JSW Group निवेशकों के लिए लाया खुशखबरी जानें JSW सीमेंट IPO 2025 की सभी डिटेल्स
JSW Cement IPO 2025 कि आईपीओ से संबंधित सभी डेट सामने आ चुकी है इसके साथ ही बहुत जल्द कंपनी शेयर भी अलॉट करने वाली है कंपनी अपने ग्रोथ पूरा ध्यान दे रही है।

JSW Group निवेशकों के लिए लाया खुशखबरी जानें JSW सीमेंट IPO 2025 की सभी डिटेल्स
JSW सीमेंट JSW Group की एक महत्वपूर्ण सीमेंट कंपनी, इस साल अगस्त में अपना बहुप्रतीक्षित IPO लॉन्च करने जा रही है। इस को लेकर निवेशकों में खासी उत्सुकता देखने को मिल रही है। कंपनी इस बार ₹3,600 करोड़ का इश्यू लेकर आ रही है, जो इसके विस्तार के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकता है JSW Cement IPO 2025 के बारे में डिटेल्स में बताते है।
जानें प्राइस बैंड
JSW Cement ने अपने शेयरों का प्राइस बैंड सोच लिया है उन्होंने ₹139 से ₹147 प्रति इक्विटी शेयर निर्धारित किया है। इस इश्यू में ₹1,600 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि ₹2,000 करोड़ की जो राशि है वह कंपनी के मौजूदा निवेशकों द्वारा बेची जाएगी ।
IPO डेट्स आई सामने
आपको बता दें कि इसकी आईपीओ की काफी डेट सामने आ चुकी है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए अगर इसके बिडिंग की डेट की बात की जाए तो यह 7 अगस्त 2025 से शुरू होगी और इसकी जो बिडिंग एंडिंग होगी वह 11 अगस्त 2025 को होगी। वही एंकर निवेशकों के लिए बिडिंग विंडो की बात की जाए तो यह 6 अगस्त से शुरू होगी ।
• इसके अलॉटमेंट की जो घोषणा है वह 12 अगस्त को की जाएगी इसके साथ ही इसका जो रिफंड जारी होगा वह 13 अगस्त 2025 को होगा अब बात करते हैं इसकी शेयर लिस्टिंग की तो वह 14 अगस्त को NSE और BSE दोनों की वेबसाइट पर लिस्टिंग हो जाएंगे।
हर श्रेणी को मिलेगा अलग हिस्सा
आपको बता दे कि इस आईपीओ के तहत अलग-अलग निवेशकों के लिए अलग कोटा तय किया गया है अगर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की बात करें तो उनके लिए 50% हिस्सा रखा गया है।
• वही नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15% और रिटेल निवेशकों के लिए 35% तक का कोटा रखा गया है।
• इसके एक लॉट में 102 शेयर होंगे और निवेशक मल्टीपल्स में आवेदन कर सकते हैं।
फंड के उपयोग
अगर बात की जाए कि फंड का उपयोग कहां होगा तो आपको बता दें कि इस राशि में से 800 करोड रुपए नागौर यानी कि राजस्थान में एक नई इंटीग्रेटेड सीमेंट यूनिट की स्थापना में खर्च किए जाएंगे।
• इसके अलावा जो 520 करोड़ होंगे वह कंपनी अपने पुराने कर्ज को चुकाने में काम आयेंगे। बाकी जो फंड होगा उसे कॉर्पोरेट के बाकी जरूरी कामों में यूज में लेंगे।
प्लांट और क्षमता
JSW Cement के पास भारत के विभिन्न हिस्सों में कुल सात प्लांट हैं। वहीं अगर कुल ग्राइडिंग क्षमता की बात करे तो मार्च 2025 तक कंपनी की कुल ग्राइंडिंग क्षमता 20.60 MTPA और क्लिंकर उत्पादन क्षमता 6.44 MTPA है। कंपनी आने वाले वर्षों में अपनी क्षमता को दोगुना करने का लक्ष्य रखे हुए है। कंपनी लगातार अपने विकास और अपनी ग्रोथ पर ध्यान दे रही है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति
वित्त वर्ष 2023-24 में JSW Cement ने ₹6,028 करोड़ की कुल आय दर्ज की, जबकि नेट प्रॉफिट ₹62 करोड़ रहा। FY23 में यह लाभ ₹104 करोड़ था। इसके नेट प्रॉफिट में गिरावट आई है, लेकिन कंपनी के ग्रोथ प्लान को देखते हुए यह गिरावट अस्थायी मानी जा रही है।
निवेशक रखे ध्यान
निवेशकों को इस चीज का ध्यान रखना चाहिए कि वह इसमें निवेश करने से पहले इसके सभी आंकड़ों को एक बार देख ले इसके साथ ही अगर आप इसमें लॉन्ग टर्म का निवेश करते हैं तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।