Google Pixel 10 सीरीज़ से उठा पर्दा 21 अगस्त को भारत में होगी लॉन्च , जानें खूबियां

Google Pixel 10 Series सबसे पहले न्यूयॉर्क में लांच होगी उसके बाद यह 21 अगस्त 2025 को इंडिया में लॉन्च कर दी जाएगी। इसमें दमदार स्टोरेज के साथ टेलीफोटो कैमरा दिया गया है।

Aug 1, 2025 - 16:00
Google Pixel 10 सीरीज़ से उठा पर्दा 21 अगस्त को भारत में होगी लॉन्च , जानें खूबियां
Google Store Official Website

Google Pixel 10 सीरीज़ से उठा पर्दा 21 अगस्त को भारत में होगी लॉन्च , जानें खूबियां 

गूगल बहुत ही जल्दी अपनी अगली फ्लैगशिप रेंज Google Pixel 10 Series को लॉन्च करने वाला है इस सीरीज का औपचारिक लॉन्च 20 अगस्त 2025 को न्यूयॉर्क में होगा। वहीं अगर इंडिया की बात करें तो इसमें 21 अगस्त 2025 तक गूगल के स्टोर पर उपलब्ध हो जाएगा। 

प्रमुख स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन

पिक्सल 10 में आपको कैमरा और डिस्प्ले दोनों में बदलाव देखने को मिलेगा। इसका लुक दिखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है। 

• इसके साथ ही इसमें जो बेस मॉडल है उसकी स्क्रीन की साइज 6.3 इंच और वही प्रो एक्स में 6.8 इंच तक रह सकती है। 

• सभी मॉडल्स में आपको LTPO OLED स्क्रीन देखने को मिलने वाली है। वहीं इसका ब्राइटनेस पिक 2250 निट्स या इससे ज्यादा भी हो सकता है। 

Social Media : Instagram

शामिल होंगे कई वेरिएंट 

इस बार पिक्सल 10 सीरीज में इस के काफी सारे वेरिएंट शामिल होंगे जिनमें पिक्सल 10 , पिक्सल 10 प्रो , पिक्सल 10 प्रो एक्स एल और पिक्सल 10 फोल्ड शामिल होंगे। 

बैटरी और चार्जिंग

इस बार आपको Google Pixel 10 series में बैटरी कैपेसिटी काफी ज्यादा देखने को मिल सकती है Pixel 10 में लगभग 4,970 mAh की बैटरी, जबकि Pixel 10 Pro XL में 5,200 mAh की बैटरी रह सकती है। 

• इसके साथ ही इसमें नए Magnetic Qi2 वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट की सुविधा भी आपको मिल सकती है। 

Social Media : Instagram

कैमरा और AI फीचर्स

Google Pixel 10 Pro XL में 100x Pro Res Zoom जैसे ज़ूम फीचर की संभावना है, जबकि बेस मॉडल में भी आपको बेहतर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। आपको इसमें अच्छे खासे आई फीचर्स देखने को मिलेंगे। 

• इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सिस्टम देखने को मिल सकता है जिसमें 48 एमपी प्राइमरी 13 एमपी अल्ट्रा वाइड टेलिफोटो लेंस मिल सकता है। 

Social Media : Instagram

रंग और डिज़ाइन वेरिएंट

Pixel 10 और उसके Pro वेरिएंट्स कुछ नए कलर्स में आ सकते हैं Pixel 10 में Indigo जैसा रंग मिल सकता है, जबकि Pro मॉडल में Moonstone, Jade, Sterling Grey रंगों में नजर आ सकता है। इस बार इसकी जो डिजाइन है वह भी काफी यूनिक रहने वाली है।

Pixel 10 सीरीज की संभावित कीमतें 

अगर Google Pixel 10 सीरीज की कीमत की बात करें तो अभी तक इसकी कीमत कंपनी की तरफ से रिवील नहीं की गई है लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिक्सल 10 की शुरुआती कीमत ₹70000 हो सकती है।

• वही प्रो मॉडल और इसके जो अन्य वेरिएंट है उसकी कीमत ₹110000 से ₹130000 तक के बीच में हो सकती है अगर पिक्सल तेल प्रो फोल्ड की बात करें तो उसकी कीमत डेढ़ लाख से ऊपर रह सकती है। 

भारत में लॉन्च और ऑफर

अगर Google Pixel 10 series के भारत में लॉन्च की बात की जाए तो आपको बता दें कि गूगल ने इंडिया स्टोर के माध्यम से बता दिया है कि 21 अगस्त 2025 से पिक्सल 10 सीरीज ऑफिशियल रूप से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इसमें आपको थोड़ा ऑफर देखने को भी मिलेगा जो भी गूगल स्टोर में पहले से रजिस्टर है उनके लिए खास ऑफर और एक्सचेंज लाभ भी इस बार दिया जा सकता है। 

अगर आपको Google Pixel 10 series से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो समय दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही आप अपना सुझाव और प्रश्न हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.