कोटक बैंक शेयर प्राइस में देखने को मिला बड़ा परिवर्तन जाने कारण और हाल की स्थिति

Kotak Mahindra Share Price की रिपोर्ट में होने वाले परिवर्तन से निवेशकों पर इसका असर देखा जा सकता है इसके साथ ही शेयर मार्केट पर भी इसका इफेक्ट पड़ने वाला है।

Jul 28, 2025 - 19:02
कोटक बैंक शेयर प्राइस में देखने को मिला बड़ा परिवर्तन जाने कारण और हाल की स्थिति
Kotak Mahindra Official Website

कोटक बैंक शेयर प्राइस में देखने को मिला बड़ा परिवर्तन जाने कारण और हाल की स्थिति 

कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड (Kotak Mahindra Bank Limited) भारत के प्रमुख निजी बैंकिंग संस्थानों में से एक है। आपको बता दे की Kotak Mahindra Share Price में वर्तमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है इस आर्टिकल में हम डिटेल्स में इस पर चर्चा करेंगे। 

कोटक बैंक का शेयर प्राइस

Kotak Mahindra Share Price की बात करे तो 28 जुलाई 2025 तक, कोटक बैंक का शेयर प्राइस लगभग ₹1,966.60 है जो पिछले बंद मूल्य ₹2,124.60 के मुकाबले लगभग 7.44% की गिरावट दर्शाता है। 

• कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर प्राइस जुलाई 2025 में लगभग ₹1,700 के आसपास चल रहा है, जबकि कुछ महीने पहले यह ₹1,850 से भी ऊपर था। इसमें पिछले कुछ महीनों में लगभग 8–10% की गिरावट देखी गई है।

• यह गिरावट बहुत बड़ी नहीं है, लेकिन एक बड़े और स्थिर बैंक के लिए यह संकेत जरूर है कि बाजार में कुछ हलचल है।

Kotak Mahindra Official Website

कोटक बैंक शेयर की तिमाही रिपोर्ट 

कोटक महिंद्रा बैंक की पिछली तिमाही में कुल ऑपरेटिंग आय में वृद्धि आई है, लेकिन नेट प्रॉफिट में 5-7% की गिरावट भी देखी गई है। बैंक ने जून 2025 की तिमाही में ₹3,282 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया, जो पिछले साल की तुलना में थोड़ा कम है। इससे बाजार में बैंक के शेयर की कीमत में थोड़ी गिरावट आई है।

जोखिम से बचाव हेतु रखा रिजर्व 

आपको बता दे कि तिमाही रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि बैंक ने जोखिम से बचाव के लिए अतिरिक्त ₹1,208 करोड़ रिजर्व रखे हैं जिसकी अगर पिछले वर्ष से तुलना करें तो यह ज्यादा है। 

• इस दौरान बैंक की लोन ग्रोथ 14% से अधिक रही। अगर इस हिसाब से देखा जाए तो यह एक तरीके से पॉजिटिव साइन है। 

Kotak Mahindra Official Website

Kotak Mahindra Share Price में गिरावट के कारण 

कोटक बैंक के शेयर में जो गिरावट देखने को मिली है हालांकि वह ज्यादा नहीं है लेकिन फिर भी जो गिरावट है उसके कारण निम्न प्रकार से हो सकते हैं - 

पोजीशन में बदलाव

अप्रैल 2024 में बैंक के फाउंडर उदय कोटक के CEO पद से हटने के बाद से निवेशकों को थोड़ी चिंता हुई। 

नतीजों में दिखा दबाव

बैंक का पिछला तिमाही रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। ब्याज से होने वाली आय में मामूली बढ़त रही लेकिन खर्चों और क्रेडिट कॉस्ट में बढ़ोतरी के कारण मुनाफा कुछ कम रहा।

अन्य बैंकिंग शेयरों से तुलना

अगर इसकी अन्य बैंकों से तुलना करें तो HDFC Bank, ICICI Bank और Axis Bank जैसे प्रतिद्वंद्वी बैंकों के शेयर बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। 

Kotak Mahindra Official Website

निवेशक रखे ध्यान 

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालिया तिमाही में मुनाफे में गिरावट और जोखिम प्रबंधन के लिए अतिरिक्त खर्च ने बाजार में दबाव बनाया है, जिससे शेयर की कीमत स्थिर नहीं रह पाई है। 

• इसे दीर्घकालिक नजर से देखें तो बैंक के वित्तीय स्वास्थ्य और लोन वृद्धि के आधार पर यह एक मजबूत कंपनी है। पिछले पांच वर्षों में इस शेयर ने लगभग 40% का रिटर्न दिया है, जो एक अच्छे निवेश का संकेत है।

अगर आपको Kotak Mahindra Share Price से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही आप अपना सुझाव या अपना प्रश्न हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.