Elista की नई QLED Google TV सीरीज हुई लॉन्च , शानदार डिस्प्ले और स्मार्ट फीचर्स के साथ

Elista QLED Google TV लॉन्च हो चुकी है। इसमें आपको साउंड सिस्टम बहुत ही तगड़ा मिलने वाला है इसके साथ ही इस की एचडी क्वालिटी और एडवांस टेक्नोलॉजी आपको देखने को मिलेगी।

Aug 5, 2025 - 17:55
Elista की नई QLED Google TV सीरीज हुई लॉन्च , शानदार डिस्प्ले और स्मार्ट फीचर्स के साथ
Elista Official Website

Elista की नई QLED Google TV सीरीज हुई लॉन्च , शानदार डिस्प्ले और स्मार्ट फीचर्स के साथ

Elista, एक उभरता हुआ भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड है जिस ने अगस्त 2025 में अपनी नई QLED Google TV सीरीज लॉन्च करके बाजार में तहलका मचा दिया है। यह सीरीज उन लोगों के लिए डिज़ाइन की गई है जो कम बजट में प्रीमियम व्यूइंग एक्सपीरियंस चाहते हैं। इस से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलेगी। 

शानदार पिक्चर क्वालिटी

Elista QLED Google TV सीरीज में क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है इससे आपको रियल लाइफ जैसा एक्सपीरियंस होता है। यह 32-इंच मॉडल HD रेजोल्यूशन के साथ आएगा इसका रेजोल्यूशन 1366x768 है। वहीं 43-इंच Full HD 1920x1080 के रेजोल्यूशन के साथ आएगा। इस में 55-इंच 4K UHD 3840x2160 मॉडल बड़े लिविंग रूम या होम थिएटर सेटअप के रूप में मिलने वाला है। 

Elista Official Website

Dolby Audio के साथ इमर्सिव साउंड

Elista ने इस सीरीज में Dolby Audio टेक्नोलॉजी को शामिल किया है, जो सिनेमैटिक साउंड क्वालिटी प्रदान करता है। चाहे आप एक्शन मूवी देख रहे हों या म्यूजिक स्ट्रीम कर रहे हों, स्पष्ट और गहरा साउंड आपके अनुभव को और बेहतर बनाएगा। 

• टीवी के बिल्ट-इन स्पीकर्स की पावर 32-इंच मॉडल में 20W, 43-इंच में 24W, और 55-इंच मॉडल में 30W है, जो कमरे को शानदार ऑडियो से भर देता है।

Elista Official Website

ऑपरेटिंग सिस्टम और इंटरफेस 

Google TV का स्मार्ट है और इसका यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस है। 

यह सीरीज Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है। आप Netflix, YouTube, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar जैसे ऐप्स को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। 

• टीवी में एक क्वाड-कोर प्रोसेसर है, जो तेज़ और स्मूथ परफॉर्मेंस देता है। चाहे आप मल्टीटास्किंग करें या हाई-रेजोल्यूशन कंटेंट स्ट्रीम करें, यह टीवी बिना किसी रुकावट के काम करता है

मिलेंगे कई डिजिटल फीचर्स

Google Assistant के साथ वॉइस कंट्रोल फीचर भी है, जिससे आप रिमोट पर बटन दबाए बिना ही टीवी को कमांड दे सकते हैं। बस आपको कहना होगा Ok Google, play my favorite movie और आपका टीवी इस पर तुरंत रिस्पॉन्स करेगा।

• इसके अलावा गेमिंग हो, फोटो शेयरिंग हो, या वीडियो स्ट्रीमिंग सभी फीचर्स इस टीवी में बहुत बेहतर परफॉर्मेंस देंगे। 

Elista Official Website

मिलेंगी एडवांस्ड कनेक्टिविटी

Elista QLED Google TV सीरीज में आपको ड्यूल-बैंड Wi-Fi 2.4GHz और 5GHz का सपोर्ट देखने को मिलेगा। जो तेज़ और स्थिर इंटरनेट कनेक्शन आपको देगा। 

• इसमें आपको टोटल 2GB रैम मिलेगा वही 16gb इंटरनल स्टोरेज भी मिलने वाला है इसके अलावा और कनेक्टिविटी के लिए आपको इसमें दो यूएसबी पोर्ट ब्लूटूथ 5.0 और एक ऑप्टिकल ऑडियो आउटपुट भी दिया गया है। 

जानें क्या रहेगी कीमत 

आपको बता दें कि Elista ने काफी किफायती कीमत में इसके तीन प्रीमियम फीचर्स लॉन्च किए हैं जो कि निम्न प्रकार से हैं - 

• 32-इंच HD : 23,990 रुपये

• 43-इंच Full HD : 32,990 रुपये

• 55-इंच 4K UHD : 47,990 रुपये

अगर आप QLED Google TV को खरीदना चाहते हैं तो यह आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर मिल जाएगी इसके अलावा यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है। 

अगर आपको Elista QLED Google TV से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही आपका कोई प्रश्न है सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.