आप भी कम उम्र में सफेद बाल की समस्या से परेशान है तो भूल कर भी न करें ये गलतियां , जाने उपाय
White Hair At Early Age आजकल बहुत ज्यादा नॉर्मल होता जा रहा है जिससे आज के युवा बहुत ज्यादा परेशान है यह आपके शरीर में पानी , विटामिन ,पोषण तत्वों की कमी जैसे कई कारणों के वजह से होता है।
आप भी कम उम्र में सफेद बाल की समस्या से परेशान है तो भूल कर भी न करें ये गलतियां , जाने उपाय
अगर आपके बाल भी कम एज में वाइट हो रहे हैं अगर आप भी White Hair At Early Age से परेशान है तो आपसे जाने अनजाने में अपने जीवन शैली में कई गलतियां हो रही है जिनमें आपको सुधार करना होगा। इस आर्टिकल में आपको डिटेल्स में बताएंगे कि आपको कौन सी गलतियां नहीं करनी है और किन उपाय से आपके बाल वापस काले और घने हो सकते हैं।
कम उम्र में सफेद बाल के कारण
कम उम्र में सफेद बाल का आना कई कारणों से हो सकता है जिनमें विटामिन b12 की कमी , जेनेटिक्स, तनाव, असंतुलित खानपान और हॉर्मोनल बदलावों के कारण हो सकता है। यह अक्सर शरीर के अंदर पोषक तत्वों की कमी या ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस के चलते होता है।
भूलकर भी न करें यह गलतियां
हमसे जाने अनजाने में कई ऐसी गलतियां हो जाती है जिनका सीधा कर हमारे शरीर पर पड़ता है ऐसी कई गलतियों के बारे में नीचे आर्टिकल में बताया गया है अगर आप इनमें से कोई गलती कर रहे हैं तो उनमें तुरंत सुधार कर ले इसके साथ ही इसके उपाय भी दिए गए हैं।
गलत खानपान न करें
अगर आप जो मन में आता है वह खा लेते हैं तो इस आदत में आग से ही सुधार कर ले। खराब और असंतुलित खानपान बालों की सेहत को सीधे प्रभावित करता है। विटामिन बी12, आयरन, और प्रोटीन की कमी से बाल जल्दी सफेद हो सकते हैं।
तनाव को नजरअंदाज न करें
अत्यधिक मानसिक तनाव बालों के रंग को फीका कर सकता है। रोजाना योग, ध्यान, और आराम के जरिए तनाव घटाना अत्यंत आवश्यक है।
हेयर केमिकल्स
अगर आप अपने बालों पर अधिक केमिकल युक्त शैंपू, हेयर कलर या स्टाइलिंग प्रोडक्ट यूज करती है तो यह आपके बालों को कमजोर कर सफेदी बढ़ा सकते हैं।
धूप और प्रदूषण से बचाव
आप बिना सेफ्टी के डायरेक्ट धूप में न जाए। सुनहरे बालों के लिए UV किरणों और प्रदूषण से बचाव आवश्यक है क्योंकि वे बालों के मेलानिन को नष्ट करते हैं।
पर्याप्त नींद लें
आपको रोजाना पर्याप्त नींद लेनी चाहिए। रोजाना 7-8 घंटे की नींद शरीर और बालों के लिए अत्यंत आवश्यक है।
उचित हाइड्रेशन बनाए रखें
पानी की कमी से बाल सूखे और कमजोर होते हैं जो जल्दी सफेद होने का कारण बनता है।
अपनाएं घरेलू उपचार
अपने बालों को काला करने के लिए आपके घरेलू उपचार को भी अपना सकते हैं। आंवला, करी पत्ता, मेहंदी, और नारियल तेल जैसे प्राकृतिक उत्पाद बालों को पोषण देते हैं और सफेदी को कम कर सकते हैं।
विटामिन सप्लीमेंट्स
अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं बहुत सफेद हो रहे हैं तो आपको एक बार डॉक्टर से अपनी जांच जरूर करनी चाहिए। डॉक्टर की सलाह से विटामिन बी12, विटामिन डी और बायोटिन सप्लीमेंट लेना लाभकारी हो सकता है। इसके अलावा डॉक्टर के द्वारा बताई गई बातों को जरूर फॉलो करें।
नियमित मसाज करें
आपको अपने बालों की नियमित मसाज करनी चाहिए। तेल से नियमित मसाज स्कैल्प की रक्त संचार बढ़ाती है जिससे बाल स्वस्थ रहते हैं। अगर आपके बालों की जड़े मजबूत होती है उन्हें अच्छा पोषण मिलता है तो आपके बाल काले और घने रहते हैं।