मार्केट में आने को तैयार Dell Alienware 16 Aurora , गेमिंग को बनाएगा और धांसू , जाने फीचर्स

Dell Alienware 16 Aurora इस बार गेमर्स के लिए काफी खास रहने वाला है क्योंकि इस में ऐसे कई पावरफुल फीचर्स एड किए है जिनसे गेमिंग एक्सपीरियंस को ओर बढ़ाया जा सके।

Jul 11, 2025 - 16:01
मार्केट में आने को तैयार Dell Alienware 16 Aurora , गेमिंग को बनाएगा और धांसू , जाने फीचर्स
Dell Official Website

मार्केट में आने को तैयार Dell Alienware 16 Aurora , गेमिंग को बनाएगा और धांसू , जाने फीचर्स 

Dell Alienware 16 Aurora : Dell ने यह लैपटॉप्स गेमर के लिए बनाया है और आपको बता दे की बहुत ही जल्द वॉइस को लॉन्च करने जा रही है। 12 जुलाई 2025 को वह अपना नया लैपटॉप लॉन्च करने जा रही है। जो कि केवल अमेजॉन पर उपलब्ध होगा इसमें से क्या फीचर्स ऐड किया किन स्पेसिफिकेशंस के साथ यह मार्केट में आ रहा है, इसे डिटेल्स में जानेंगे।

Alienware 16 Aurora की डिजाइन और डिसप्ले 

अगर Dell Alienware 16 Aurora के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 16 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, वहीं इसके साथ इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। अगर इसमें ब्राइटनेस की बात करें तो वाह आपको 300 nits मिलने वाली हैं वही इसका जो डिजाइन है वह काफी मॉडर्न बनाया गया है इसमें एलॉय फ्रेम और एल्यूमिनियम लिड दिया गया है। 

• इस में 5060 GPUs और कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ यह मार्केट में आने वाला है। 

• इस में आपको UI highlight कलर देखने मिलेगा। 

Dell Official Website

दमदार टेक्नोलॉजी और फीचर्स 

Dell Alienware 16 Aurora डिवाइस में काफी नई टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया गया है जो क्या आपके एक्सपीरियंस को और भी शानदार बनाएगी इसमें कंफर्टव्यू आपको देखने को मिलेगा इसके साथ ही डुएल स्पीकर वाईफाई सेवन rj45 इथरनेट जैसे पोर्ट भी शामिल है। 

• इसमें कूलिंग फैन ड्यूल, फन कॉपर हिट पाइप्स आपको देखने को मिलेंगे। इससे यह बहुत जल्दी हीट नहीं पकड़ेगा और आपकी जो परफॉर्मेंस है, लैपटॉप की वह काफी अच्छी बनी रहेगी। आप इसमें लंबे टाइम तक काम कर सकते हैं।

• इस में Fan Noise को भी आप रिड्यूस कर सकते है। 

Dell Official Website

देगा बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस 

अगर इसकी प्रोसेसर की बात करें तो इसमें इंटेल कोर 7 ( सीरीज 2 ) का प्रोसेसर दिया गया है जो कि आपका गेमिंग परफॉर्मेंस को काफी बेहतर बनाएगा। 

• लैपटॉप को गेमिंग को ध्यान में रखते हुए ही बनाया गया है ताकि आपकी गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी हाई लेवल पर ले जाया जा सके। इसके साथ यह मल्टी टास्किंग के लिए भी शानदार रहेगा।

• इसके साथ ही आपको इस में पीसीएल Gen 4 SSD का सपोर्ट आपको देखने को मिलेगा जिस से आप ओर भी जल्दी डाटा को एक्सेस कर सकते है। इस में आपको फास्ट वर्क मॉड मिलेगा। 

Dell Official Website

रहने वाली है अफोर्डेबल कीमत 

अगर Dell Alienware 16 Aurora की कीमत की बात करें तो मार्केट में आने के बाद से इसकी जो शुरुआती कीमत है वह ₹129990 होगी। ग्राहकों के हिसाब से इसकी प्राइस को काफी अफॉर्डेबल रखा गया है।

• अगर इसमें ऑफर की बात करें तो आपको इसमें अलग-अलग बैंकों के हिसाब से ऑफर देखने को मिल सकता है जो कि आप जब खरीदेंगे तब आपको वहां पर देखने को मिल जाएगा।

शुरुआती तौर पर बिक्री अमेजन से

इसके साथ ही आपको बता दे कि यह सबसे पहले अमेजॉन पर ही बिकना शुरू होगा और उसमें प्राइम डे पर इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। अमेजॉन के बाद से यह अलग-अलग प्लेटफार्म से आप इसे खरीद सकते हैं।

• इसमें ऐसा बताया जा रहा है कि 12 जुलाई से 14 जुलाई तक आप इसे अमेजॉन से खरीद सकते हैं। उसके बाद आप रिलायंस इसकी ऑफिशल वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद पाएंगे।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप हमें कमेंट में अपने सुझाव दे सकते हैं। इसके साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.