10200 mAh बैटरी के साथ आया Lenovo Yoga Tab Plus है कई पावरफुल फीचर्स से लेस

Lenovo Yoga Tab Plus की दमदार बैटरी और नए फीचर्स के कारण मार्केट में काफी उतार चढ़ाव आया है । इसमें आप को 12.7 इंच के डिसप्ले के साथ ही आप को

Jul 10, 2025 - 19:44
10200 mAh बैटरी के साथ आया Lenovo Yoga Tab Plus है कई पावरफुल फीचर्स से लेस
Lenovo Official Website

10200 mAh बैटरी के साथ आया Lenovo Yoga Tab Plus है कई पावरफुल फीचर्स से लेस 

Lenovo Yoga Tab Plus : लेनोवो ने हाल ही में अपना एक नया तब लॉन्च किया है जिसमें उसने ऐसे काफी सारे फीचर्स ऐड करें जो कि उसे बाकी अन्य मॉडल से अलग बनाते हैं। इसकी प्राइस की रेंज भी काफी किफायती रखी गई है तो आज इस पोस्ट में आपको डिटेल में इसकी जानकारी देते है। 

Lenovo Yoga Tab Plus डिसप्ले 

इसमें आपको 12 पॉइंट 7 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इसका वेइट भी काफी कम रखा गया है ताकि आप इसे आसानी से कही भी पे जा सके इसका वजन 640g रखा गया है। 

• इसका कलर आपको सीशैल टाइप का देखने को मिलने वाला है जो कि इसके लुक को बहुत अट्रैक्टिव बनाता है। 

• इसके साथ ही इसमें अगर कैमरे की बात की जाए तो Front कैमरा 13MP है जो कि फिक्स्ड फोकस के साथ दिया है। वहीं अगर रियल कैमरा की बात करे तो 13MP दिया गया है जो कि ऑटोफोकस के साथ है। 

• इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144 Hz है। इसका साउंड भी आपको काफी बेहतरीन मिलेगा जिसमें 6 speaker सिस्टम शामिल है। 

Lenovo Official Website

तगड़ी सिक्योरिटी के साथ आयेगा Lenovo Yoga Tab  

इसमें आपको काफी अच्छी सिक्योरिटी देखने को मिलने वाली है जिसमें फिंगरप्रिंट और फैस रिकॉग्निशन देखने को मिलेगा जिससे आप अपने टैब को अनलॉक कर सकते हैं। 

कई एक्स्ट्रा फीचर्स ऐप्स को किया गया शामिल 

वहीं अगर इसके अलावा बात करें तो Lenovo Yoga Tab Plus में काफी सारे ऐप्स आपको देखने को मिलेंगे जो कि इसके पुराने वाले मॉडल मैं आपको देखने को नहीं मिलेंगे, जिनमें से लेने ए आई नोट , Ai ट्रांसक्रिप्ट , गूगल gemini , स्मार्ट कनेक्ट, लाइट रूम और Wps जैसे सॉफ्टवेयर आपको इसमें देखने को मिलेंगे। 

Lenovo Official Website

Lenovo Yoga Tab Plus प्रोसेसर 

अगर Lenovo Yoga Tab Plus के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसमें Android™ 14 प्रो ऑपरेटिंग सिस्टम है। वहीं इसके प्रोसेसर की बात की जाए तो Qualcomm® Snapdragon® 8 Gen 3 का इसमें प्रोसेसर डाला गया है।

इसमें जिस तरह का प्रोसेसर डाला गया है उसे देखते हुए यह कहा जा रहा है कि इसमें आपको डिस्प्ले के किसी भी App के रनिंग में दिक्कत नहीं आएगी काफी स्मूथली प्रोसेस करेंगे।

मिलेगा बढ़िया स्टोरेज और पावरफुल बैटरी 

अगर इसके स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 512 GB का स्टोरेज दिया गया है। अगर इसकी बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 10200mAh की बैटरी दी गई है। इसमें आपको 45 W का क्विक चार्ज देखने को मिलेगा। 

• इसमें आपको बार-बार बैटरी चार्ज करने की टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इसमें बैटरी काफी पावरफुल दी गई है। इसके साथ ही अगर आप इसे चार्जिंग करते हैं तो काफी कम टाइम में यह चार्ज भी हो जाएगी।

Lenovo Official Website

Lenovo Yoga Tab Plus Price 

इसके फीचर्स जानने के बाद अब आप सोच रहे होंगे कि इसकी कीमत क्या होगी तो आपको बता दे कि इसकी जो कीमत है वह ₹44000 से शुरू हो रही है। 

• यह काफी अफॉर्डेबल कीमत रखी गई है ताकि ग्राहक इसे खरीद सके। अगर आप इसे ऑनलाइन लेते हैं तो अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपको इसमें काफी डिस्काउंट भी देखने को मिल जाएगा। अगर आप इसे Emi पर लेना चाहते हैं तो उसके लिए भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ऑप्शंस है।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। वह इसके साथ ही आप हमें कमेंट करके भी अपने सुझाव बता सकते हैं।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.