगे और यह दोनों ही कलर देखने में काफी सुंदर है। लोगों द्वारा इन दोनों ही कलर को काफी पसंद किया जा रहा है। इनमें पर्ल व्हाइट और टाइटेनियम ग्रे कलर शामिल है। पर्ल व्हाइट देखने में काफी ज्यादा शाइनिंग शो कर रहा है।

Oppo Official Website

2 वेरिएंट में आयेगा सामने 

Oppo Reno 14 Pro मोबाइल में आपको दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे। दोनों का अलग-अलग स्टोरेज है। एक वेरिएंट में आपको 12 जीबी रैम और 256 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। वहीं दूसरे में आपको 12gb रैम और 512 तक का स्टोरेज देखने को मिलेगा वहीं इसमें ram टाइप LPDDR5X तक होता है। 

क्या क्या रहेगा Box में शामिल 

अब बात करते हैं इसके बॉक्स की की आपको इसमें क्या-क्या मिलने वाला है। आपको इसमें एक फोन सेट, यूएसबी डाटा केबल, एक चार्जर सिम इजेक्टर टूल प्रोटेक्टिव केस और क्विक गाइड मिलेगी जिससे आप पता कर सकते हैं कि कौन से आइटम को किस तरह से use करना है।

Oppo Reno 14 Pro price

अगर इसकी प्राइस की बात करें तो यह ₹49999 रखी गई है। वहीं आपको इसमें बैंक ऑफर और ईएमआई के ऑप्शन भी देखने को मिल जाएंगे। 

अगर आपको Oppo Reno 14 Pro से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। साथ ही अपने सुझाव हमें कमेंट करके जरूर बताएं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.