Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ने मचाई धूम , आई अपने नए वेरिएंट के साथ

Oben Rorr EZ की सभी वेरिएंट और उनके फीचर्स सामने आ चुके हैं। कंपनी ने उनकी लॉन्च डेट भी रिवील कर दी है यह इलेक्ट्रिक बाइक है इसके तीनों वेरिएंट की बैटरी कैपेसिटी अलग-अलग है।

Aug 2, 2025 - 18:42
Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ने मचाई धूम , आई अपने नए वेरिएंट के साथ
Oben Official Website

Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ने मचाई धूम , आई अपने नए वेरिएंट के साथ 

Oben Rorr EZ का नए वेरिएंट सामने आ चुके है कंपनी ने इसके सभी स्पेसिफिकेशन भी रिवील कर दिए हैं इसके साथ इसकी लॉन्च डेट भी कंपनी ने बता दी है इससे जुड़ी सभी इनफॉरमेशन आपको इस आर्टिकल में दी जाएगी। 

यूनिक और मॉडर्न डिजाइन 

Oben Rorr EZ के नए मॉडल में पहले की तरह ही राउंड हेडलाइट, साइड पैनल्स और अलॉय व्हील्स को बनाये रखा लेकिन हल्के कॉस्मेटिक बदलाव इस में देखे जा सकते है। यह LFP (लिथियम आयरन फॉस्फेट) बैटरी टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जो बेहतर हीट रेजिस्टेंस और लंबी लाइफ देती है। इसमें आपको STRONG ARX फ्रेम भी मिलेगा। 

Oben Official Website

बैटरी कैपेसिटी और वेरिएंट 

आपको बता दे कि Oben Rorr EZ में आपको तीन वेरिएंट देखने को मिलेंगे इन तीनों की बैटरी कैपेसिटी काफी अलग-अलग है 2.6 kWh बैटरी कैपेसिटी वाला वेरिएंट 110 किलोमीटर तक चलेगा। 

• वहीं अगर 3.4 किलोवाट वाले वेरिएंट की बात करें तो 140 kWh तक चलेगा और 4.4 kWh वेरिएंट की बात करें तो लगभग 140 किलोमीटर तक चलेगा। 

Oben Official Website

मिलेगी इंक्रीडिबल परफॉमेंस 

इसमें आपको बहुत ही अच्छी परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी इसकी जो मोटर पावर है वह 7.5 kW है वहीं अगर इसके टॉर्क की बात करें तो वह आपको 52 Nm मिलेगा।

• अगर इसके टॉप स्पीड की बात करें तो वह आपको काफी बेहतर मिलने वाली है जो की 95 किमी/घंटा रहेगी अगर मोटर के प्रदर्शन की बात करें तो आपको बता दे की तीनों वेरिएंट में यह समान रहने वाली है। 

वॉटर–डस्ट प्रोटेक्शन

आपको बता दे Oben Rorr EZ गाड़ी की बैटरी IP67 रेटेड एल्युमिनियम केसिंग के साथ आती है जिसके वजह से वाटर और डस्ट से इसको किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा।

Oben Rorr EZ सेफ्टी फीचर्स

इसमें आपको कई सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जिस में यूनिफाइड ब्रेक असिस्ट ड्राइवर अलर्ट सिस्टम फीचर और बैटरी चोरी वैंडलिज्म प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। 

• इसके साथ Oben Rorr EZ में आपको ब्लूटूथ और वाई-फाई की कनेक्टिविटी के फीचर भी मिलने वाले हैं अगर कोई कॉल या मैसेज आता है तो उसका अलर्ट आपको मिल जाएगा।

डायमेंशन्स व राइडिंग आराम

अगर डाइमेंशन की बात की जाए तो आपको इसमें सीट हाइट 810 मिमी मिलने वाली है। वहीं इसका जो ग्राउंड क्लीयरेंस है वह 200 मिमी तक रहेगा और इसमें जो वाटर वाडिंग है वह 230 मिमी रहने वाली है। 

Oben Official Website

गारंटी व सर्विस सपोर्ट

आपको बता दे कि गाड़ी में आपको बैटरी और मोटर दोनों पर ही 5 साल तक की वारंटी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही 75000 किलोमीटर तक की भी वारंटी आपको देखने को मिलेगी आपको 5 साल इसके लिए बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है।

लॉन्च डेट और उपलब्धता

Oben Electric ने अपना इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मॉडल Rorr EZ का नया वेरिएंट 5 अगस्त 2025 को भारत में लॉन्च करने को कहा गया है। इसी दिन बुकिंग शुरू होगी इसकी डिलीवरी 15 अगस्त 2025 से शुरू होने की उम्मीद है। 

जाने कीमत 

इसकी कीमत की बात करें तो आपको बता दे की तीनों ही वेरिएंट के लिए इसकी कीमत अलग-अलग रखी गई है जो कि निम्न प्रकार से है - 

• 2.6 kWh वैरिएंट - ₹99,999

• 3.4 kWh वैरिएंट - ₹1,19,999

• 4.4 kWh वैरिएंट - ₹1,29,999

अगर इसकी दिल्ली में ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह ₹1,05,000 से शुरू हो रही है। 

अगर आपको Oben Rorr EZ से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। वही अगर आपका कोई प्रश्न है सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.