kotak Bank Q1 Result आया सामने , रिजल्ट ने सबको चौंकाया, मुनाफे में आई कमी

kotak Bank Q1 Result सामने आ चुका है इसका बहुत बड़ा असर शेयर मार्केट पर दिखने वाला है कोटक के रिजल्ट ने निवेशको के ऊपर बहुत गहरा प्रभाव डाला है। मुनाफे में कमी भी दिखी है।

Jul 26, 2025 - 19:22
kotak Bank Q1 Result आया सामने , रिजल्ट ने सबको चौंकाया, मुनाफे में आई कमी

kotak Bank Q1 Result आया सामने , रिजल्ट ने सबको चौंकाया, मुनाफे में आई कमी 

भारत के प्रमुख निजी बैंक कोटक महिंद्रा बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 (Q1 FY26) के लिए अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे 26 जुलाई 2025 को जारी किए। इस तिमाही के परिणामों में बैंक को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन कर्ज और डिपॉजिट में शानदार ग्रोथ भी देखने को मिली। इसके बारे में आपको डिटेल्स में बताते है। 

मुख्य नतीजे क्या रहे 

इसका तिमाही का नेट प्रॉफिट 7% घटकर ₹3,282 करोड़ रहा जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह ₹3,520 करोड़ था।

कोटक के पिछली तिमाही में कंपनी को बीमा बिजनेस में हिस्सेदारी बेचने से वन-टाइम गेन मिला था। उस लाभ को निकालकर नतीजे देखे जाएं तो असली मुनाफा 7% घटा है।

• यदि वन-टाइम गेन को जोड़ा जाए, तो पिछले वर्ष की तिमाही का कुल मुनाफा लगभग ₹6,250 करोड़ रहा था, जिससे तुलना करने पर गिरावट ज्यादा दिखती है।

• नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 6% बढ़कर ₹7,293 करोड़ तक पहुंच गई जबकि पिछले साल की बात करे तो पिछले साल Q1 ₹6,842 करोड़ था। 

Kotak Official Website

• प्रोविजनिंग (बुरी लोन की आशंका में रकम रखना) में 109% की भारी वृद्धि हुई, जो अब ₹1,208 करोड़ पहुंच गया है।

• CASA रेशियो की बात करे तो (करंट और सेविंग खाते) का प्रतिशत 43.4% से घटकर 40.9% हो गया।

बैंकिंग कारोबार की स्थिति 

kotak Bank Q1 Result की बात करे तो इसके कुल एडवांस (लोन बुक) की बात करे तो 14% की ग्रोथ के साथ ₹4.4 लाख करोड़ पर पहुंची।

• वहीं डिपॉजिट (जमा) की बात करे 15% की ग्रोथ के साथ ₹5.13 लाख करोड़ रहा। 

• लोन ग्रोथ के मामले में बैंक ने HDFC व ICICI बैंक जैसी बड़ी कंपनियों को भी पीछे छोड़ा है।

• एसेट क्वालिटी और नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) पर संकुचन हुआ है, जिस पर निवेशक नजर बनाए हुए हैं।

Kotak Official Website

ग्रुप की अन्य कंपनियों का प्रदर्शन

• कोटक एसेट मैनेजमेंट कंपनी का मुनाफा 86% बढ़कर ₹326 करोड़ हुआ, कुल AUM 5.25 लाख करोड़ रहा। 

• कोटक महिंद्रा प्राइम (व्हीकल व रियल एस्टेट फाइनेंस) का मुनाफा 17% बढ़कर ₹272 करोड़ रहा। 

• कोटक लाइफ इंश्योरेंस का मुनाफा 88% बढ़कर ₹327 करोड़ रहा।

• कोटक सिक्योरिटीज का मुनाफा 16% बढ़कर ₹465 करोड़ रहा। 

क्यों आई मुनाफे में कमी 

अगर इसके मुनाफे में कमी की बात करे तो सबसे बड़ा कारण प्रोविजनिंग और आकस्मिक खर्चों में 109% की वृद्धि होने से हुआ है। बैंक को रिटेल लोन में बढ़ी असुरक्षा और NPA के डर से अधिक रकम रिजर्व में रखनी पड़ी।

Kotak Official Website

निवेशकों को रखना होगा ध्यान 

• निवेशकों को कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा जिस में बैंक ने नकद और कर्ज दोनों क्षेत्रों में संकेतक ग्रोथ बनाई है, लेकिन मुनाफे पर दबाव भी झेलना पड़ा।

• कोटक बैंक की मजबूत ग्रोथ पॉजिटिव है, लेकिन लंबे समय के लिए एसेट क्वालिटी व प्रोविजनिंग पर नजर रखना जरूरी है।

• स्टॉक मार्केट में रिजल्ट के असर से शेयर भाव में हलचल देखने को मिल सकती है।

कोटक महिंद्रा बैंक के Q1 नतीजों से पता चलता है कि बैंकिंग कारोबार में मजबूती बनी है, पर बढ़ी प्रोविजनिंग और कुछ खास खर्चों की वजह से मुनाफा कम हुआ है। इसके बावजूद, बैंक का कर्ज वितरण, जमा वृद्धि और विविध कारोबार कंपनी की ताकत को दर्शाते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.