Infinix Hot 60 5G ने अपने Ai फीचर्स , 50MP कैमरा और गेमिंग स्पेसिफिकेशन से मचाया तहलका

Infinix Hot 60 5G को 17 जुलाई से आप खरीद सकते है इस में काफी यूनिक फीचर्स को एड किया गया है। जिनमें Ai से लेकर तगड़ा बैटरी और प्रोसेसर दिया गया है।

Jul 11, 2025 - 16:01
Infinix Hot 60 5G ने अपने Ai फीचर्स , 50MP कैमरा और गेमिंग स्पेसिफिकेशन से मचाया तहलका
Infinix Official Website

Infinix Hot 60 5G ने अपने Ai फीचर्स , 50MP कैमरा और गेमिंग स्पेसिफिकेशन से मचाया तहलका 

Infinix Hot 60 5G : अभी हाल ही में इंफिनिक्स अपने न्यू मॉडल के मोबाइल को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है क्योंकि एक्सपीरियंस के साथ-साथ इसमें Ai फीचर को भी शामिल किया है और काफी पावरफुल प्रोसेसर लगाया गया है जिसके चलते यह मार्केट में काफी तेजी से ग्राहकों की पसंद बनता जा रहा है।

Infinix Hot 60 की अमेजिंग Display 

अगर Infinix Hot 60 5G के डिस्प्ले की बात करें तो दिखने में काफी दिन है जो कि इसके लोक को बहुत अट्रैक्टिव बनता है। इसके साथ ही या 7.8 एमएम की साइज का है।

• इसकी बैटरी 5200mah की है जिसमें रिवर्स वार्ड चार्जिंग भी शामिल है। इसमें आपको एचडी डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इसके साथ ही 120 हर्ट्स की रिफ्रेश रेट मिलेगी।

• इस में आपको 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। 

• इस में आपको 50 MP clear camera मिलेगा। 

Infinix Hot 60 5G Ai फीचर्स

Infinix Hot 60 मोबाइल में काफी सारे आई फीचर्स को डाला गया है। साथ ही ऐसी कहानी एप्स को शामिल किया गया है जो कि आपके लिए बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट साबित होंगे जिनमें ए कॉल असिस्टेंट आई राइटिंग असिस्टेंट आई वॉइस असिस्टेंट शामिल है। 

• इसमें फीचर्स को आपके लिए काफी ज्यादा आसान कर दिया गया है क्योंकि इसमें एक तो वन tap Ai बटन दिया गया है।

इसके साथ ही इसमें कस्टम शॉर्टकट्स भी दिए गए हैं ताकि आप ऐप को और भी जल्दी ओपन कर पाए।

Infinix Official Website

सिक्योरिटी फीचर और वारंटी 

इसमें आपको सिक्योरिटी फीचर देखने को मिल जाएंगे जिसमें फेस और फिंगरप्रिंट अनलॉक का फीचर दिया गया है। इस मोबाइल में आपको आंतरिक सिक्योरिटी तो मिलेगी ही साथ ही इसमें बाहरी सिक्योरिटी भी प्रोवाइड की गई है। 

• इसके साथ ही Infinix Hot 60 5G वॉटर एंड डस्ट रेजिस्टेंट भी है क्योंकि इसमें ip64 एड किया गया है। इसमें आपको 1 साल की वारंटी भी मिलेगी।

Infinix Official Website

आई गेमिंग में पावरफुल टेक्नोलॉजी 

आपको बता दें कि Infinix Hot 60 में गेमिंग का बहुत अच्छे से ध्यान रखा गया है। आपको इसमें गेमिंग टेक्नोलॉजी बहुत शानदार मिलने वाली है। इस में आप को हाइपर इंजन 5.0 लाइट मिलेगा। 

• इसके साथ ही इसका रैम बहुत ही अच्छा वर्क करता है। ड्यूल स्पीड में वर्क करता है जिसके कारण आपको स्मूथली गेमिंग एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

Infinix Hot 60 5G Processor 

अगर इसकी प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडिया टेक डाइमेंसिटी के साथ 7020 5G का प्रोसेसर देखने को मिलेगा। 

• इसका प्रोसेसर काफी ज्यादा पावरफुल है जिस से इसके डिसप्ले के फीचर्स में आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी वहीं इसका AnTuTu में स्कोर 500k+ रहा है। 

Infinix Official Website

Infinix Hot 60 5G Colours 

इसमें तीन कलर दिए गए हैं जिनमें शैडो ब्लू , Tundra ग्रीन और सिल्क ब्लैक कलर शामिल है। यह तीनों ही कलर काफी स्टाइलिश है और फोन को काफी न्यू और अमेजिंग लुक देते हैं।

Infinix Hot 60 5G Price 

अब बात करते हैं इसकी कीमत की जिसका आपको बेसब्री से इंतजार है इसकी मार्केट में शुरुआती कीमत 10499 से शुरू होगी।अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं जिसकी बिक्री 17 जुलाई से शुरू होगी। 

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें। साथ ही अपने सुझाव हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.