Nothing Phone 3 जल्द ही भारत में होगा सेल , मिलेगा Glyph मैट्रिक्स और 50MP 3 कैमरा सिस्टम

Nothing Phone 3 में काफी नए फीचर को शामिल किया है। इस में Ai फीचर , मैट्रिक्स , दमदार प्रोसेसर , 512 जीबी स्टोरेज के साथ इसे सेल किया जाएगा। ।

Jul 14, 2025 - 19:20
Nothing Phone 3 जल्द ही भारत में होगा सेल , मिलेगा Glyph मैट्रिक्स और 50MP 3 कैमरा सिस्टम
Flipkart Official Website

Nothing Phone 3 जल्द ही भारत में होगा सेल , मिलेगा Glyph मैट्रिक्स और 50MP 3 कैमरा सिस्टम 

Nothing Phone 3 में Ai फीचर्स के साथ-साथ Glymph मैट्रिक्स को भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही इस के स्पेसिफिकेशंस को कंपनी ने पहले ही बता दिया है। इसकी सेल जल्द ही भारत में शुरू होने वाली है।

Nothing Phone 3 की डिसप्ले 

अगर Nothing Phone 3 की डिस्प्ले की बात करें तो उसके डिस्प्ले का साइज 6.67 इंच है। इसका रेजोल्यूशन 1260*2800 पिक्सल रहने वाला है। इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी अमोल्ड स्क्रीन है जिस पर आपको गोरिल्ला ग्लास 7i मिलेगा। इसके ब्राइटनेस पीक की बात करे तो 4500 nits हैं। इसमें आपको फ्लेक्सिबल LTPS Display मिलेगा। 

Flipkart Official Website

मिलेगा व्हाइट और ब्लैक 

अगर इसके कलर की बात की जाए तो आपको इसमें दो कलर देखने को मिलेंगे जो कि व्हाइट एंड ब्लैक है, लेकिन यह नॉर्मल व्हाइट एंड ब्लैक नहीं है। आपको इसमें अच्छी खासी शाइनिंग भी देखने को मिलने वाली है।

Flipkart Official Website

सुपरचार्ज वाली बैटरी 

अगर Nothing Phone 3 के बैटरी की बात करें तो आपको ₹5500 mAh की बैटरी देखने को मिलेगी जिसका चार्जिंग बहुत फास्ट है। आपको इस बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह लॉन्ग टाइम तक चलने वाली बैटरी है।

मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा 

अगर फोन के कैमरे की बात की जाए तो आपको इसके बैक साइड में ट्रिपल रियल कैमरा दिखाई देगा। यह तीनों ही कैमरा 50 एमपी के हैं जो कि आपकी पिक के एक्सपीरियंस को बहुत ही अच्छा बनाएंगे। 

• कैमरे की साइड में ही आपको एक और नया आईडिया देखने को मिलेगा जो Glyph मैट्रिक्स इंटरफेस है जो की दिखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है।

• अब बात करते हैं इसकी सेल्फी कैमरा की तो इसमें आपको 50MP का ही फ्रंट कैमरा देखने को मिलने वाला है।

Flipkart Official Website

आयेगा 2 वेरिएंट में सामने

अगर इसमें स्टोरेज की बात करें तो आपको इसके हिसाब से दो वेरिएंट देखने को मिलने वाले हैं, जिसमें पहले वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज का है। वहीं अगर दूसरी वेरिएंट की बात करें तो वह 16GB रैम और 512gb स्टोरेज के साथ में आने वाला है। 

Nothing Phone 3 प्रोसेसर 

अगर इसके प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें आपको स्नैप ड्रैगन 8 S Gen 4 का प्रोसेसर मिलने वाला है, जिसकी वजह से आपका जो ग्राफिक्स का इंप्रूवमेंट होगा वह 88% तक होगा। वहीं इसका सीपीयू भी 36% तक फास्टर चलेगा। इसके साथ ही इसमें काफी अच्छी परफॉर्मेंस भी आपको देखने को मिलने वाली है।

क्या रहेगी प्राइस 

Nothing Phone 3 में स्टोरेज के हिसाब से मोबाइल की कीमत अलग-अलग रखी गई है। इसमें 256gb स्टोरेज वाले की कीमत ₹78999 रखी गई है। वहीं 512 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹89999 रखी गई है। वहीं अगर आप इसमें बैंक ऑफर लगते हैं या एक्सचेंज ऑफर लगते हैं तो आपको एक्स्ट्रा डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा।

कब से होगा सेल 

अभी तक इसकी सेलिंग होनी शुरू नहीं हुई है, लेकिन आप इसे प्री बुक कर सकते हैं और जो भी ग्राहक इस प्री बुक करेंगे उन्हें अलग ऑफर दिया जा रहा है।

इन द box

आपके ऑर्डर करने के बाद आपको जो बॉक्स प्राप्त होगा उसमें आपको हैंडसेट कवर ग्लास जो स्क्रीन प्रोटेक्टर पहले से लगा होगा। उसके साथ यूजर गाइड , सेफ्टी गाइड , सिम इजेक्टर , प्रोटेक्टिव केस और एक 5A केबल मिलेगी।

अगर आपको Nothing Phone 3 से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इसके साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.