Galaxy Z Fold 7 हुआ लॉन्च कीमत में आई गिरावट , जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Galaxy Z Fold 7 के लॉन्च होने के बाद से इसकी प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है । इस का लुक वा बार काफी यूनिक है लेकिन फिर भैंस बार इसकी कीमत कंपनी ने ...

Jul 10, 2025 - 17:03
Galaxy Z Fold 7 हुआ लॉन्च कीमत में आई गिरावट , जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Samsung Official Website

Galaxy Z Fold 7 हुआ लॉन्च कीमत में आई गिरावट , जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

Galaxy Z Fold 7 : सैमसंग की ओर से 9 जुलाई को गैलेक्सी ज़ फोल्ड 7 को लांच कर दिया गया है। इसके साथ ही इसके सभी फीचर और इसकी कीमत का भी खुलासा किया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि इसमें से क्या न्यू फीचर्स ऐड किए हैं जो इसे बाकी मॉडल से अलग बनाते हैं। जिसके बारे में आज आपको इस पोस्ट में बताएंगे।

Galaxy Z Fold 7 से जुड़े शानदार फीचर्स 

Galaxy Z Fold 7 दिखने में काफी स्लिम है। 

• वहीं इसके वजन की बात करें तो वजन ढाई सौ ग्राम है जो कि पिछले वजन से काफी हल्का है। इसे काफी मजबूत बनाया गया है। वहीं इसके ऊपर गोरिल्ला ग्लास सेरेमिक 2 की सिक्योरिटी मिलेगी।

• 6.5 इंच की आपको Galaxy Z Fold 7 में स्क्रीन मिलेगी और आपको स्क्रीनप्ले का काफी Hd एक्सपीरियंस मिलने वाला हैं।

• इसके अलावा बीच में आपको काफी सारे सिक्योरिटी फीचर्स जैसे फेस अनलॉक फिंगरप्रिंट देखने को मिल जाएंगे।

स्ट्रॉन्ग प्रोसेसर और तगड़ी बैटरी 

अगर Samsung Galaxy Z Fold 7 की प्रोसेसर की बात कर तो कंपनी ने बताया है कि इस बार इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलाइट 4 गैलेक्सी का चिपसेट दिया गया है जो कि पिछले सभी मॉडल से काफी ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर है।

• इस प्रोसेसर से आपका फोन को बहुत ही अच्छी रनिंग मिलेगी। इसके साथ ही उसमें जो डिस्प्ले है, वह काफी अच्छा वर्क करेगी।

• इस फोन में 4400 एम की बैटरी दी गई है इसके साथ ही इसे चार्ज होने में बहुत ही कम टाइम लगेगा। इसकी बैटरी फास्ट वॉयरलैस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। 

Samsung Official Website

मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप 

अगर इसमें कैमरे की बात कर तो आपका इसमें रियल लाइफ कैमरा सेटअप आपको देखने को मिलेंगे। इसमें ट्रिपल कैमरा दिया गया है।

• जिसमें से 200 एमपी का प्राइमरी सेंसर , 12 एमपी का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 10 एमपी का टेली फोटो कैमरा और इनर डिस्प्ले पर 10 एमपी कैमरा आपको इसमें देखने को मिलेगा।

• Samsung Galaxy Z Fold 7 के कैमरा फीचर की बात करें तो इसमें काफी बेहतरीन आपको कैमरा फीचर दिया गया है ताकि आपकी वीडियो और फोटो की क्वालिटी भी अच्छी रहे और आपको रियल लाइफ एक्सपीरियंस मिले।

Samsung Official Website

Galaxy Z Fold 7 में मिलेंगे यूनिक कलर 

अगर Galaxy Z Fold 7 में कलर की बात करें तो आपको इसमें चार कलर देखने को मिलेंगे जिसमें जेट ब्लैक , सिल्वर शैडो , मिनट और ब्लू शैडो जैसे कलर शामिल है जो कि इसे और भी एक्सक्लूसिव बनाते हैं। 

Samsung Official Website

Galaxy Z Fold 7 Price 

अगर इसकी प्राइस की बात करें तो अलग-अलग स्टोरेज के हिसाब से इसकी प्राइस भी अलग रखी गई है जो कि निम्न प्रकार से है - 

512 GB|12 GB - ₹184000

256 | 12 GB ₹ - 174000 

अगर आप इस ऑर्डर करना चाहते हैं तो आपको बता दे कि यह प्री ऑर्डर के लिए भारत में उपलब्ध है। अगर आप इसे ऑनलाइन परचेज करते हैं तो आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अलग बैंकों के हिसाब से डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा। 

आप सैमसंग गैलेक्सी Z fold 7 के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से इसे परचेस कर सकते हैं, लेकिन अगर आप मिंट कलर का Galaxy Z Fold 7 खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

अगर आपको Galaxy Z Fold 7 से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप हमें कमेंट में अपने सुझाव बता सकते हैं। साथ ही से अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.