बाइकर्स के लिए खुशखबरी kawasaki klx 230 की कीमत में हुई 1.30 लाख तक की गिरावट
kawasaki klx 230 के मार्केट में आने के बाद से इसकी डिमांड बाइकर्स के बीच में काफी ज्यादा हाई है अभी हाल ही में इसकी प्राइस में बहुत ही भारी गिरावट देखी गई है जो की बाइकर्स के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है।

बाइकर्स के लिए खुशखबरी kawasaki klx 230 की कीमत में हुई 1.30 लाख तक की गिरावट
kawasaki klx 230 इन दोनों बहुत ही ज्यादा चर्चा में बनी हुई है क्योंकि इसकी कीमत में थोड़ी नहीं बहुत ही ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। जिसकी वजह से यह मार्केट में बाकी बाइक्स को कड़ी टक्कर दे सकती है बाइकर्स के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में बताते हैं।
डिजाइन और स्टाइल
KLX 230 का डिजाइन एडवेंचर-रेडी है। इसमें हाई फ्रंट मडगार्ड, लंबा सस्पेंशन और बड़े स्पोक व्हील्स दिए गए हैं जो ऑफ-रोडिंग को आसान बनाते हैं। नए वर्ज़न में ग्राफिक्स को अपडेट किया गया है और कलर ऑप्शन भी बदले गए हैं।
डिजिटल LCD डिस्प्ले
इसमें आपको डिजिटल डिसप्ले भी मिलने वाली है जिस में एक कॉम्पैक्ट LCD कंसोल है जो स्पीड, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर और फ्यूल गेज जैसी जरूरी जानकारी दिखाता है।
मजबूत फ्रेम और हल्का वजन
KLX 230 का स्टील पेरिमीटर फ्रेम इसे काफी मजबूत बनाता है इसका लुक भी आपको काफी जबरजस्त मिलेगा। वहीं इसका वजन 139 किलोग्राम है जो ऑफ-रोड ट्रेल्स पर कंट्रोल आसान कर देता है।
इंजन और परफॉर्मेंस
Kawasaki KLX 230 में 233cc का एयर-कूल्ड और सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो लगभग 18.1 बीएचपी पावर और 18.3 एन·मी टॉर्क पैदा करता है। इंजन को इस तरह ट्यून किया गया है कि लो और मिड-रेंज में बेहतर टॉर्क मिले। जिससे ट्रैफिक में और ऑफ-रोड ट्रेल्स पर राइड आसान हो जाती है।
कम मेंटेनेंस इंजन
इसमें आपको इंजन के वजह से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि सिंपल एयर-कूल्ड इंजन डिज़ाइन होने के कारण इसका मेंटेनेंस खर्च कम है और रिपेयरिंग आसान होती है।
फ्यूल टैंक क्षमता
इसमें आपको काफी अच्छी फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने को मिलेगी जिसमें 7.4 लीटर का फ्यूल टैंक है। ऑफ-रोडिंग के दौरान माइलेज लगभग 30-35 किमी/लीटर तक मिल सकता है जिससे लंबी दूरी कवर करना आसान होता है। इसकी परफॉर्मेंस भी आपको बेटर मिलेगी।
मिलेंगे बेहतर कलर
यह आपको दो कलर में मिलने वाली है जिनमें दोनों ही कलर काफी मॉडर्न है यह कलर Lime Green और Battle Grey है।
आरामदायक सीट और राइडिंग पोज़िशन
इसमें आपको काफी कंफर्टेबल सीट मिलने वाली है ताकि आपको लंबी दूरी तय करने में दिक्कत महसूस ना हो। kawasaki klx 230 की सीट हाइट करीब 830 मिमी है जो औसत हाइट वाले राइडर्स के लिए भी आरामदायक है। इसकी चौड़ी और लंबी सीट लंबी राइड में थकान कम करती है।
सस्पेंशन और हैंडलिंग में बदलाव
नई कीमत के साथ कंपनी ने सस्पेंशन ट्रैवल को थोड़ा कम किया है इसके फ्रंट में 20 मिमी और रियर में 27 मिमी की कमी देखने को मिलेगी इसके बाद भी आपको बाइक की ऑफ रोड कैपेबिलिटी काफी अच्छी मिलने वाली है।
बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस
इस बाइक में लगभग 250 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है जो ऊँचे पत्थरों और गड्ढों को आसानी से पार करने में मदद करता है। यह फीचर ऑफ-रोडिंग के लिए बेहद जरूरी है।
कीमत में भारी गिरावट
पहले KLX 230 की एक्स-शोरूम कीमत करीब ₹3.30 लाख थी इसकी कीमत में करीब 1.3 लाख तक की कमी की गई है जिसके बाद इसकी कीमत अब ₹1.99 लाख कर दी गई है। आपको इसमें काफी बड़ी बचत देखने को मिलेगी।