बिगशेयर IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक करें स्टेप-बाय-स्टेप , जानें पूरी जानकारी डिटेल्स में
Bigshare IPO Allotment स्टेटस चेक करना बहुत ही आसान प्रक्रिया है अगर आपको भी शेयर्स अलॉट हुए हैं तो आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया के अनुसार स्टेटस चेक कर सकते हैं।

बिगशेयर IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक करें स्टेप-बाय-स्टेप , जानें पूरी जानकारी डिटेल्स में
भारतीय शेयर बाजार में IPO निवेशकों के लिए धन कमाने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है। बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड भारत में एक प्रमुख IPO रजिस्ट्रार है, जो कई कंपनियों के IPO अलॉटमेंट प्रक्रिया को संभालता है। इस आर्टिकल में आपको आपको बताएंगे कि Bigshare Services के द्वारा आप किस तरह Bigshare IPO Allotment स्टेटस चेक कर सकते हैं इसकी संपूर्ण प्रक्रिया जानेंगे।
बिगशेयर सर्विसेज
बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड एक रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट है जो IPO अलॉटमेंट, शेयर ट्रांसफर और डीमैट सर्विसेज जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। यह कंपनी IPOs के लिए रजिस्ट्रार के रूप में काम करती है। बिगशेयर की वेबसाइट और डिजिटल प्लेटफॉर्म निवेशकों को आसानी से अपनी अलॉटमेंट स्थिति चेक करने की सुविधा देते हैं।
क्या है IPO अलॉटमेंट
IPO अलॉटमेंट वह प्रक्रिया है जिसमें कंपनी द्वारा ऑफर किए गए शेयरों को निवेशकों के बीच वितरित किया जाता है। यह प्रक्रिया IPO के सब्सक्रिप्शन के बंद होने के बाद होती है।
• यह अलॉटमेंट की तारीख IPO बंद होने के एक या दो दिन बाद तय की जाती है। बिगशेयर सर्विसेज इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिम्मेदार होता है और निवेशकों को ऑनलाइन स्टेटस चेक करने की सुविधा देता है।
बिगशेयर सर्विसेज पर स्टेटस चेक
बिगशेयर सर्विसेज की वेबसाइट पर IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना बेहद आसान है। इसे निम्न प्रकार से चेक कर सकते हैं -
• सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जहां पर आपको आईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है इसके बाद आपको वह आईपीओ का नाम चूज करना है।
• जिसके लिए अपने आवेदन किया था आईपीओ का नाम चूज करने के बाद उसे पर क्लिक करें और जो भी आपसे डिटेल्स मांगी जाती है उसे फिल करके सबमिट कर दें। आपको स्क्रीन पर आपकी अलॉटमेंट स्थिति दिखा दी जाएगी।
BSE और NSE पर स्टेटस चेक
अगर आप बिगशेयर की ऑफिशल वेबसाइट की जगह एनएसई और बीएसई पर जाते हैं तो भी आपको अलॉटमेंट स्थिति देखने को मिल जाएगी।
BSE पर स्टेटस चेक
बीएससी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं वहां पर आपको इन्वेस्टर क्षेत्र में आईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपको इसी टाइप में इक्विटी चूज करना है।
• इसके बाद वहां पर आपसे डिटेल्स मांगी जाएगी डिटेल्स फिल करने के बाद आप इसे सबमिट कर दें।
NSE पर स्टेटस चेक
अगर आप NSE पर अपना एलॉटमेंट स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाए और वहां पर जाने के बाद आपको चेक बीड्स का ऑप्शन दिखेगा।
• उस पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आपको अपने आईपीओ का नाम और पैन या आवेदन नंबर जो भी डिटेल मांगी जाती है वह फिल कर दे और इसे सबमिट कर दें सबमिट करने के बाद आपको आप की एलॉटमेंट स्टेटस दिखा दी जाएगी।
अगर शेयर अलॉट ना हो
अगर आईपीओ में आपको शेयर नहीं मिलते हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है आपने जो भी राशि जमा की है दो से तीन दिनों में आपके बैंक में वापस रिफंड कर दी जाएगी।
• अगर रिफंड में देरी हो तो आप बिगशेयर सर्विसेज की कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं।
• अपने डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट होने की स्थिति में लिस्टिंग डे पर बाजार की स्थिति के आधार पर बेचने या होल्ड करने का निर्णय आप ले सकते हैं।