हाइ टेक एक्शन कैमरा DJI Osmo Action 360 हुआ लॉन्च जानें फीचर्स और कीमत

Osmo Action 360 को लांच कर दिया गया है बहुत ही जल्दी इसकी सेल शुरू हो जाएगी इसमें आपको वीडियोग्राफी का बहुत ही बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलने वाला है इस में Ai फीचर्स भी शामिल है।

Aug 2, 2025 - 18:20
हाइ टेक एक्शन कैमरा DJI Osmo Action 360 हुआ लॉन्च जानें फीचर्स और कीमत
DJI Official Website

हाइ टेक एक्शन कैमरा DJI Osmo Action 360 हुआ लॉन्च जानें फीचर्स और कीमत

डिजिटल कैमरा टेक्नोलॉजी की दुनिया में DJI एक जाना-माना नाम है। अब DJI ने अपने नए कैमरा Osmo Action 360 को लॉन्च कर मार्केट में तहलका मचा दिया है। यह कैमरा उन सभी लोगों के लिए शानदार है जो वीडियोग्राफी, व्लॉगिंग या एडवेंचर रिकॉर्डिंग में दिलचस्पी रखते हैं। इस आर्टिकल में DJI Osmo Action 360 से जुड़ी सभी जानकारी आपको दी जाएगी। 

DJI Osmo Action 360 

DJI Osmo Action 360 एक हाई-टेक एक्शन कैमरा है जो 360-डिग्री वीडियो रिकॉर्डिंग को बेहद आसान और प्रोफेशनल बनाता है। इसमें दो लेंस होते हैं जो एक साथ चारों ओर से वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल ट्रैवल व्लॉगिंग, बाइकिंग, एडवेंचर स्पोर्ट्स, और प्रोफेशनल फिल्मिंग तक में किया जा सकता है।

DJI Official Website

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

DJI Osmo Action 360 का डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट और मजबूत है। यह कैमरा खास तौर पर रफ एंड टफ इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। बॉडी वाटरप्रूफ है और बिना किसी एक्सट्रा केस के भी 10 मीटर गहराई तक पानी में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा 60 मीटर तक वाटर प्रूफ हाउसिंग के साथ मिलेगा। 

DJI Official Website

DJI Osmo Action 360 फीचर्स 

इसमें आपको काफी बेहतर फीचर्स मिलने वाले हैं इसमें जो वीडियो रिकॉर्डिंग होगी वह 5.7K @ 30fps से 4K @ 60fps तक की।होगा। जो की काफी बेहतरीन है इसमें आपको। Dual Ultra Wide 155° FOV का लेंस देखने को मिलेगा। इसमें फ्रंट और बैक दोनों तरफ टच स्क्रीन मिलेगी वहीं एक बार चार्ज करने पर अलग-अलग 135 मिनट तक रिकॉर्डिंग कर सकता है।

जानें कनेक्टिविटी फीचर्स

अगर इसमें कनेक्टिविटी की बात करें तो आपको बता दे क्या आपको इसमें वाईफाई और ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी देखने को मिलने वाली है इसके साथ ही इसमें आपको टाइप सी USB भी मिलेगा। 

DJI Official Website

बेहतर स्टोरेज सपोर्ट 

आपको बता दे कि यह माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आने वाला है इसमें स्टोरेज आपको काफी बढ़िया देखने को मिलेगा जो की 512 जीबी तक होगा। 

कैमरे के खास फीचर्स 

360° HorizonSteady Stabilization चाहे आप दौड़ रहे हों, बाइक चला रहे हों या पानी में डाइव कर रहे हों, वीडियो हमेशा स्मूद और स्टेबल रहेगा।

• AI Auto Editing का फीचर भी मिलेगा कैमरा खुद ही वीडियो को ट्रिम और एडिट कर सकता है, जिससे पोस्ट-प्रोडक्शन में समय की बचत होती है।

• इसमें क्विक स्विच मोड मिलेंगे एक बटन से आप वीडियो, टाइमलैप्स, स्लो-मोशन जैसे मोड्स स्विच कर सकते हैं। जो कि आपका एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाएंगे। 

कैमरे का इस्तेमाल 

यह कैमरा काफी बेहतरीन है आप इसे काफी कामों में काम में ले सकते हैं जिनमें ट्रैवल ब्लॉगिंग 60 मीटर तक और साइकलिंग जैसे काम भी शामिल है और सिर्फ इतना ही नहीं आप इसे वाटर स्पोर्ट्स जैसे स्कूबा डाइविंग और ड्रोन कैमरा के रूप में भी उपयोग में ले।सकते है।

लॉन्च डेट

DJI ने Osmo Action 360 को जुलाई 2025 के आखिरी हफ्ते में ग्लोबली लॉन्च किया। भारत में इसकी बिक्री अगस्त 2025 के पहले हफ्ते से शुरू हो चुकी है और इसे ऑनलाइन व DJI के आधिकारिक स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

जानें कीमत 

भारत में DJI Osmo Action 360 की शुरुआती कीमत ₹42,999 रखी गई है। यह कीमत इसके बेस वेरिएंट की है, जिसमें कैमरा और कुछ बेसिक एक्सेसरीज़ शामिल हैं। एडवांस किट जिसमें एक्स्ट्रा बैटरी, ट्राइपॉड और वॉटरप्रूफ केस शामिल है उसकी कीमत लगभग ₹52,999 तक जा सकती है।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.