Shanti Gold ipo में निवेश का आखिरी मौका , जाने क्या रहेगा मार्केट पर असर

Shanti Gold ipo मैं निवेश करने का आपके पास आखिरी मौका है इस कंपनी की लिस्टिंग इसके बीड , आवेदन की प्रक्रिया सभी के बारे में आपको डिटेल्स में आर्टिकल में जानकारी मिलेगी।

Jul 29, 2025 - 21:54
Shanti Gold ipo में निवेश का आखिरी मौका , जाने क्या रहेगा मार्केट पर असर
Shanti Gold Official Website

Shanti Gold ipo में निवेश का आखिरी मौका , जाने क्या रहेगा मार्केट पर असर 

शांति गोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड मुंबई की एक कंपनी है जो 22 कैरेट CZ कास्टिंग गोल्ड ज्वेलरी का तैयार करती है। इसका कारोबार खासतौर से बढ़िया डिजाइन, आधुनिक तकनीक और बड़े पैमाने पर उत्पादन क्षमता के लिए जाना जाता है। कंपनी का नेटवर्क देश के 15 राज्यों में फैला हुआ है। शांति गोल्ड आईपीओ से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में बताते है। 

शांति गोल्ड आईपीओ 

आईपीओ ओपनिंग और क्लोजिंग डेट की बात करे तो आपको बता दे कि 25 जुलाई 2025 से 29 जुलाई 2025 तक रहेगी। शांति गोल्ड आईपीओ की लिस्टिंग की तारीख 1 अगस्त 2025 है इसे 1 अगस्त को BSE और NSE पर सूचीबद्ध किया जाएगा। 

Shanti Gold Official Website

शांति गोल्ड आईपीओ से जुड़ा डाटा 

अगर इसके इश्यू साइज़ की बात करे तो वह कुल ₹360.11 करोड़ है जिसमें 1.81 करोड़ ताजा शेयर जारी होंगे। इसका जो प्राइस बैंड ₹189 से ₹199 प्रति शेयर रहने वाला है। इसका फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर रहेगा। 

• अगर इसके लॉट साइज की बात करे तो 75 शेयर है। इसका मतलब है कि एक लॉट खरीदने के लिए कम-से-कम 75 शेयर लेने होंगे। 

• इसमें आपका मिनिमम निवेश लगभग ₹14,175 रहेगा। इसके रजिस्ट्रार Bigshare Services Pvt Ltd होंगे। 

Shanti Gold Official Website

आईपीओ का उद्देश्य

अब आप सोच रहेंगे कि इसका उद्देश्य क्या है तो आपको बता दे कि इस आईपीओ का मुख्य उद्देश्य ज्वेलरी निर्माण के लिए नई फैसिलिटी तैयार करना है। 

• इसके अलावा कंपनी की कार्यशील पूंजी की जो भी जरूरत है उनका पूरा करना इसके अलावा सामान्य कंपनी का ज़रूरतें भी इसमें पूरी की जाएगी। 

• इसके अलावा इस में कुछ लोन संबंधी पुनर्भुगतान भी इसमें शामिल है। 

वित्तीय स्थिति संक्षेप में

शांति गोल्ड का कुल रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023-24 में ₹7,114 करोड़ से ज़्यादा रहा। कंपनी लगातार तेजी से बढ़ रही है और मुनाफे के लिहाज से इसका जो प्रदर्शन है वह बहुत ही ज्यादा बढ़िया है। 

Shanti Gold Official Website

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) क्या है?

जुलाई 2025 के अंतिम सप्ताह तक इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब ₹39 चल रहा है, जिससे संकेत मिलता है कि निवेशक आईपीओ प्राइस के ऊपर अच्छी मांग देख रहे हैं। यानी संभावित लिस्टिंग गेन लगभग 19-20% तक हो सकता है। 

करें आईपीओ में अप्लाई 

अगर आप भी आईपीओ में अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको निम्न प्रक्रिया को अपनाना होगा और निम्न बातें ध्यान में रखनी होगी - 

• अगर आप चाहे तो अपने बैंक के नेट बैंकिंग या किसी भी ब्रोकर के जरिए यूपीआई की मदद से आप इसमें आवेदन कर सकते हैं। 

• जब आप आवेदन करेंगे तो उसे समय आपको प्राइस बैंड में अपना बिल डालना होगा जितना ज्यादा बीड करेंगे या जितना ऊंचा bid करेंगे उतना ज्यादा चयन का चांस होगा। 

• इसके लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होना जरूरी है जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड और आपका डिमैट अकाउंट भी इसके लिए जरूरी है। 

निवेशकों के लिए सलाह

शांति गोल्ड का आईपीओ निवेशकों के लिए आकर्षक हो सकता है क्योंकि कंपनी लगातार मुनाफे में रही है और ज्वेलरी क्षेत्र में अच्छी पकड़ बना चुकी है।

• कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम भी स्थिर दिख रहा है, जिससे पॉज़िटिव सेंटिमेंट्स का पता चलता है।

• हर आईपीओ में बाजार का रिस्क जरूर होता है, इसलिए निवेश से पहले कंपनी के वित्तीय आंकड़े पर नजर रखे। 

शांति गोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड का आईपीओ छोटे निवेशकों और संस्थागत खरीदारों, दोनों के लिए उपलब्ध है। कंपनी के अच्छी मजबूत ग्रोथ और बढ़ती लोकप्रियता के चलते यह आईपीओ बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.