iQOO Z10R का लुक आया सामने , अपने अमेजिंग फीचर के साथ गीकबेंच पर हुआ लिस्ट

iQOO Z10R का टीज कंपनी के द्वारा दिखाया गया है जिसमें यह ब्ल्यू कलर के साथ अपने कैमरा फीचर्स को शो कर रहा है। इसके साथ ही कंपनी इसे जल्दी लॉन्च करने की तैयारी में है।

Jul 13, 2025 - 14:28
iQOO Z10R का लुक आया सामने , अपने अमेजिंग फीचर के साथ गीकबेंच पर हुआ लिस्ट
iQOO Shop Official Website

iQOO Z10R का लुक आया सामने , अपने अमेजिंग फीचर के साथ गीकबेंच पर हुआ लिस्ट

iQOO Z10R : इस फोन का न्यू लुक सामने आ चुका है। कंपनी ने इसका बारे में ज्यादा इनफॉरमेशन हालांकि अभी तक नहीं दी है, लेकिन इसे गीकबेंच में लिस्ट कर दिया गया है। इसमें क्या फीचर्स रह सकते हैं और कंपनी ने इसके बारे में क्या डिटेल्स दिया। यह आपको इस पोस्ट में डिटेल्स में बताते है। 

ड्यूरेबल डिसप्ले और रिफ्रेश रेट 

अगर iQOO Z10R मोबाइल के डिस्प्ले की बात की जाए तो आपको इसमें बेहतरीन डिसप्ले पर मिलेगा जो की 6.77 इंच का होगा। यह एचडी डिस्प्ले होने वाला है। 

• इसके साथ ही आपको इसमें 120 हर्ट्स की रिफ्रेश रेट मिलेगी और इसमें पिक ब्राइटनेस लेवल की बात करें तो वह आपको 5000 nits तक मिलेगा। 

• इस में आपको Lpddr4x का रैम मिलेगा।

मेन और फ्रंट कैमरा 

इसमें आपको ड्यूल रियर कैमरा देखने को मिलेगा और इसके साथ ही आपको इसमें ऑरा लाइट भी देखने को मिलने वाली है। वहीं अगर बात करें तो इसमें आपको वीडियो रिकॉर्डिंग का बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा क्योंकि वह 4K में होगी। 

• आपको इसमें काफी बेहतरीन फोटो का एक्सपीरियंस मिलेगा क्योंकि इसमें 50 एमपी का मेन लेंस मिलेगा। 

• इसी के साथ अगर फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें आपको 32MP का मिलेगा। 

iQOO Shop Official Website

iQOO Z10R स्टोरेज 

अगर इसकी स्टोरेज की बात की जाए तो आपके इसमें स्टोरेज की भी कोई कमी नहीं आने वाली है। इसमें आपको 256 जीबी तक का स्टोरेज देखने को मिलेगा।

प्रोसेसर और चिपसेट 

iQOO Z10R मोबाइल में आपको 7400 तक की चिपसेट मिलने वाली है जिस से आपका स्मार्टफोन काफी स्मूथिंग काम करेगा। 

• अगर प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें आपको तगड़ा प्रोसेसर मिलने वाला है जो कि आपका फोन के सिस्टम को काफी अच्छी तरह से प्रोसेस करेगा इस में आपको Snapdragon 7S Gen 3 मिलने वाला है। 

iQOO Z10R बैटरी 

अगर इसमें बैटरी की बात कर तो आपको इसमें ₹7300 एम की बैटरी देखने को मिलेगी। वहीं इसमें आपको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा जो की 90 वॉट तक का है। 

क्या रहेंगे इसमें कलर्स

iQOO Z10R में आपको ब्लू कलर देखने को मिलेगा जो की कंपनी ने अभी तक रिवील किया है। इसमें और भी कलर साथ में आ सकते हैं लेकिन अभी तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Social media : Instagram

मिलेगा अल्ट्रा प्रोटेक्शन 

इसमें प्रोटेक्शन की बात करे तो आपको धूल और वाटर से रेजिस्टेंस भी देखने को मिलेगा जो की ip65 के वजह से है। इसके साथ ही आपके मोबाइल के अंदर बहुत ही बेहतरीन ड्युरेबिलिटी भी देखने को मिलने वाली है।

कब तक होगा लॉन्च 

iQOO मोबाइल का टीजर जारी करना शुरू हो चुका है जिसमें अभी तक इसकी एग्जैक्ट डेट के बारे में नहीं बताया गया है। लेकिन फिर भी ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे अगस्त तक लांच कर दिया जाएगा। इसके प्राइस के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। 

• सूत्रों के मुताबिक ऐसा भी कहा जा रहा है कि हो सकता है कि इसे वो की ऑफिशल वेबसाइट पर लॉन्च कर दिया जाए, लेकिन अभी तक फिक्स नहीं हुआ है। जैसे ही आगे कोई जानकारी मिलेगी तो आपको इस वेबसाइट पर अपडेट दे दी जाएगी।

Social Media : Instagram

अगर आपको iQOO Z10R से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। इसके साथ ही आप हमें कमेंट करके अपने सुझाव बता सकते हैं।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.