Galaxy Watch Ultra ने 2025 में नए कलर और दमदार एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ ली एंट्री , जानें डिटेल्स में
Galaxy Watch Ultra में ऐसे कई फीचर्स एड करे है जो कि इसे बाकी मॉडल्स से अलग बनाते है इस में सिक्योरिटी से लेकर लुक तक काफी चेंज किया गया है।

Galaxy Watch Ultra ने 2025 में नए कलर और दमदार एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ ली एंट्री , जानें डिटेल्स में
आपको बता दे की सैमसंग Galaxy Watch Ultra ने मार्केट में एंट्री ले ली है। इसकी प्राइस इसकी कीमत इसकी स्पेसिफिकेशन सब के बारे में कंपनी ने डिटेल्स में बता दिया है जो कि हम आपको आज इस पोस्ट में बताने वाले हैं।
Galaxy Watch Ultra 2025 launch
हाल ही में सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन को लांच किया है जिसके साथ में उन्होंने स्मार्ट वॉच Galaxy Watch Ultra को भी लॉन्च किया है जब से यह स्मार्ट वॉच लॉन्च हुई है यह काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है।
Galaxy Watch Ultra Features
अगर Galaxy Watch Ultra के फीचर्स की बात करें तो उसमें 64GB स्टोरेज के साथ इसमें 1.6 GHz or 1.5 GHz का का प्रोसेसर ऐड किया गया है। वहीं अगर हम इसकी डिस्प्ले की बात करें तो उसका डिस्प्ले 3.73 सेंटीमीटर है।
• इसका बॉडी वेट काफी कम रखा गया है जो की 60.5 ग्राम है ताकि इसे आराम से कैरी किया जा सके। इसके साथ इसमें कनेक्टिविटी के लिए आपको ब्लूटूथ जैसा फीचर भी देखने को मिलेगा।
• अगर इस घड़ी की मेमोरी की बात की जाए तो वह 2gb है। इसके साथ इसका स्टोरेज 64GB है। इसमें अवेलेबल स्टोरेज की बात की जाए तो 50gb है। इसमें बहुत ही बढ़िया स्टोरेज दिया गया है जिसके साथ काफी पावरफुल सिक्योरिटी भी इसको दी गई है जो कि घड़ी को बाकी घड़ी से काफी अलग बनाती है।
Galaxy Watch Ultra Advance Features
•इसके अलावा Samsung Galaxy Watch Ultra में काफी सारे ऐसे एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं। जो की सोच को खास बनाते हैं जिसमें ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, टेंपरेचर सेंसर, ज्योमैग्नेटिक सेंसर , gyro सेंसर, इलेक्ट्रिकल हार्ट सेंसर और लाइट सेंसर जैसे फीचर्स शामिल है।
• यह सभी इस घड़ी को न केवल खास बनाते हैं बल्कि यह एक्स्ट्रा फीचर्स आपके डेली रूटीन में काफी काम आने वाले हैं।
• इस घड़ी का सबसे ज्यादा खास फीचर्स यह है कि इसे वाटरप्रूफ बनाया गया है पानी से इस पर कोई इफेक्ट नहीं पड़ेगा।
Galaxy Watch Ultra Battery
अगर Samaung Galaxy Watch Ultra की बैटरी की बात की जाए तो इसकी बैटरी ₹590 mAh की है इसे रिमूव नहीं किया जा सकता है। वहीं इसका जो यूजेस टाइम है वह लगभग 80 घंटे है जो की काफी ज्यादा है।
• अगर आपके वॉच खरीदने हैं तो आपको बता दे कि इस वॉच की बैट्री कैपेसिटी बहुत ही अच्छी है।
Galaxy Watch Ultra Colours
अब हम इसके कलर की बात कर लेते हैं क्योंकि ज्यादातर लोग इसमें कलर देखकर इसे चूज करना पसंद करते हैं तो आपको बता दे कि इसमें मैं दो कलर बताए गए हैं, जिनमें से एक टाइटेनियम ब्लू कलर है और दूसरा टाइटेनियम सिल्वर है और यह दोनों ही कलर दिखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है।
Titanium Blue
Titanium Gray
Galaxy Watch Ultra Price
अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो उसके फीचर्स को देखते हुए और इसके लुक को देखते हुए इसकी कीमत काफी अफॉर्डेबल रखी गई है इसकी कीमत ₹59999 रखी गई है। इस वॉच के लुक को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है साथ इसमें जो कलर्स ऐड किए गए हैं, वह इस वॉच को और भी ज्यादा यूनिक बनाते हैं।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। इसके साथ ही आप अपने सुझाव हमें कमेंट करके बता सकते हैं।