मिलेगा फोल्डेबल लैपटॉप Huawei MateBook Fold Ultimate , जल्द होगा लॉन्च
Huawei कंपनी द्वारा आपको बहुत ही जल्द Huawei MateBook Fold Ultimate देखने को मिलने वाला है आपको बता दे की से चीन में लॉन्च कर दिया गया है और यह बहुत जल्द भारत में आने वाला है।

मिलेगा फोल्डेबल लैपटॉप Huawei MateBook Fold Ultimate , जल्द होगा लॉन्च
आपने कई सारे लैपटॉप्स देखे होंगे जिनमें नई-नई तकनीक का प्रयोग होता है लेकिन इस बार Huawei कंपनी आपके लिए Huawei MateBook Fold Ultimate लेकर आई है। इसे आप फोल्ड कर सकते हैं इसके साथ ही आपको इसमें काफी अमेजिंग प्रो लेवल के फीचर्स मिलने वाले हैं।
यूनिक मिलेगा बाहरी लुक
Huawei का यह फोल्डेबल 18-इंच OLED डिस्प्ले होगा। जो सेटिंग के अनुसार 13-इंच के कॉम्पैक्ट लैपटॉप का रूप ले सकता है। यह शानदार डिवाइस HarmonyOS 5 के साथ आता है।
• इस में हाई-एंड प्रोफेशनल्स, क्रिएटिव्स व टैक्नो-लवर्स के लिए नई टेक्नोलॉजी का अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसका अल्ट्रा-पोर्टेबल डिज़ाइन आपको मिलने वाला है।
Huawei MateBook का डिस्प्ले और डिजाइन
अगर इसके डिस्प्ले की बात करें तो आपको 18 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा वहीं इसका जो रेजोल्यूशन है वह आपको 3296 * 2472 पिक्सल मिलेगा इसकी ब्राइटनेस स्पीड की बात करें तो आपको 1600 nits तक की ब्राइटनेस पिक देखने को मिलेगी।
• वहीं अगर फोल्ड करने पर कहा जाए तो यह 13 इंच का हो जाएगा और उसके बाद इसका जो रेजोल्यूशन है वह 2472 * 1648 मिलने वाला है। इसका वजन 1.16 किलो आपको मिलेगा।
हार्डवेयर व परफॉर्मेंस
इसमें आपको काफी बेहतरीन प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है जिससे इस लैपटॉप की परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन रहेगी इसमें आपको Huawei Kirin X90 10-कोर है।
• इसमें आपको 32GB का रैम और एक TB या दो TB तक का स्टोरेज देखने को मिलेगा।
Huawei MateBook की बैटरी
इसमें आपको 74.69Wh की बैटरी देखने को मिलेगी जो की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी इसमें आपको 140 वाट का फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगा।।
OS और स्मार्ट फीचर्स
इसमें आपको HarmonyOS 5 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। वहीं अगर इसके कीबोर्ड की बात करें तो वह आपको 5 म पतला अल्ट्रा पोर्टेबल टाइप का कीबोर्ड मिलेगा।
कनेक्टिविटी
इसमें आपको कनेक्टिविटी और सेंसर जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जिसमें वाईफाई सेवन और Bluetooth 5.2 की कनेक्टिविटी मिलेगी वहीं यूएसबी C पोर्ट भी मिलेगा।
• अगर इसमें सेंसर की बात करें तो आपको इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर , फेस log in सेंसर मिलेंगे।
साउंड और कैमरा सिस्टम
आपको बता दे कि इसमें परफॉर्मेंस के साथ-साथ आपको ऑडियो और कैमरा क्वालिटी भी बहुत बेहतर मिलने वाली है इसमें आपको 6 स्पीकर साउंड सिस्टम मिलेगा जो कि डीप बेस वह क्लियर वॉइस के साथ आएगा।
• वही अगर कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 8 एमपी का वेब कैमरा मिलेगा जो कि इस वीडियो कॉल के लिए काफी शानदार रहने वाला है काफी क्लेरिटी आपको देखने को मिलेगी।
टिकाऊपन और प्रीमियम डिजाइन
इसमें आपको ड्यूल फन मिलेगा ताकि इसमें कॉलिंग बनी रहे इसके साथ इसकी जो बॉडी है वह मजबूत अल्युमिनियम सीरीज की मिलेगी यह आपको तीन कलर में मिलने वाला है इसमें आपको क्लाउड वॉटर ब्लू , स्काईलाइन व्हाइट और Forging शैडो ब्लैक जैसे कलर देखने को मिलेंगे।
क्या रहेगी कीमत
आपको बता दे की 19 में 2025 को इसे चीन में लॉन्च कर दिया गया है जिसकी 6 जून को सेल शुरू हो चुकी थी इसकी जो प्राइस है वह CNY 23,999 (32GB/1TB ) इंडियन रुपए में लगभग ₹2,85,000 है।