Infinix GT 30 5G+ हुआ लॉन्च मिलेगा दमदार गेमिंग परफॉर्मेंस और स्टाइलिश लुक एक साथ

एक बार फिर से Infinix GT 30 5G+ आ चुका है गेमर्स को गेमिंग का और भी बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए। इसका लुक दिखने में काफी ज्यादा मॉडर्न है इसके साथ ही इसमें काफी बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी।

Aug 10, 2025 - 15:24
Infinix GT 30 5G+ हुआ लॉन्च मिलेगा दमदार गेमिंग परफॉर्मेंस और स्टाइलिश लुक एक साथ
Infinix Official Website

Infinix GT 30 5G+ हुआ लॉन्च मिलेगा दमदार गेमिंग परफॉर्मेंस और स्टाइलिश लुक एक साथ 

अगर आप भी काफी टाइम से Infinix GT 30 5G+ का वेट कर रहे थे तो आपको बता दें कि आपका इंतजार खत्म हो चुका है। Infinix GT 30 5G+ लॉन्च कर दिया गया है गेमर्स के लिए ये काफी बड़ी खुशखबरी है इस से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में डिटेल्स में बताते है। 

मिलेगी नई डिज़ाइन

अगर इसकी डिजाइन की बात करे तो इस में आपको साइबर Mecha Design मिलने वाली है। इसके साथ ही इस के पीछे की तरफ RGB Mecha Light देखने को मिलेगी। इस में आपको एलईडी पैटर्न देखने को मिलेंगे जो इसके लुक को और भी शानदार बनाते है। 

मिलेगी शानदार डिस्प्ले 

इसमें आपको 6.78 इंच तक की स्क्रीन देखने को मिलेगी इसके साथ ही यह 1.5K AMOLED तक मिलेगा। अगर इसके रिफ्रेश रेट की बात करे तो इस मे आपको 144Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगी। यह 2,160Hz की टच सैंपलिंग के साथ आएगा। 

• इसमें आपको 4,500 nits की पिक ब्राइटनेस मिलेगी इसके साथ ही Corning Gorilla Glass 7i से इसमें प्रोटेक्शन भी दिया जाएगा। यह TUV Rheinland Eye-Care सर्टिफ़िकेशन के साथ आएगा जिस से आपकी आंखों पर किसी तरह का कोई इफेक्ट नहीं पड़ेगा। 

तगड़ा प्रोसेसर

इसमें आपको काफी दमदार प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो कि 

MediaTek Dimensity 7400 दिया गया है। जिससे आप ओर भी तेज और बेहतर परफॉर्मेंस वाली गेमिंग का एक्सपीरियंस ले पाएंगे। 

Infinix Official Website

मेमोरी और स्टोरेज 

अगर इसके मेमोरी की बात करे तो इस मे आपको 8GB LPDDR5X RAM + UFS 2.2 देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इसका स्टोरेज 256GB तक मिलेगा। 

GT Shoulder Triggers

इसमें GT Shoulder Triggers गेमिंग को आसान बनाते हैं इसके अलावा XBoost गेम मोड और AI फीचर्स भी दिए गए है जैसे Folax Voice Assistant, AI Note, AI Writing Assistant आदि दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह फोन BGMI खेलते समय 90fps तक सपोर्ट करता है।

मिलेंगे बेहतर कलर विकल्प 

आपको बता दे कि इस में आपको काफी बेहतर कलर के विकल्प देखने को मिलने वाले है। इस में आपको साइबर ब्लू , पल्स ग्रीन और ब्लेड व्हाइट जैसे यूनिक कलर देखने को मिलेंगे। 

Infinix Official Website

ड्युअल कैमरा सेटअप

इसमें आपको रियर में डुअल सेटअप 64MP Sony IMX682 प्राइमरी + 8MP अल्ट्रावाइड मिलेगा इसके साथ ही फ्रंट में 13MP सेल्फी कैमरा मिलने वाला है। दोनों कैमरों से 4K वीडियो रिकॉर्ड तक संभव है। 

Infinix Official Website

मिलेगी बेहतर बैटरी

Infinix GT 30 5G+ में आपको 5,500mAh की बैटरी मिलेगी। इसके साथ ही यह 45W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट कार्य है। इस में बायपास चार्जिंग का सिस्टम भी मिलेगा यानी गेमिंग के दौरान भी चार्ज हो सकेगा।   

आयेगा दमदार सॉफ्टवेयर

अगर सॉफ्टवेयर की बात की तो Infinix GT 30 5G+ मे आपको XOS 15 आधारित Android 15 और 2 OS वर्ज़न मिलेगा इसके साथ ही यह 3 वर्षों की सिक्योरिटी सपोर्ट के साथ आएगा। 

मिलेगा प्रोटेक्शन के साथ

इस में आपको IP64 रेटिंग के वजह से इसे डस्ट और स्प्लैश से भी सुरक्षा देखने को मिलेगी। 

कनेक्टिविटी फीचर 

इसमें काफी बेहतर कनेक्टिविटी फीचर भी देखने को मिलेंगे जिसमे Wi-Fi, Bluetooth 5.3, GPS, USB-C और Infinix UltraLink टेक्नोलॉजी शामिल है। 

लॉन्च और बिक्री 

अगर लॉन्च की बात करे तो Infinix ने भारत में GT 30 5G+ को 8 अगस्त 2025 को लांच कर दिया है अभी तक इसकी बिक्री शुरू नहीं हुई है इसकी बिक्री 14 अगस्त से Flipkart और Infinix इंडिया की वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी आप वह से इसे खरीद सकते है।

किफायती रहेगी कीमत

इस में काफी किफायती कीमत देखने को मिलेगी जो की अलग अलग स्टोरेज के हिसाब से अलग अलग रखी गई है। जो कि निम्न है - 

• 8GB + 128GB : ₹19,499

• 8GB + 256GB : ₹20,999

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.