ICICI Bank ने नए बचत खातों के खाताधारकों के लिए लागू किया नया Minimum बैलेंस रूल
अगर आप भी ICICI बैंक में खाता खुलवाने जा रहे हैं तो आपको बैंक द्वारा जारी किया गए नए ICICI Bank Minimum Balance के रूल से संबंधित पूरी जानकारी होनी चाहिए वरना आप पर पेनल्टी लग सकती है।

ICICI Bank ने नए बचत खातों के खाताधारकों के लिए लागू किया नया Minimum बैलेंस रूल
अगर आपका भी ICICI बैंक में खाता है या फिर आप ओपन करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट है अभी हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक ने अपने नए कस्टमर के लिए मिनिमम बैलेंस रूल लागू किया है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए इस पोस्ट में आपको ICICI Bank Minimum Balance से जुड़ी सभी जानकारी देंगे।
ICICI Bank Minimum Balance रूल
भारत के बड़े निजी बैंक ICICI ने 1 अगस्त 2025 से अपने सेविंग्स अकाउंट के लिए न्यूनतम बैलेंस की शर्तों में बड़ा बदलाव किया है। यह बदलाव लाखों ग्राहकों की बैंकिंग पर सीधा असर डालता है। आपको साफ बता दे कि यह बदला केवल नए ग्राहकों के लिए किया गया है पुराने कस्टमर के लिए पुराना रूल ही लगेगा।
क्षेत्र के हिसाब से बैलेंस
आपको बता दे कि ICICI बैंक में अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग मिनिमम औसत बैलेंस का नियम बनाया गया है जो कि निम्न प्रकार से है -
• मेट्रो और शहरी क्षेत्र
अब आपको अपने सेविंग्स अकाउंट में हर समय कम से कम ₹50,000 औसत बैलेंस बनाए रखना होगा।
• अर्ध-शहरी क्षेत्र
भाई अगर अब हम छोटे शहर हो या काशन के लिए बात करें तो उनके लिए यह सीमा 25000 तक की गई है।
• ग्रामीण क्षेत्र
अगर आप गांव से हो और अपना खाता खुलता चाहते हैं तो ग्रामीण ग्राहकों के लिए मिनिमम बैलेंस ₹10000 तक रखा गया है।
किन पर होगा लागू
आपको बता दें कि यह जो नया बदलाव आइसीआइसीआइ बैंक के द्वारा कराया गया है यह 1 अगस्त 2025 के बाद नया सेविंग्स अकाउंट खोलने वाले खातेदार को पर लागू हुआ है।
• अगर पुराने ग्राहकों की बात करें तो उनकी अभी भी पुरानी लिमिट ही रखी गई है पुराने ग्राहकों के लिए अभी भी मेट्रो में ₹10000 , अर्ध शहरी क्षेत्र में ₹5000 और ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वालों हेतु ₹2500 है।
न्यूनतम बैलेंस न रखने पर
आपको बता दे कि अगर आप अपने खाते में औसत बैलेंस नहीं रखते हैं तो आपके खाते से महीने की औसत बैलेंस की 6% या ₹500 की पेनल्टी लग सकती है यह चार्ज हर महीने लग सकता है।
बैंक ने क्यों लिया यह फैसला
अब आप सोच रहे होंगे कि ICICI Bank Minimum Balance का फैसला क्यों लिया गया तो आप को बता दे की बैंक का कहना है कि इससे उनकी सेवाओं का स्तर प्रीमियर होगा और हाई वैल्यू ग्राहकों को आकर्षित कर सकेगी।
ग्राहकों के लिए सलाह
अगर आप ICICI बैंक अपना खाता खुलवाने जा रहे हैं तो आपको पहले ही बता दे की सबसे पहले तो अपनी जरूरत के हिसाब से ही बैंक को चुने।
• यदि इतनी बड़ी राशि रखना आपके लिए काफी मुश्किल है तो आप कोई जीरो बैलेंस अकाउंट या मिनिमम राशि जी बैंक की काम हो वहां पर भी अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं।
• अगर आप ICICI में ही अपना खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको बता दे कि अगर खाते में बैलेंस आपका कम है तो आप पेनल्टी से बचने के लिए एसएमएस द्वारा या मोबाइल ऐप द्वारा अपने खाते की स्थिति पर नजर रखनी होगी ताकि आप पर पेनल्टी ना लगे।