Garmin Forerunner 970 और 570 इंडिया में हुई लॉन्च , यूनिक लुक के साथ मिलेंगे अब एडवांस्ड फीचर्स
Garmin Forerunner 970 और 570 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है लॉन्च करने के साथ ही इसका जो लुक है वह काफी वायरल हो रहा है इसके साथ ही इसकी प्राइस भी काफी अफॉर्डेबल रखी गई है।

Garmin Forerunner 970 और 570 इंडिया में हुई लॉन्च , यूनिक लुक के साथ मिलेंगे अब एडवांस्ड फीचर्स
Garmin Forerunner 970 और 570 को 6 अगस्त 2025 को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है इसके लुक और स्पेसिफिकेशंस के बारे में इसके ऑफिशल वेबसाइट पर बता दिया गया है इसमें डिजिटल फीचर्स के साथ-साथ इनका लुक भी काफी यूनिक मिलने वाला है इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको आज इस आर्टिकल में बताते हैं।
डिस्प्ले और डिज़ाइन
Garmin Forerunner 970 और 570 में कंपनी का अब तक का सबसे चमकदार AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जो हमेशा ऑन रहने का ऑप्शन भी देता है। इस डिस्प्ले को तेज धूप में भी आसानी से पढ़ा जा सकता है।
Garmin Forerunner 970 की डिजाइन
इसमें 47mm का सिंगल साइज़ ऑप्शन है, जिसमें 1.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले इसका पिक्सल 454x454 है। यह स्मार्टवॉच सैफायर क्रिस्टल लेंस और टाइटेनियम बेज़ल के साथ आती है, जो इसे प्रीमियम लुक और टिकाऊपन देता है।
Garmin Forerunner 570 की डिजाइन
यह दो साइज़ ऑप्शन्स में उपलब्ध है—42mm जिसका 1.2 इंच डिस्प्ले और पिक्सल 390x390 है और 47mm जिसका 1.4 इंच का डिस्प्ले है। इसमें एल्यूमिनियम बेज़ल है यह दिखने में काफी ज्यादा यूनिक है।
हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग
ये दोनों स्मार्टवॉच हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग के फीचर्स भी दिए गए हैं जिन में हार्ट रेट की मॉनिटरिंग चेक की जा सकती है जो की सटीक आपको जानकारी दे गए इसके साथ ही इसमें आप ऑक्सीजन लेवल भी ट्रैक कर सकते हैं।
• आप अपनी स्लिप भी ट्रैक कर सकते हैं कि आप भरपूर नींद ले पा रहे हैं या नहीं। इसमें आपकी श्वसन दर भी मॉनिटर होगी जिससे आपके तनाव का भी पता चलेगा इतना ही नहीं इसमें आप रनिंग पावर ट्रेंनिंग स्टेटस और परफॉर्मेंस जैसे फीचर्स को भी देखेंगे।
GPS और नेविगेशन
आपको इन दोनों स्मार्ट वॉच मे मल्टी-बैंड GPS के साथ GLONASS, Galileo, QZSS और BeiDou सैटेलाइट सिस्टम का सपोर्ट है, जो सटीक लोकेशन ट्रैकिंग सुनिश्चित करता है।
• फोररनर 970 में आपको फुल-कलर बिल्ट-इन मैप्स और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन है, जो सिटी रनिंग या ट्रेल रनिंग के लिए बेहतरीन है।
• फोररनर 570 में अभी तक आपको फुल मैपिंग नहीं मिलेगी लेकिन इसके बाद भी आपको जीपीएस बेस्ड ट्रैकिंग और रनिंग मैट्रिक्स देखने को मिलेगी।
ट्रेनिंग और कोचिंग
अगर ट्रेनिंग प्लांस की बात करें तो यह ऑप्शन और यह फीचर आपको दोनों ही वॉच में देखने को मिल जाएंगे इसमें आपको डेली सजेस्टेड वर्कआउटस का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा।
• इसके साथ ही ट्रेनिंग रीडीनेस स्कोर भी आपको पता चल जाएगा इसमें आप स्ट्रेंथ वर्कआउट्स के लिए पर्सनलाइज़्ड वर्कआउट्स ऑफर भी देख सकते हैं।
जानें स्मार्ट फीचर्स
अन्य स्मार्ट वॉच में आपको सिर्फ फिटनेस के फीचर नहीं मिलेंगे इसके अलावा आपको इसमें स्मार्ट फीचर्स भी मिलने वाले हैं जिसमें स्मार्ट नोटिफिकेशन सुनने के लिए म्यूजिक स्टोरेज वॉइस असिस्टेंट और बिल्ड इन स्पीकर और माइक जैसे फीचर भी देखने को मिलेंगे ताकि आप के कॉल करने और कॉल रिसीव करने की सुविधा को और भी ज्यादा आसान बनाया जा सके।
• फोररनर 970 में 32GB और फोररनर 570 में 8GB स्टोरेज, जिससे आप म्यूज़िक स्टोर कर सकते हैं।
लॉन्ग मिलेगी बैटरी लाइफ
अगर इनके बैटरी लाइफ की बात करें तो आपको बता दे कि दोनों में ही बैटरी लाइफ काफी अच्छा दिया गया है।
• फोररनर 970 में स्मार्टवॉच मोड में 15 दिन, GPS मोड में 21 घंटे, और म्यूज़िक के साथ GPS मोड में 14 घंटे तक की बैटरी लाइफ दी गई है।
• फोररनर 570 में 42mm मॉडल में 10 दिन और 47mm मॉडल में 11 दिन स्मार्टवॉच मोड , GPS मोड में 18 घंटे, और म्यूज़िक के साथ GPS मोड में 9 घंटे तक की बैटरी लाइफ दी गई है।
जाने क्या रहेगी कीमत
अगर इनकी कीमत की बात करें तो गार्मिन फोररनर 570 की कीमत 66,990 रुपये है। वहीं गार्मिन फोररनर 970 की कीमत 90,990 रुपये है।