Lenovo Idea Tab 5G हुआ लॉन्च बेहतर कनेक्टिविटी फीचर के साथ मिलेगी अमेजिंग डिसप्ले
Lenovo Idea Tab 5G को लॉन्च किया जा चुका है इस में आपको

Lenovo Idea Tab 5G हुआ लॉन्च बेहतर कनेक्टिविटी फीचर के साथ मिलेगी अमेजिंग डिसप्ले
लेनोवो ने हाल ही में भारत में अपना नया टैबलेट Lenovo Idea Tab 5G लॉन्च किया है जो अपनी शानदार विशेषताओं और किफायती कीमत के साथ टैबलेट बाजार में धूम मचाने को तैयार है। इसमें कई डिजिटल फीचर्स और न्यू टेक्नोलॉजी को ऐड किया है। इस टैबलेट के फीचर्स, लॉन्च डेट, कीमत और अन्य खासियतों के बारे में आपको डिटेल्स में बताते है।
शानदार डिस्प्ले और डिज़ाइन
लेनोवो आइडिया टैब 11 इंच का है और इसका रेजोल्यूशन 2560 x 1600 पिक्सल LCD डिस्प्ले है। जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूथ विजुअल अनुभव देता है। 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ यह डिस्प्ले धूप में भी साफ दिखाई देता है।
• इसके अलावा यह TÜV आई केयर सर्टिफाइड है जो लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर आंखों पर कम दबाव डालता है। यह पोर्टेबल और काफी स्टाइलिश है।
Lenovo Idea Tab 5G कलर
आपको बता दे कि आपको Lenovo Idea Tab 5G में काफी ज्यादा कलर वैरायटी देखने को नहीं मिलने वाली है अभी हाल फिलहाल में यह केवल लूना ग्रे कलर में ही उपलब्ध है।
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
इस टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर है जो 6nm तकनीक पर आधारित है और Adreno 619 GPU के साथ आता है। जिसके वजह से आपको इसमें काफी बेहतर परफॉर्मेंस मिलने वाली है इसके साथ ही 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS स्टोरेज के साथ यह टैबलेट मल्टीटास्किंग और हैवी ऐप्स को आसानी से हैंडल करता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा और ऑडियो
लेनोवो आइडिया टैब में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है जो वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए बेहतर है। ऑडियो के मामले में यह टैबलेट चार क्वाड स्पीकर्स के साथ आता है।
• जो Dolby Atmos सपोर्ट करते हैं। यह मूवी देखने और म्यूजिक सुनने के लिए शानदार साउंड क्वालिटी देता है। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक भी है जो हेडफोन यूजर्स के लिए सुविधाजनक है।
बैटरी और कनेक्टिविटी
इस टैबलेट में 7040mAh की बैटरी है जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह बैटरी सामान्य उपयोग में पूरे दिन चल सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।
मिलेंगे स्टाइलिश AI फीचर्स
इस टैबलेट के साथ लेनोवो टैब पेन या टैब पेन प्लस मिलता है।जो स्टूडेंट्स और क्रिएटिव प्रोफेशनल्स के लिए नोट्स लेने, ड्राइंग करने और PDF एनोटेशन के लिए बेहतरीन है। टैबलेट में AI-पावर्ड फीचर्स जैसे सर्कल टू सर्च और लेनोवो AI नोट शामिल हैं जो यूजर्स को स्मार्ट और तेजी से काम करने में मदद करते हैं।
लॉन्च डेट और खरीदारी
लेनोवो आइडिया टैब को भारत में 5 अगस्त 2025 को लॉन्च किया गया। पहले इसकी लॉन्च डेट 1 अगस्त 2025 तय की गई थी लेकिन कुछ कारणों से इसे स्थगित कर 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया गया। यह टैबलेट अब Amazon India और Lenovo की ऑफिशल वेबसाइट पर खरीदने के लिए अवेलेबल है।
जाने कीमत
आपको बता दें कि यह दो वेरिएंट में सामने आया है और इन दोनों ही वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है जो कि निम्न प्रकार से है -
• वाई-फाई + पेन वेरिएंट : 16,999 रुपये
• 5G + पेन वेरिएंट : 19,999 रुपये
ग्राहकों के हिसाब से इसे काफी ज्यादा अफॉर्डेबल रखा गया है इसके साथ ही आप इस में पढ़ाई से लेकर मनोरंजन और अपने वर्कप्लेस के काम भी आसानी से कर सकते हैं।