Honor Pad X7 हुआ लॉन्च , कंपनी ने दिया लिमिटेड टाइम ऑफर , उठाए फायदा

Honor Pad X7 पर आपको 5 दिन के लिए ऑफर मिल रहा है। आपको इस ऑफर में 5 दिन के लिए इसके प्राइस में काफी बड़ा डिस्काउंट देखने को मिलेगा यह आपके लिए काफी फायदे का मौका है।

Jul 26, 2025 - 19:22
Honor Pad X7 हुआ लॉन्च , कंपनी ने दिया लिमिटेड टाइम ऑफर , उठाए फायदा
Honor Official Website

Honor Pad X7 हुआ लॉन्च , कंपनी ने दिया लिमिटेड टाइम ऑफर , उठाए फायदा 

आपको बता दे कि Honor कंपनी ने अपने मॉडल Honor Pad X7 को लांच कर दिया है और उसको लॉन्च करने के साथ कंपनी ने 5 दिन के लिए ऑफर भी दिया है तो जो भी इसे परचेस करना चाहते हैं उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है इससे जुड़ी सभी स्पेसिफिकेशंस और इसकी प्राइस को हम डिटेल्स में बताते हैं।

Honor Pad X7 का डिस्प्ले 

अब हम इसकी डिस्प्ले की बात करें तो इसके डिस्प्ले की जो साइज है वह 8.7 इंच रहेगी। इसका ब्राइटनेस पीक 625 nits तक दिया गया है। अगर इसके रेजोल्यूशन की बात करें तो इसका रेजोल्यूशन 1340 * 800 है इसका जो रिफ्रेश रेट है वह 90 हर्ट्स दिया गया है और अगर इस टैबलेट के वजन की बात करें तो यह 365 ग्राम का है। 

रियर और फ्रंट कैमरा 

इसमें आपको रियल और फ्रंट दोनों ही कैमरे देखने को मिलेंगे अगर इसमें रियर कैमरे की बात करें तो आपको आठ एमपी तक का कैमरा मिलेगा वहीं अगर फ्रंट कैमरे की बात करें तो उसमें भी आपको 5 एमपी का कैमरा मिलने वाला है। 

क्या रहेंगे कलर्स 

इसे लॉन्च करने के बाद केवल एक ही कलर सामने आ रहा है जिससे यह साफ हो रहा है कि इसे अभी हाल फिलहाल एक ही कलर में लॉन्च किया गया है जो की ग्रे कलर है। 

बेहतरीन ऑपरेटिंग सिस्टम 

इसमें आपको काफी बेहतर ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने वाला है इसमें आपको एंड्रॉयड 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसका स्टोरेज आपको 1TB तक मिल सकता है। 

Honor Official Website

Honor Pad X7 प्रोसेसर 

अब Honor Pad X7 के प्रोसेसर की बात करते हैं इसके प्रोसेसर में आपको Qualcomm® Snapdragon® 680 Processor का प्रोसेसर दिया गया है इस प्रोसेसर की वजह से आपका जो टैबलेट होगा उसके परफॉर्मेंस काफी अच्छी रहेगी उसमें सभी ऐप्स बहुत ही स्मूथली वर्क करेंगे आपको किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी।

Honor Official Website

कनेक्टिविटी फीचर 

अगर Honor Pad X7 में कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो आपको इसमें वाई-फाई और ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी इसमें वाई-फाई आपको WIFI 5 मिलने वाला है वहीं अगर ब्लूटूथ की बात करें तो वह BT 5.0 मिलेगा अगर वाई-फाई फ्रीक्वेंसी की बात करें तो आपको इसमें 2.4GHz और 5GHz मिलेगा। इसमें आपको 7020 mAh की बैटरी मिलेगी। 

Honor Official Website

पैकेजिंग में क्या रहेगा

अगर आप इसे बाय करते हैं तो आपको जो बॉक्स मिलेगा उसमें आपको एक टैबलेट , बैटरी , चार्जर टाइप सी केबल और एक क्विक स्टार्ट गाइड मिलेगी जिससे आपको गाइडेंस मिलेगी कि किस तरह से use करना है या इसमें क्या-क्या क्वालिटीज है इसमें आपको केस और इजेक्ट पिन भी मिलेगी ताकि आप अपनी सिम को मोबाइल में इजेक्ट कर पाए। 

Honor Pad X7 प्राइस 

आपको बता दे की इसे सऊदी अरब में लॉन्च कर दिया गया है और वहां पर अगर इसकी कीमत की बात करें तो अभी 5 दिन के लिए इसमें ऑफर चल रहा है जिसमें इसकी कीमत ₹8000 के आसपास रखी गई है लेकिन ऑफर के बाद में इसकी जो कीमत है वह ₹10000 के आसपास कर दी जाएगी।

अगर आपको Honor Pad X7 से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें इसके साथ ही आप अपने सुझाव और प्रश्न हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.