OPPO Enco Buds3 प्रो में मिलेगा धांसू साउंड और जबरदस्त बैटरी वाले स्मार्ट फीचर्स , जानें डिटेल्स

अगर आप काफी टाइम से शानदार साउंड के साथ बेहतर क्वालिटी के Earbuds लेना चाहते थे तो अब आपका इंतजार खत्म हुआ हाल ही में OPPO Enco Buds3 Pro लॉन्च हुए है जो आपको बेहतर एक्सपीरियंस देंगे।

Aug 12, 2025 - 18:21
OPPO Enco Buds3 प्रो में मिलेगा धांसू साउंड और जबरदस्त बैटरी वाले स्मार्ट फीचर्स , जानें डिटेल्स
Oppo Official Website

OPPO Enco Buds3 प्रो में मिलेगा धांसू साउंड और जबरदस्त बैटरी वाले स्मार्ट फीचर्स , जानें डिटेल्स 

अगर आप ऐसे वायरलेस ईयरबड्स तलाश रहे हैं जो न सिर्फ शानदार साउंड दें बल्कि बैटरी, डिजाइन और फीचर्स में भी कमाल हों तो OPPO Enco Buds3 Pro आपके लिए काफी सही साबित हो सकता है क्योंकि इसमें आपको बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ सभी फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस आर्टिकल में आपको इस से जुड़ी सभी जानकारी डिटेल्स में बताते हैं। 

डिज़ाइन और लुक 

OPPO Enco Buds3 Pro आपको इन-ईयर स्टाइल में मिलेगा इसके साथ ही स्टेम्स के साथ मॉडर्न डिजाइन भी आपको देखने को मिलेगी। इसका वजन बेहद कम होने के कारण लंबे समय तक पहनने में बिल्कुल थकावट महसूस नहीं होती। इस का हर ईयरबड सिर्फ 4.3 ग्राम है और केस सहित 42.7 ग्राम इसका वजन है। 

OPPO Enco Buds3 प्रो कलर्स 

अगर OPPO Enco Buds3 Pro के कलर्स की बात की जाए तो आपको बता दे कि इसमें आपको कुछ ज्यादा कलर ऑप्शन देखने को नहीं मिलेंगे यह केवल दो कलर विकल्प में उपलब्ध है जिनमें व्हाइट और ब्लैक शामिल है। 

लॉन्ग बैटरी लाइफ

OPPO Enco Buds3 Pro की सबसे बड़ी खासियत उसका बैटरी बैकअप है। एक बार चार्ज करने पर ये ईयरबड्स केस के साथ मिलाकर 54 घंटे तक चल सकते हैं। सिर्फ 10 मिनट चार्जिंग में आपको 4 घंटे तक प्लेबैक का मजा मिल सकता है यानी पूरे दिन मूवी, म्यूजिक या कॉलिंग के लिए कोई चिंता नहीं करनी पड़ेगी। 

Oppo Official Website

दमदार साउंड और टेक्नोलॉजी

इसमें आपको काफी अच्छी और क्लियर दीप वॉइस सुनने को मिलेगी क्योंकि इन बड्स में 12.4mm टाइटेनियम-कोटेड डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है जिससे डीप बास और क्रिस्प वोकल्स मिलते हैं। 

• Enco Master कस्टमाइज्ड इक्वलाइजर से आप अपनी सुनने की पसंद के हिसाब से साउंड ट्यून कर सकते हैं। Bluetooth 5.4 टेक्नोलॉजी के जरिए कनेक्शन काफी फास्ट और स्टेबल रहता है। गेमिंग के लिए 47ms का लो-लेटेंसी मोड है जिससे ऑडियो और वीडियो में बिल्कुल भी लैग महसूस नहीं होता है। 

Oppo Official Website

मिलेगी अच्छी सेफ्टी

इसमें बेहतरीन फीचर्स को ऐड करने के साथ-साथ सेफ्टी का भी बहुत ही अच्छा ध्यान रखा गया है। OPPO Enco Buds3 प्रो IP55 रेटिंग के साथ आएगा जिससे धूल और हल्की बारिश से बचाव होगा। 

कनेक्शन और App सपोर्ट 

इसमें आपको कनेक्टिविटी फीचर्स भी काफी अच्छे मिलने वाले हैं यह डुअल डिवाइस कनेक्शन के साथ आएगी जिसमें आप एक साथ दो डिवाइस को कनेक्ट करके आसानी से कम कर सकते है और स्विचिंग कर सकते हैं। वहीं इसके साथ ही आपको इसमें काफी अच्छा टच कंट्रोल मिलेगा इसमें आपको गूगल फास्ट पेयरिंग और HeyMelody ऐप सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। 

Oppo Official Website

OPPO Enco Buds3 प्रो लॉन्च 

OPPO Enco Buds3 Pro की ऑफिशियल लॉन्च डेट भारत में 11 अगस्त 2025 है लेकिन आपको बता दे की लॉन्च करने के साथ ही इसकी बिक्री शुरू नहीं की गई है इसकी बिक्री की जो डेट है वह 27 अगस्त 2025 है। 

कीमत ओर प्लेटफॉर्म 

OPPO Enco Buds3 Pro की भारत में कीमत सिर्फ ₹1,799 रखी गई है जो इस रेंज में मिलने वाले फीचर्स के मुकाबले किफायती है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसकी बिक्री 27 अगस्त 2025 से इसकी ऑफिशल वेबसाइट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.