JioPc से बनाए अपनी Tv को ही डेस्कटॉप , सस्ते प्लान के साथ हुआ लॉन्च

JioPc जिसे आप Jiocloud भी कह सकते है इसने एक बार फिर से ग्राहकों के लिए खुशी की लहर ला दी है। यह कम सब्सक्रिप्शन रेट में आपको टीवी में डेस्कटॉप का एक्सपीरियंस देगा।

Jul 14, 2025 - 15:31
JioPc से बनाए अपनी Tv को ही डेस्कटॉप , सस्ते प्लान के साथ हुआ लॉन्च
Jio Official Website

JioPc से बनाए अपनी Tv को ही डेस्कटॉप , सस्ते प्लान के साथ हुआ लॉन्च 

जिओ कंपनी ने हाल ही में जिओ पीसी को लांच किया है जिससे आप अपनी टीवी को कंप्यूटर बना सकते हैं। इसके लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन ज्वाइन करना होगा। इसके साथ ही इसे किस तरह से आप इंस्टॉल कर सकते हैं। इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल में इस पोस्ट में बताते हैं।

JioPc क्या है 

अब आप सोच रहे होंगे कि जिओ पीसी क्या है तो आपको बता दें कि जियो ने भी हाल ही में जिओ पीसी को लांच किया है जिसके अंतर्गत इसे इंस्टॉल करना होगा और एक HDMI केबल आता है जिसे आप जब अपनी टीवी में कनेक्ट करेंगे तो वह कंप्यूटर की तरह काम करने लग जाएगा। 

• इसके साथ ही इसे आपको अपने टीवी में इंस्टॉल करना हगा उसके बाद ही आप इसे उसे का पाएंगे । 

• यह एक तरीके से क्लाउड सर्वर की तरह काम करता है जब आप इसे टीवी में कनेक्ट करेंगे तो आप टीवी में कंप्यूटर वाले सभी फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं।

Jio Official Website

टीवी में ही मिलेंगे बेनिफिट 

अब आपको बताते हैं कि इसमें आप किन-किन फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं तो ऑफिस से रिलेटेड जो भी वर्क है डॉक्यूमेंट , फाइल तैयार करना जो भी आप कंप्यूटर में वर्क करते हैं, वह सभी आप आराम से टीवी में कर पाएंगे। इसके साथ ही एजुकेशन के लिए भी आप इसे उपयोग कर सकते है। आपको उसमें कंप्यूटर और डेस्कटॉप जैसा ही एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा। 

ब्ल्यूटूथ माउस और कीबोर्ड 

अब अगर आपके पास माउस और कीबोर्ड नहीं है तो आप इसे अलग से भी ला सकते हो। अगर आपके पास पहले से तो आप इसे उसमें कनेक्ट करके उसे कंप्यूटर की तरह काम में ले सकते हैं। इस में आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलने वाला है। 

Jio pc install Process 

अगर आप JioPc को अपने टीवी में कनेक्ट करना चाहते हैं, जोड़ना चाहते हैं, इसे इंस्टॉल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको निम्न चार प्रक्रिया अपनाने होंगे।

1) आपको सबसे पहले अपने जिओ सेट टॉप बॉक्स में जिओ पीसी का आइकन देखना है और उसे पर क्लिक करना है। जब आप इस पर क्लिक कर देंगे। 

2) उसके बाद आपको दूसरा प्रक्रिया अपनाना है। जिसमें आपको अपने कीबोर्ड और माउस को टीवी से कनेक्ट करना होगा। 

3) इसके बाद इसमें आपका जिओ पीसी अकाउंट ओपन हो जाएगा। आपको वहां पर पर्सनल डिटेल्स फिल करने के बाद अपना अकाउंट क्रिएट करना है।

4) चौथे स्टेप में आप आराम से अपना पढ़ाई से रिलेटेड अपने ऑफिस वर्क से रिलेटेड सभी काम उसमें कर सकते हैं।

Jio Official Website

मिलेगी सिक्योरिटी ओर सुरक्षा 

आपको बता दे कि इसमें आपको काफी ज्यादा सिक्योरिटी मिलेगी। इसके साथ ही आपका जो डेटा होगा, वह भी सुरक्षित रहेगा। आप अपने डेटा से एक्सेस कभी भी कर सकते हैं।

Jio Official Website

सस्ती कीमत में मिलेगा सब्सक्रिप्शन 

अगर आप इसे उसे करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। इसका सब्सक्रिप्शन बहुत ही कम कीमत में शुरू हो रहा है जो कि केवल ₹999 रुपए में शुरू हो रहा है। ₹999 में आप अपने टीवी में एक डेस्कटॉप पर कंप्यूटर जैसा अनुभव का सकते हैं।

अगर आपको JioPc से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमें कमेंट करके अपने सुझाव बता सकते हैं। इसके साथ इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.