Maruti Suzuki e-Vitara होगी सितंबर में लॉन्च , कंपनी ने रिवील किए सभी फीचर्स
Maruti Suzuki e-Vitara को कंपनी सितंबर में लॉन्च करेगी इसके जो स्पेसिफिकेशंस है उन्होंने सामने आते ही ग्राहकों को अपनी और आकर्षित किया है। इसमें काफी एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है।

Maruti Suzuki e-Vitara होगी सितंबर में लॉन्च , कंपनी ने रिवील किए सभी फीचर्स
आपको बता दे की मारुति सुजुकी कंपनी बहुत ही जल्द अगस्त में अपने नए मॉडल Maruti Suzuki e-Vitara को लॉन्च करने वाली है। इससे जुड़े जितने भी फीचर से वह कंपनी ने रिवील किए हैं इस में आपको काफी एडवांस टेक्नोलॉजी मिलने वाली है इसके साथ ही इस बार इसके बाहर लुक पर भी काफी काम किया गया है।
Maruti Suzuki e-Vitara बाहरी लुक
अगर इसके एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो आपको बता दे कि इसकी जो लेंथ है वह 4275 mm है इसकी जो विद है वह 1800 mm है इसकी हाइट की बात करें इसकी हाईट 1640 mm है आपको इसमें टायर साइज 225/55 R18 है ओर इसका टायर टाइप ट्यूबलेस रेडियल है। इसका व्हील बेस 2700mm है इस गाड़ी में पांच डोर हैं।
जानें इंटीरियर फीचर्स
Maruti Suzuki e-Vitara गाड़ी के इंटीरियर की बात करें तो आपको बता दे कि यह गाड़ी 5 सीटर है इसके साथ ही इसके अंदर आपको ग्लव बॉक्स मिलेगा इसमें आपको डिजिटल क्लस्टर भी मिलेगा जिसकी साइज 10.1 है। इसके साथ ही कई डिजिटल फीचर्स में गाड़ी में दिए गए है।
बैटरी और मोटर टाइप
आपको बता दे कि इसका इंजन आपको काफी बेहतरीन मिलने वाला है इसमें जो बैटरी आपको मिलेगी वह 49 kWh की है। इसके मोटर पावर की बात करें तो वह 105.8 kW आपको मिलने वाला है इसकी मोटर टाइप परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस टाइप की है।
• अगर इसके मैक्सिमम पावर की बात की जाए तो आपको 142bhp मिलेगा और इसकी जो मैक्सिमम तोर कि वह एक से 192.5Nm मिलेगी।
• गाड़ी की रेंज की बात करें तो वह आपको 500 किलोमीटर मिलेगी इसके साथ इसका जो चार्जिंग पोर्ट है वह CCS-II प्रकार का है। इसमें आपको ऑटोमेटिक टाइप का ट्रांसमिशन मिलेगा।
कलर्स ओर कलर कॉम्बिनेशन
इस गाड़ी की सबसे खास बात यह है कि आपको इसमें बहुत ही अच्छे और यूनिक कलर मिल जाएंगे ना केवल कलर बल्कि कलर कॉन्बिनेशन भी आपको इस में मिलने वाला है।
• इसमें आपको 10 डिफरेंट कलर देखने को मिलेंगे जिस में आर्कटिक व्हाइट , ऑप्यूलेंट रेड , स्प्लेंडिड सिल्वर जो की ब्लू ब्लैक रूफ के साथ आएगा , ग्रैंड्योर ग्रे , लैंड ब्रिज ग्रीन जो कि ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ मिलेगा। ब्लूइश ब्लैक , आर्कटिक व्हाइट पर्ल जो कि ब्लूइश ब्लैक पर्ल के साथ होगा। इसमें आपको नेक्सा ब्ल्यू , स्प्लेंडिड सिल्वर और ऑप्यूलेंट रेड जो कि ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ मिलेगा।
फ्यूल और परफॉर्मेंस
आपको बता दे कि इसमें आपको गाड़ी की परफॉर्मेंस काफी अच्छी देखने को मिलने वाली है। इसका जो फ्यूल टाइप है वह इलेक्ट्रिक है और इसमें जो एमिशन नॉर्मल कंप्लायंस है वह ZEV है।
आयेगी सेफ्टी फीचर्स के साथ
आपको इस गाड़ी में अच्छी खासी सेफ्टी भी देखने को मिलेगी आपको इसमें एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा इसके साथ ही सेंट्रल लॉकिंग भी मिलेगी और इसमें आपके साथ एयरबैग मिलेंगे जो की पैसेंजर और ड्राइवर दोनों के लिए हैं।
मिलेंगे कई डिजिटल फीचर्स
आपको इसमें कई सारे डिजिटल फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जिस में रेडियो , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टच स्क्रीन देखने को मिलेगी टच स्क्रीन की साइज 10.25 इंच है इसमें यूएसबी पोर्ट भी मिलेगा।
जानें क्या रहेगी कीमत
अगर Maruti Suzuki e-Vitara की प्राइस की बात करें तो आपको बता दे कि इसकी जो प्राइस है वह इसके वेरिएंट के हिसाब से ₹17 लाख से ₹22.50 लाख के बीच में हो सकती है।
अगर आप को Maruti Suzuki e-Vitara से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसमें दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही आप अपने सुझाव और प्रश्न हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।