PG Electroplast शेयर में देखा गया व्यापक उतार चढ़ाव , जाने मार्केट प्राइस और वित्तीय स्थिति

PG Electroplast Share में इन दिनों काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है इसमें आपको वित्तीय लाभ भी देखने को मिलेगा और अस्थिरता भी देखने को मिलेगी। इसकी Q1 FY26 रिपोर्ट भी आ चुकी है।

Aug 11, 2025 - 19:07
PG Electroplast शेयर में देखा गया व्यापक उतार चढ़ाव , जाने मार्केट प्राइस और वित्तीय स्थिति
PGEL Official Website

PG Electroplast शेयर में देखा गया व्यापक उतार चढ़ाव , जाने मार्केट प्राइस और वित्तीय स्थिति 

PG Electroplast शेयर में हालिया काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है जहां इसे लाभ मिला है वहीं इसमें काफी गिरावट भी देखी गई है यह काफी अस्थिर भी बना हुआ है। PG Electroplast शेयर से जुड़ी सभी जानकारी डिटेल्स में आपको इस आर्टिकल में देंगे। 

PG Electroplast Limited

PG Electroplast Limited (PGEL) इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस सेक्टर में सक्रिय एक प्रमुख भारतीय कंपनी है। यह मुख्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे एयर कूलर्स, वॉशिंग मशीन पार्ट्स, मोबाइल और टीवी जैसे प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है। 

मार्केट प्राइस और वित्तीय स्थिति 

अगर PG Electroplast शेयर की मार्केट कैप की बात करें तो यह लगभग 22800 करोड रुपए तक पहुंच चुका है। इसका जो शेयर मूल्य है वह जुलाई के अंत में PG Electroplast का लगभग ₹806 रहा है।

• वहीं 52-सप्ताह के दायरे में इसका जो उच्चतम मूल्य है वह ₹1,054.20 और न्यूनतम ₹404 रहा है।

• कंपनी ने FY2024-25 में लगभग ₹4,870 करोड़ की सालाना सेल्स दर्ज की है जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 77% वृद्धि दर्शाता है।

क्या रहा हालिया लाभ

अगर कंपनी की हालिया स्थिति की बात करें तो आपको बता दें कि मार्च 2025 तिमाही में कंपनी ने 108.8% YoY की बढ़त के साथ ₹145 करोड़ शुद्ध लाभ दर्ज किया और सालाना PAT भी ₹288 करोड़ हुआ जो FY2024 में ₹135 करोड़ था।

• ऐसा कहा जा रहा है कि जो तेज वृद्धि हुई है इसका प्रमुख कारण लागत में नियंत्रण और प्रोडक्ट्स की उच्च मांग है। 

News Tv India Official

Q1 FY26 का रिजल्ट आया सामने 

अगस्त 2025 की शुरुआत में कंपनी ने Q1FY26 के वित्तीय परिणामों की घोषणा की है जिसमें आपको।Year-on-Year 20% घटकर ₹67 करोड़ शुद्ध लाभ रहा और पिछली तिमाही से 54% तक कमी भी दर्ज हुई है। 

• इस खबर के बाद शेयर पहली दिन 23% तक गिरा, और अगले दिन 15% और गिरावट, कुल मिलाकर दो दिनों में लगभग 30% तक की गिरावट आई। 

News Tv India Official

लाभांश और राजस्व वृद्धि 

कंपनी ने हाल ही में ₹0.20 प्रति शेयर और ₹0.25 फाइनल लाभांश घोषित किया इसके साथ ही 1:10 स्टॉक स्प्लिट भी किया गया था। 

• कंपनी ने FY25 में 77% की वृहद राजस्व वृद्धि दर्ज की है जबकि 3-साल का औसत CAGR लगभग 63% रहा जो यह बताता है कि कंपनी काफी अच्छी रणनीति से चल रही है। इसके साथ ही वह आगे फ्यूचर में काफी अच्छा विस्तार कर सकती है कंपनी अपनी वृद्धि पर लगातार ध्यान दे रही है।

News Tv India Official

निवेशक रखे ध्यान 

जो भी निवेशक PG Electroplast शेयर में निवेश करना चाहते हैं उन्हें एक बार कंपनी की पुरानी स्थिति को एनालिसिस कर लेना चाहिए इसके साथ ही उन्हें कंपनी की वित्तीय स्थिति भी पता होनी चाहिए। 

• निवेशक पूरा एनालिसिस करने के बाद ही इस कंपनी में निवेश करें। कंपनी अपनी वित्तीय और शेयर्स की रिपोर्ट निवेशकों के सामने लाती है जो कि निवेशकों के लिए काफी अच्छी बात है उन्हें पूरा एनालिसिस करने के बाद ही आगे बढ़ना चाहिए। 

अगर आपको PG Electroplast शेयर से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.