हीरो एचएफ डीलक्स प्रो हुई लॉन्च , कम कीमत में भी मिल रहे प्रो क्वालिटी के फीचर्स

Hero HF Deluxe कन्हैया लुक और इसके सभी फीचर्स सामने आ चुके हैं कंपनी ने इसकी प्राइस भी रिवील कर दी है। यह आपको नए चार कलर में और दमदार इंजन के साथ देखने को मिलने वाली है।

Jul 29, 2025 - 21:54
हीरो एचएफ डीलक्स प्रो हुई लॉन्च , कम कीमत में भी मिल रहे प्रो क्वालिटी के फीचर्स
Honda Official Website

हीरो एचएफ डीलक्स प्रो हुई लॉन्च , कम कीमत में भी मिल रहे प्रो क्वालिटी के फीचर्स 

Hero HF Deluxe को कंपनी के द्वारा लांच कर दिया गया है आपको बता दे कि आपको बहुत ही सस्ती कीमत में मिल जाएगी और इसके जो फीचर से वह प्रो वाले दिए गए हैं तो आप सोच सकते हैं कि कितनी अच्छी क्वालिटी आपको कम कीमत में मिल रही है इस के बारे में डिटेल्स में आपको जानकारी देते हैं। 

बाहरी लुक और फीचर्स 

आपको बता दे की Hero HF Deluxe का जो बाहरी लुक है वह काफी बोल्ड है। इसकी चौड़ाई 720 mm है वहीं इसकी लंबाई 1965 mm और इसकी ऊंचाई 1045 mm तक है। अगर इसकी ईंधन क्षमता की बात करे तो फ्यूल कैपेसिटी 9.6 l हैं। इसकी सैडल हाइट 805 mm और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm तक है। वहीं इसका कर्ब वजन 112 kg तक का है। 

Honda Official Website

मिलेगा दमदार इंजन 

अब हम Hero HF Deluxe के इंजन की बात करते हैं तो आपको बता दे कि इसमें आपको सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा जो कि एयर कूल्ड होगा वहीं अगर इसके अधिकतम टॉर्क की बात करें तो 8.05 nm @ 6000 rpm रहेगा। फोर स्ट्रोक के साथ इसका विस्थापन 97.2 cc मिलेगा। आपको बता दे कि यह बाइक किक और सेल्फ स्टार्ट से शुरू होगी। आपको इसमें काफी अच्छी स्मूथ राइडिंग मिलने वाली है। 

Honda Official Website

मिलेंगे नए कलर्स 

हीरो एचएफ डीलक्स इस बार आपको चार कलर में देखने को मिलने वाली है जिसमें ब्लैक फंक लाइम येलो , ब्लैक रेड स्ट्राइप , ब्लैक नेक्सस ब्लू और ब्लैक ग्रे स्ट्रिप जैसे कलर शामिल है। यह चारों ही कलर इसे काफी यूनिक बनाते हैं क्योंकि यह काफी माडर्न कलर है। इसके पिछले सभी मॉडल से इसका लुक काफी अलग है। 

मिलेंगे एक्स्ट्रा फीचर्स 

आपको बता दे कि Hero HF Deluxe में आपको कई एक्स्ट्रा फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं जिसमें टेकोमीटर, स्पीडोमीटर , सफर की दूरी मापने वाला मीटर , ओडोमीटर शामिल है। इसके अलावा भी इस में कई सारे डिजिटल फीचर्स शामिल किए गए हैं। 

Honda Official Website

मिलेगी बढ़िया परफॉर्मेंस

Hero HF Deluxe में आपको जो परफॉर्मेंस है वह बहुत ही बढ़िया मिलने वाली है इसकी जो उच्चतम स्पीड होगी वह 85 kmph रहेगी। आपको बता दे कि गाड़ी में आपको काफी बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरियंस मिलने वाला है। 

शानदार मोटर और बैटरी

इसकी मोटर बैटरी दोनों ही काफी शानदार दी गई है जिसमें इसकी जो अधिकतम पावर है वह 8 ps @ 8000 rpm तक मिलेगी। वहीं अगर इसके बैटरी की क्षमता की बात करें तो वह आपको 12v / 3ah मिलेगी। Hero HF Deluxe में आपको मैन्युअल प्रकार का ट्रांसमिशन देखने को मिलने वाला है। 

Hero HF Deluxe की प्राइस 

अगर Hero HF Deluxe की कीमत की बात करें तो आपको बता दे की कंपनी ने लांच करने के साथ इसकी कीमत भी रिवील कर दी है आपको यह ₹73550 में मिलेगी। वहीं अगर आप इस पर कोई बैंक ऑफर लगते हैं तो इसमें आपको थोड़ा सा डिस्काउंट भी देखने को मिल सकता है। 

अगर आपको Hero HF Deluxe से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें इसके साथ ही आप अपने सुझाव और प्रश्न हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.