Haier F9 सीरीज़ हुई लॉन्च पहली AI कलर टच पैनल वाशिंग मशीन अब भारत में
Haier F9 Series Washing Machine को लॉन्च कर दिया गया है यह आपके कपड़ो की सेफ्टी के साथ हाइजीन का भी ध्यान रखेगी। यह फुली Ai से वर्क करने वाली वाशिंग मशीन है।

Haier F9 सीरीज़ हुई लॉन्च पहली AI कलर टच पैनल वाशिंग मशीन अब भारत में
Haier Appliances India ने 26 जुलाई 2025 को अपनी नई F9 Series फ्रंट-लोड वाशिंग मशीन लाइन को भारत में लॉन्च किया है। यह वाशिंग मशीनें खास तौर पर आधुनिक भारतीय परिवारों की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं Haier F9 सीरीज़ वाशिंग मशीन से जुड़ी सारी जानकारी आप इस पोस्ट में डिटेल में जानेंगे।
मिलेगा AI कलर टच पैनल
यह ताज़ा वॉश तकनीक एक रंगीन टचस्क्रीन पैनल देती है जिससे यूज़र बस एक ही टैप में वॉश प्रोग्राम चुन सकते हैं। यह इंटरफ़ेस इसे बहुत ही अलग बनाता है साथ ही बहुत आकर्षक भी बनाता है।
AI One Touch टेक्नोलॉजी
इस तकनीक के ज़रिए वाशिंग मशीन सेंसर्स की मदद से कपड़ों की मात्रा, फैब्रिक टाइप और धूल की मात्रा को पहचानकर सही वॉश Cycle अपने आप सेट कर देती है। जिससे समय की बचत होती है और परिणाम स्वच्छ रहते है। इससे आपके कपड़े की क्वालिटी भी सही रहती है।
Ai डायरेक्ट मोशन प्रो
आपको बता दे की Haier F9 सीरीज़ वाशिंग मशीन मोटर बेल्ट-कम तकनीक पर काम करता है, जिससे आवाज़ कम होती है और मशीनी खरोंच भी घटती है। साथ ही, AI Direct Motion Pro मोड बड़े लोड्स को शांत और कुशल तरीके से वॉश करता है। काफी स्मूद प्रक्रिया के साथ आपके कपड़ो की धुलाई भी हो जाती है।
मिलेगा 525 mm सुपर ड्रम
यह बड़ा और बलिशप आकार वाला ड्रम खासतौर पर भारी और नाज़ुक वस्त्रों की देखभाल के लिए काफी सही रहेगा। यह बेहतर पानी प्रवाह और गहराई से सफाई सुनिश्चित करता है। इसमें आपको बहुत ही अच्छा खासा स्पेस भी मिल जाता है जिससे आपको किसी प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ता।
AI डायनेमिक बैलेंस सिस्टम
यह एआई आधारित सिस्टम वॉश के दौरान किसी भी लोड असंतुलन को पहचान कर ड्रम मूवमेंट को सही करता है। जिससे कंपन कम होते हैं और मशीन की स्थिरता बनी रहती है। यह जो पूरा सिस्टम है Ai के द्वारा कंट्रोल में रहता है इसके साथ ही इसकी जो वर्किंग प्रक्रिया है वह भी काफी अच्छी है।
हाइजीन और कपड़ों की सुरक्षा
आपको बता दें कि इसमें आपके कपड़ो की हाइजीन के साथ सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाता है। यह वॉश के दौरान पानी को फिल्टर करता है। यह ढक्कन और ड्रम को अधिक साफ रखती है। मोल्ड और बैक्टीरिया की ग्रोथ को भी रोकता है।
• हाइ स्पीड स्पाइन 1400 RPM के वजह से यह कपड़ों से पानी झट से निकालता है, जिससे सूखने में समय कम लगता है और कपड़े सुरक्षित रहते हैं।
आयेगी वारंटी के साथ
आपको बता दे कि आपको Haier F9 सीरीज़ वाशिंग मशीन वारंटी के साथ मिलने वाली है इस पर आपको 5 साल तक की वारंटी मिलेगी इसके साथ ही इसकी जो मोटर है वह 20 साल की वारंटी के साथ आ रही है।
Haier F9 सीरीज़ प्राइस
अगर Haier F9 सीरीज़ की कीमत की बात करे तो यह ₹59,990 की किफायती कीमत और AI टच पैनल जैसी यूज़र-फ्रेंडली तकनीकों के साथ आपको आसानी से मिल जाएगा।
• अगर आप भी किसी ऐसी ही मशीन का इंतजार कर रहे थे तो यह आपके लिए काफी फायदे का सौदा साबित हो सकती है।
• आप इस मशीन को परचेस करने से पहले बैंक ऑफर भी चेक कर सकते हैं ताकि आपको थोड़ा डिस्काउंट मिल सके।