Lava Blaze Dragon हुआ लॉन्च , 1 अगस्त से शुरू होगी सेल फीचर्स आए सामने

Lava Blaze Dragon की अमेजन पर 1 अगस्त से सेल शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही पहली सेल पर आपको हजार रुपए का डिस्काउंट देखने को मिलेगा जो की एक्सचेंज ऑफर पर है।

Jul 26, 2025 - 19:22
Lava Blaze Dragon हुआ लॉन्च , 1 अगस्त से शुरू होगी सेल  फीचर्स आए सामने
Amazon Official Website

Lava Blaze Dragon हुआ लॉन्च , 1 अगस्त से शुरू होगी सेल फीचर्स आए सामने 

अगर आप भी Lava Blaze Dragon के लॉन्च होने का वेट कर रहे थे तो आपको बता दे कि यह लॉन्च हो चुका है इसके साथ ही इसकी जो ऑनलाइन सेल है वह 1 अगस्त से शुरू हो जाएगी आप 1 अगस्त से इसे खरीद सकते हैं इसके सभी फीचर्स सामने आ चुके हैं जो कि आपको डिटेल्स में बताते है। 

Lava Blaze Dragon डिस्प्ले 

अगर इसकी डिस्प्ले की बात करें तो आपको इसके डिस्प्ले की साइज 6.74 इंच मिलेगी इसके साथ इसका जो रेजोल्यूशन है वह 720 * 1612 पिक्सल मिलने वाला है। इसकी पिक ब्राइटनेस आपको 450 nits मिलेगी। वहीं अगर इसके रिफ्रेश रेट की बात करें तो वह आपको 120 Hz मिलेगा।

Amazon Official Website

मिलेंगे ड्युअल कैमरा फीचर्स 

Lava Blaze Dragon में आपको रियल और फ्रंट dual कैमरा देखने को मिलेगा जिसमें अगर रियल कैमरे की बात करें तो 50 एमपी वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलेगा वहीं अगर फ्रंट कैमरे की बात करें तो आपको 8 एमपी तक मिलने वाला है। 

Amazon Official Website

क्या रहेगा फोन का डाइमेंशन 

अगर Lava Blaze Dragon फोन के डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की जो हाइट है वह 165.3 mm रहेगी इसकी जो width है वह 76.4 mm रहेगी वहीं अगर इसके थिकनेस की बात की जाए तो आपको यह मोबाइल काफी पतला मिलेगा इसकी थिकनेस आपको 8.9 mm मिलेगी। इसका वजन 207 ग्राम है। 

मिलेगा क्विक चार्जिंग का ऑप्शन

इसमें आपको ली पॉलीमर की बैटरी देखने को मिलने वाली है इसके साथ इसकी जो बैट्री कैपेसिटी है वह 5000 mAh है इसमें आपको क्विक चार्जिंग का ऑप्शन मिलेगा और यह 18 वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। 

Lava Blaze Dragon प्रोसेसर 

आपको इस मोबाइल की परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छी मिलेगी क्योंकि इसका जो प्रोसीजर है वह बहुत ही तगड़ा है इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 SM4450 प्रोसेसर मिलेगा।

Amazon Official Website

Lava Blaze Dragon स्टोरेज 

अब इसकी स्टोरेज की बात करते हैं तो इसका जो स्टोरेज टाइप है वह UFS 3.1 प्रकार का आपको मिलेगा वहीं इसका जो इंटरनल स्टोरेज है वह 128 जीबी है आप इसकी स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं आप लगभग इसे एक TB तक कर सकते हैं। 

Lava Blaze Dragon सेंसर्स 

आपको इस मोबाइल में काफी सारे सेंसर भी मिलेंगे जिस में फिंगरप्रिंट सेंसर लाइट सेंसर प्रॉक्सिमिटी सेंसर एक्सीलरोमीटर सेंसर और जायरोस्कोप जैसे सेंसर देखने को मिलने वाले हैं। 

1 अगस्त से शुरू होगी सेल 

इस मोबाइल को लांच कर दिया गया है इसकी जो सेल स्टार्ट होने वाली हो 1 अगस्त को 12 बजे से होगी आप इसके लिए अमेजॉन पर विजिट कर सकते हैं। 

Lava Blaze Dragon प्राइस 

अब हम इसके प्राइस की बात करते हैं इस फोन की जो प्राइस है वह ₹9999 रुपए रखी गई है लेकिन पहले दिन इसमें एक्सचेंज के ऑफर के चलते आप इसे ₹8999 में खरीद सकते हैं। आपको बता दे कि यह ऑफर केवल पहले दिन की सेल पर ही लागू होगा। 

• इसके अलावा अगर आप किसी बैंक ऑफर से इसे परचेस करते हैं तो उस पर आपको अलग से ऑफर देखने को मिल सकता है जिसे आपको एक बार जरूर चेक करना चाहिए। 

अगर आपको Lava Blaze Dragon से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसमें दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें अगर आपको कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.