पिस्ता और अखरोट खाने से मिलेंगे आपको कमाल के फायदे पड़ेगा बॉडी पर पॉजिटिव इफेक्ट
अगर आपको ड्राई फ्रूट्स पसंद है तो आपको पिस्ता और अखरोट को अपने डेली रूटीन में जरूर शामिल करना चाहिए क्योंकि यह हमारी हेल्थ के लिए इंपॉर्टेंट है और यह हमें कई बीमारियों से दूर भी रखती है।
पिस्ता और अखरोट खाने से मिलेंगे आपको कमाल के फायदे पड़ेगा बॉडी पर पॉजिटिव इफेक्ट
हमारी रसोई में हमें आराम से पिस्ता अखरोट काजू बादाम जैसे ड्राई फ्रूट्स मिल जाते हैं जिन्हें हम अक्सर टेस्ट के लिए खा लेते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं टेस्ट के अलावा भी यह हमारी हेल्थ के लिए बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट होते हैं एक तरीके से यह हमारे लिए औषधि का काम करते हैं क्योंकि इसमें आपको काफी सारे न्यूट्रिएंट्स मिल जाते हैं।
रखेंगे हार्ट का ध्यान
यह आपके हार्ट के लिए बहुत ही यूज़फुल होते हैं। पिस्ता और अखरोट में अच्छे फैट्स यानी मोनोअनसैचुरेटेड और पॉलीअनसैचुरेटेड फैट्स भरपूर होते हैं। ये खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं और अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते हैं। डेली मुट्ठी भर खाने से दिल की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।
माइंड रहेगा तेज़ और चुस्त
अखरोट का आकार दिमाग जैसा ही होता है और ये हमारे मन के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो मेमोरी को स्ट्रांग करते हैं। इस के साथ ही पिस्ता भी विटामिन B6 से भरपूर है जो नर्वस सिस्टम को दुरुस्त रखता है। पढ़ाई या ऑफिस वर्क में फोकस बढ़ाना हो तो ये बेस्ट हैं।
वज़न होगा आसानी से कंट्रोल
इन ड्राई फ्रूट्स में कैलोरी होती है लेकिन यह काफी हेल्दी कैलोरी होती है। पिस्ता और अखरोट में फाइबर और प्रोटीन भरपूर होता है जो पेट लंबे समय तक भरा रखता है। इस से भूख कम लगती है और आप जंक फूड से दूर रहते हैं और वज़न अपने आप कंट्रोल में आता है।
READ MORE - करी पत्ता खाने से होंगे कई सारे फायदे जानें इसके बेनिफिट्स और इसमें पाए जाने वाले गुण
शुगर लेवल रहेगा बैलेंस में
अगर आप अपनी शुगर लेवल को बैलेंस में रखना चाहते हैं तो भी इसे खा सकते हैं डायबिटीज के पेशेंट के लिए यह बहुत ही ज्यादा बेनिफिशियल होते हैं वह बेफिक्र रोकने का सकते हैं क्योंकि दोनों में ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम है। फाइबर और हेल्दी फैट्स ब्लड शुगर को अचानक बढ़ने नहीं देते है रोज़ खाने से इंसुलिन सेंसिटिविटी भी अच्छी होती है।
मुंहासे और झुर्रियां होगी कम
अगर आपकी फेस पर बार-बार मुहासे हो जाते हैं या बहुत ज्यादा झुर्रियां है तो यह आपके लिए किसी औषधि से काम नहीं है। इस में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन E बहुत ही ज्यादा पाए जाते हैं।
• विटामिन ई से भरपूर पिस्ता और अखरोट स्किन को फ्री रैडिकल्स से बचाते हैं। इस से मुहाँसे कम होते हैं और झुर्रियाँ देर से आती हैं और ग्लो बना रहता है। आप डेली सुबह खाली पेट 4-5 दाने खाएं।
आँखों की रोशनी होगी तेज
अगर आपको आंखों में दिक्कत रहती है तो आपको जरूर पिस्ता अखरोट खाने चाहिए इन दोनों में ज़ीज़ैंथिन और ल्यूटिन नामक पिग्मेंट्स होते हैं जो आँखों की रेटिना को प्रोटेक्ट करते हैं। हमारी बढ़ती उम्र में मोतियाबिंद या मैकुलर डिजनरेशन का खतरा कम होता है। इसे रोज़ खाने से नज़र तेज़ रहती है।
इम्यूनिटी पावरफुल बनेगी
अगर आप अपनी इम्यूनिटी बढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए भी यह अच्छा है। पिस्ता में ज़िंक और सेलेनियम है अखरोट में कॉपर और विटामिन B6 होता है ये सभी इम्यून सिस्टम को मज़बूत करते हैं। अगर आप मौसम बदलने पर बार-बार बीमार पड़ते हैं तो इन्हें खाना शुरू कर दें।
READ MORE - राइस टोनर से आएगा आपके फेस पर ग्लो जानें कैसे बनाएं घर पर टोनर और यूज करने का तरीका