HMD T21 Tablet ने भारत में की लॉचिंग की तैयारी पूरी 15 जुलाई से मार्केट में
HMD T21 Tablet को भारत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी हो चुकी है। कंपनी ने इसके फीचर्स रिवील कर दिए है ओर इसकी कीमत काफी अफोर्डेबल रखी गई हैं।

HMD T21 Tablet ने भारत में की लॉचिंग की तैयारी पूरी 15 जुलाई से मार्केट में
HMD T21 Tablet कंपनी जल्द ही अपना नया टैबलेट लॉन्च करने जा रही है। इन्होंने लॉन्च डेट फिक्स कर दी है और लॉन्च डेट के बाद से यह भारत में बिकने के लिए शुरू हो जाएगा। इसके फीचर्स को कंपनी ने रिवील कर दिया है जो कि आपको डिटेल्स में इस पोस्ट में बताने वाले हैं।
रहेगा अच्छा खासा डिसप्ले
HMD T21 Tablet के डिस्प्ले की बात की जाए तो इसका डिस्प्ले ग्लास काफी स्ट्रॉन्ग है। वहीं अगर इसके हाइट की बात करें तो वह 247.5 mm है। इसका वेट 467 ग्राम है। इसे आप आराम से अपने साथ कैरी कर सकते हैं यह दिखने में काफी पतला है।
• इसकी साइज 10.36 mm है, वहीं इसका जो कवर ग्लास है वह गूगल किड्स स्पेस टाइप का है। इसके अगर एक्सपेक्ट रेशों की बात करें तो इसका एक्सपेक्ट रेशों 5:3 है।
रहेगा एक ही यूनिक कलर
अगर इसके कलर की बात की जाए तो अभी तक इसमें कोई खास कलर सामने नहीं आया है। यह केवल ब्लैक स्टील कलर में ही उपलब्ध है लेकिन ब्लैक कलर भी दिखने में काफी यूनिक और शाइनिंग वाला लग रहा है।
मिलेगा ड्युअल कैमरा
HMD T21 Tablet के कैमरे की बात करें तो आपको इसमें दो कैमरे देखने को मिलेंगे जो की फ्रंट कैमरा है और एक रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 8MP का और रियल कैमरा भी 8MP का देखने को मिलेगा।
कनेक्टिविटी फीचर
अगर इसके कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको ब्लूटूथ टाइप की कनेक्टिविटी मिलेगी। हेडफोन जैक 3.5 एमएम का मिलेगा। वहीं इसमें यूएसबी कनेक्शन यूएसबी टाइप सी का आपको मिलेगा।
मिलेगी नॉन रिमूवेबल बैटरी
अगर इसमें बैटरी की बात करें तो आपको 8200 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी देखने को मिलेगी जो की 3 दिन चलेगी। अगर आप उसको एक बार चार्ज कर देते हैं तो वही इसका 18 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का चार्जर आपको मिलेगा और अगर इसके वेज की बात कर तो इसका वोल्टेज 18 वॉट है।
रहेगा तगड़ा साउंड सिस्टम
इसमें अगर ऑडियो फीचर की बात की जाए तो काफी अच्छा आपको ऑडियो सपोर्ट इसमें मिलने वाला है। इसमें दो स्पीकर दो माइक्रोफोन और वही तो जो स्पेशल ऑडियो रिकॉर्डिंग और प्लेबैक देखने को मिलेगा। इसमें काफी अच्छा ऑडियो सपोर्ट आपको मिलेगा।
बिना Sd कार्ड भी अच्छा स्टोरेज
अगर HMD T21 Tablet के मेमोरी की बात करें तो इसका इंटरनल स्टोरेज आपको 128GB का मिलेगा। वहीं इसका रैम आपको 8GB का मिलने वाला है। अगर माइक्रो एसडी कार्ड का आप सपोर्ट देते हैं तो टोटल स्टोरेज जिसका 512gb हो जाएगा।
कब तक होगा लॉन्च
आपको बता दे कि अभी तक यह लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन इस कंपनी ने लांचिंग की पूरी तैयारी कर ली है। 15 जुलाई 2025 से यह भारत में बिकने के लिए तैयार हो जाएगा। वहीं अगर इसके रेट की बात कर तो यह पूरी फिक्स नहीं हुई है। यह कंपनी उसी दिन रिवील करेगी। लेकिन इसके बाद भी ऐसा कहा जा रहा है कि ₹17999 तक इसे सेल किए जाने की पूरी उम्मीद हैं।
अगर आपको HMD T21 Tablet से जुड़ी यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। इसके साथ ही आप अपने सुझाव हमें कमेंट करके बता सकते हैं।