Lava Probuds N21 नेकबैंड हैंडसेट हुआ लॉन्च , नई टेक्नोलॉजी के साथ अब मिलेगा कम कीमत में
Lava Probuds N21 को लावा कंपनी ने लांच कर दिया है इसे बाकी हैंडसेट से काफी अलग बनाया गया है। इसमें मैग्नेटिक फीचर भी ऐड किए गए हैं इसके साथ ही इसे तीन अट्रैक्टिव कलर में पेश किया गया है।

Lava Probuds N21 नेकबैंड हैंडसेट हुआ लॉन्च , नई टेक्नोलॉजी के साथ अब मिलेगा कम कीमत में
लावा कंपनी लगातार अपने नई टेक्नोलॉजी वाले प्रॉडक्ट्स को लेकर आ रही है। इस बार फिर से कंपनी ने धमाल मचा दिया है। Lava कंपनी ने N21 वायरलेस नेकबैंड हेडसेट को लॉन्च किया है। यह नेकबैंड किफायती कीमत में शानदार फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आपको मिलेगा। इस आर्टिकल में हम इस नेकबैंड की खासियत , डिजाइन, और इस से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में जानेंगे।
मिलेगी कंफर्टेबल डिजाइन
लावा प्रोबड्स N21 की डिजाइन काफी मॉडर्न और यूजर-फ्रेंडली है। यह नेकबैंड हल्के वजन और सॉफ्ट सिलिकॉन मटेरियल से बना है, जो इसे पूरे दिन पहनने के लिए आरामदायक बनाता है। यह नेकबैंड गले में बिना किसी परेशानी के आसानी से फिट हो जाता है।
मिलेगा आकर्षक कलर में
आपको बता दे कि यह तीन आकर्षक कलर में पेश किया गया यह तीनों ही कलर काफी यूनिक है इसमें आपको पैंथर ब्लैक, फायरफ्लाई ग्रीन और काई ऑरेंज कलर देखने को मिलेगा। यह कलर इसके लुक को और भी अट्रैक्टिव बनाते हैं।
मिलेंगे कई स्मार्ट फीचर्स
लावा प्रोबड्स N21 में एक खास डैश स्विच फीचर दिया गया है, जो इसे और भी सुविधाजनक बनाता है। इस मैग्नेटिक सेंसर की मदद से आप ईयरबड्स को अलग करते ही म्यूजिक प्ले कर सकते हैं या कॉल रिसीव कर सकते हैं और जब आप उन्हें जोड़ते हैं तो म्यूजिक अपने आप पॉज हो जाता है।
मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी और फीचर
इसके अलावा लावा का यह नेकबैंड वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है। आप आसानी से Google Assistant या Siri को एक्टिवेट कर सकते हैं और म्यूजिक, कॉल्स, या अन्य फंक्शन्स को कंट्रोल कर सकते हैं।
• इसमें आपको कनेक्टिविटी की भी अच्छी सुविधा मिलेगी इसमें ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी और डुअल डिवाइस पेयरिंग की सुविधा इसे मल्टीटास्किंग के लिए और भी बेहतर बनाती है।
साउंड क्वालिटी और परफॉर्मेंस
लावा प्रोबड्स N21 में 10mm में आपको काफी गहरा बेस और साफ साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं। चाहे आप म्यूजिक सुन रहे हों, मूवी देख रहे हों, या गेमिंग कर रहे हों, यह नेकबैंड शानदार ऑडियो अनुभव देता है। 50ms लो लेटेंसी मोड गेमर के लिए बहुत ही ज्यादा बेनिफिशियल साबित होगा।
बैटरी लाइफ और चार्जिंग
नेकबैंड की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसमें आपको 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने वाली है केवल सिंगल चार्ज से ही यह काफी लंबे समय तक चलेगा आपको बार-बार चार्ज करने की झंझट से छुटकारा मिलेगा।
• इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा के साथ मात्र 10 मिनट की चार्जिंग में आप 12 घंटे तक का प्लेबैक टाइम पा सकते हैं।
आयेगा सेफ्टी के साथ
आपको बता दे की है आपको काफी सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलने वाला है। लावा प्रोबड्स N21 में IPX6 रेटिंग दी गई है, जो इसे पसीने और पानी से सुरक्षित बनाती है। यह फीचर इसे वर्कआउट, जॉगिंग, या बारिश में इस्तेमाल के लिए काफी काम का बनाता है।
मिलेगी वारंटी
इसमें आपको 1 साल तक की वारंटी मिलेगी एक साल तक आपको इसके लिए बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसमें काफी पावरफुल फीचर दिए गए है और यह भी काफी दमदार बनाया गया है।
जाने क्या रहेगी कीमत
लावा प्रोबड्स N21 की कीमत मात्र ₹999 है, जो इसे बजट-फ्रेंडली बनाती है। इसे आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट से खरीद सकते हैं और यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी आपको मिल जाएगा।