जानें आदित्य इंफोटेक आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का पूरा प्रोसेस , चेक करें अपनी स्थिति

आपको बता दे कि Aditya Infotech लिमिटेड की सब्सक्रिप्शन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है । जिन्होंने भी इसमें निवेश किया था वह अब अपना Aditya Infotech Allotment Status चेक कर सकते है।

Aug 2, 2025 - 16:13
जानें आदित्य इंफोटेक आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का पूरा प्रोसेस , चेक करें अपनी स्थिति
Aditya Group Official Website

जानें आदित्य इंफोटेक आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का पूरा प्रोसेस , चेक करें अपनी स्थिति 

आजकल शेयर बाजार में निवेशकों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है, खासकर आईपीओ में। जब भी कोई नई कंपनी बाजार में अपने शेयर जारी करती है, तो हजारों निवेशक उसमें हिस्सा लेने के लिए आवेदन करते हैं। Aditya Infotech Limited जिसका आईपीओ हाल ही में खुला है इसकी सब्सक्रिप्शन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जो भी निवेशक अपना Aditya Infotech Allotment Status चेक करना चाहते है उन्हें डिटेल में इस आर्टिकल में जानकारी देंगे। 

आदित्य इंफोटेक लिमिटेड

आदित्य इंफोटेक लिमिटेड एक तेजी से बढ़ती हुई आईटी और सुरक्षा समाधान प्रदान करने वाली कंपनी है। यह कंपनी खासकर सीसीटीवी, सिक्योरिटी सिस्टम, नेटवर्किंग सॉल्यूशंस और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ में कार्यरत है। देश भर में इसकी मजबूत पहचान है और यह भारत में कई नामी ब्रांड्स के उत्पादों को वितरित करती है।

Aditya Group Official Website

IPO सब्सक्रिप्शन के बाद अलॉटमेंट स्टेटस

जब भी कोई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बंद होता है, उसके बाद कुछ दिनों में शेयरों का आवंटन किया जाता है। इस प्रक्रिया के तहत यह तय होता है कि किस निवेशक को कितने शेयर मिले और किसे नहीं मिले हैं।

• अगर आपने Aditya Infotech IPO में आवेदन किया है, तो अब समय है कि आपको यह पता चले कि आपको शेयर मिले हैं या नही मिले है। 

अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया 

अगर आपने भी आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन की प्रक्रिया में भाग लिया था और आप भी चेक करना चाहते हैं कि आपको शेर अलॉट हुई या नहीं हुए हैं तो उसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया को अपनाना होगा -

1. बीएसई (BSE) की वेबसाइट से

इसके लिए सबसे पहले आपको बीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर आपको इक्विटी का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

• जिसमें आपको आदित्य इन्फोटेक एलटीडी सर्च करना होगा सर्च करने के बाद आपको वहां अपना एप्लीकेशन नंबर या पैन नंबर डालना होगा और सर्च करना होगा आपकी जो भी स्थिति होगी सामने आ जाएगी। 

2. रजिस्ट्रार की वेबसाइट से

Aditya Infotech के आईपीओ का रजिस्ट्रार जैसे Link Intime India Pvt Ltd या KFin Technologies Ltd की वेबसाइट पर जाकर भी आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको इन वेबसाइट पर जाकर आईपीओ स्टेटस पर क्लिक करना होगा। 

• जिसके बाद आदित्य इन्फोटेक एलटीडी को सेलेक्ट करें और अपना पैन नंबर या क्लाइंट आईडी डालकर अपना स्टेटस चेक करें।

News Tv India Official

अगर शेयर अलॉट न हो 

यह जरूरी नहीं कि हर निवेशक को आईपीओ में शेयर मिलें, खासकर तब जब आईपीओ अत्यधिक सब्सक्राइब हो जाए। अगर आपको शेयर नहीं मिले हैं तो घबराएं नहीं। आपके आवेदन की राशि 4-5 कार्यदिवसों में वापस आपके खाते में आ जाएगी।

• यदि आपने UPI के जरिए आवेदन किया था, तो आपके बैंक ऐप पर ब्लॉक अमाउंट की स्थिति Unblocked दिखेगी।

• आप भविष्य में आने वाले अन्य आईपीओ में फिर से भाग ले सकते हैं।

News Tv India Official

शेयर क्रेडिट और लिस्टिंग

अगर आपको शेयर अलॉट हो गए हैं, तो लिस्टिंग से 1-2 दिन पहले वे आपके डीमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। आप अपने डीमैट खाते जैसे Zerodha, Groww, Upstox आदि में लॉगिन करके इसे चेक कर सकते हैं।

• इसके बाद शेयर की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी।और उसी दिन से आप उन शेयरों की ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं। यदि लिस्टिंग प्रीमियम पर होती है, तो आप अच्छा लाभ भी कमा सकते हैं।

अगर आपको Aditya Infotech Allotment Status चेक करने से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.