Kali Linux 2025.4 शानदार अपडेट आई सामने यूजर्स की सिक्योरिटी होगी इंप्रूव
Kali Linux 2025.4 अपडेट सामने आ गया है इसका इंस्टॉलेशन प्रोसेस बहुत ही आसानी है इसमें खास तौर पर सिक्योरिटी पर ध्यान दिया गया है यह पहले से ज्यादा एडवांस लेवल हो गया है।
Kali Linux 2025.4 शानदार अपडेट आई सामने यूजर्स की सिक्योरिटी होगी इंप्रूव
काली लिनक्स 2025.4 की अपडेट सामने आ चुकी है जो साइबर सिक्योरिटी और पेनेट्रेशन टेस्टिंग के लिए नई फैसिलिटी से लैस है। यह रिलीज डेस्कटॉप एनवायरनमेंट्स को बेहतर बनाती है और कई नए टूल्स जोड़ती है। अगर आप भी यह अपडेट कर लेते हैं तो आपको पहले से काफी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे इससे जुड़े सभी फीचर्स आपको डिटेल्स में बताते है।
Kali Linux 2025.4
काली लिनक्स हमेशा से ही हैकर्स और सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की पहली पसंद रही है। अभी हाल ही में 2025.4 वर्जन 12 दिसंबर 2025 को लॉन्च हुआ जो यूजर एक्सपीरियंस को और आसान बनाता है। इस में यूजर को पहले से बेटर फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इसमें डेस्कटॉप, वर्चुअलाइजेशन और मोबाइल टेस्टिंग पर खास फोकस है।
डेस्कटॉप अपग्रेड्स
इस में आपको कई तरीके अपडेट देखने को मिलेंगे जो इसे पहले से भी ज्यादा बेहतर बनाता है। जीएनओएम 49 अब ज्यादा स्मूथ दिखता है जिसमें ऐप ग्रिड को मेनू की तरह फोल्डर्स में बांटा गया है। इस का टर्मिनल शॉर्टकट Ctrl+Alt+T या Win+T से तुरंत खुल जाता है। एक्सएफसीई में कस्टम कलर थीम्स आइकॉन्स और विंडोज के लिए जोड़े गए।
केडीई प्लाज्मा 6.5
यह वर्जन विंडो टाइलिंग को फ्लेक्सिबल बनाता है इस में स्क्रीनशॉट टूल में एडिटिंग फीचर्स हैं। इस में क्लिपबोर्ड आइटम्स पैनल से तेजी से एक्सेस होते हैं। केआरनर में फजी सर्च से गलत स्पेलिंग वाले ऐप्स भी मिल जाते हैं। यह आपकी सिक्योरिटी पर पूरा ध्यान देता है।
वेोलैंड सपोर्ट
वर्चुअल मशीन्स में वेोलैंड अब फुल काम करता है जिसमें क्लिपबोर्ड सिंक और विंडो स्केलिंग शामिल है। इस में वर्चुअल बॉक्स, वीएमवेयर और क्यूईएमयू पर परफॉर्मेंस बेहतर हुई है। यह पेनटेस्टर्स के लिए काफी ज्यादा खुशी की बात है।
READ MORE - Huawei Mate X7 में पतली डिजाइन के साथ मिलेगी पॉवरफुल परफॉर्मेंस जानें फीचर्स
नए टूल्स की लिस्ट
इसमें कुछ नए टूल्स भी जोड़े गए हैं जो आपकी यूजर एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा बेहतर करेंगे इसमें कुल मिलाकर तीन टूल्स को जोड़ा गया है जिसमें बीपीएफ-लिंकर नेटवर्क स्क्रिप्टिंग के लिए, एविल-विनआरएम-पीवाई विंडोज रिमोट मैनेजमेंट के लिए जोड़ा गया है इस के अलावा हेक्सस्ट्राइक-एआई एआई एजेंट्स को ऑटोमेटिक टूल चलाने देता है।
काली नेथंटर अपडेट्स
एंड्रॉइड 16 सपोर्ट सैमसंग गैलेक्सी S10 सीरीज और वनप्लस नॉर्ड के लिए आया। इस में टर्मिनल ऐप पूरी तरह काम करता है जिस में मैजिस्क मॉड्यूल्स इंस्टॉल हो जाते हैं। इस के अलावा वायरलेस इंजेक्शन और सीएएन बस सपोर्ट भी मजबूत हुआ है।
इंस्टॉलेशन और डाउनलोड
अगर इसके इंस्टॉलेशन और डाउनलोड की बात की जाए तो यह इसका यह प्रोसेस बहुत ही ज्यादा आसान है। इस में लाइव इमेज अब बिटटॉरेंट से मिलती है क्योंकि साइज 5जीबी से ज्यादा हो गया। इस के अलावा एशिया और नॉर्थ अमेरिका में नए मिरर्स से डाउनलोड तेज होगा। रोलिंग रिलीज होने से अपडेट्स आसान हैं।
क्यों अपग्रेड करें
अगर आप इस अपग्रेड करते हैं तो आपको काफी सारे फायदे देखने को मिलेंगे। जिस में पुराने यूजर्स को नई थीम्स, टूल्स और वेोलैंड से फायदा मिलेगा। इस के अलावा मोबाइल टेस्टिंग और एआई इंटीग्रेशन फ्यूचर के लिए तैयार करता है। सिक्योरिटी प्रोफेशनल्स के लिए जरूरी अपडेट भी दिए गए है।
READ MORE - Motorola Edge 70 स्पेशल एडिशन जल्द होगा भारत में लॉन्च स्वारोवस्की क्रिस्टल्स के साथ