ChatGPT Agent करेगा अब आपके लिए खरीददारी , आपके काम करने से पहले लेगा अनुमति
ChatGPT ने हाल ही में अपना ChatGPT Agent launch किया है जिसके द्वारा आप अपने वर्क करवा सकते है। इस से आपके टाइम की बचत के साथ परफेक्ट काम भी होगा।

ChatGPT Agent करेगा अब आपके लिए खरीददारी , आपके काम करने से पहले लेगा अनुमति
वर्तमान में Ai का बहुत ही बड़ा योगदान है और यह दिन पर दिन डेवलप होता जा रहा है। आप कोई भी वेबसाइट देखेंगे या आप कोई भी ऑनलाइन वर्क देखेंगे तो उसमें Ai का बहुत ही इंपॉर्टेंट रोल रहा है। इसी में से शामिल है ChatGPT जिसमें आप अपने राइटिंग और एडिटिंग आदि से जुड़े हुए काम करते हैं। हाल ही में ChatGPT ने अपना एक एजेंट लॉन्च किया है जिसका नाम ChatGPT Agent एजेंट रखा है। ChatGPT Agent से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते हैं कि किस तरह से वर्क करता है और इसके क्या बेनिफिट है।
ChatGPT Agent क्या है
अब बात करते हैं कि ChatGPT एजेंट क्या है तो ChatGPT एजेंट नाम से ही आपको पता चल रहा होगा कि ChatGPT का एक एजेंट है।
• ChatGPT के अंदर हम काफी सारे ऑनलाइन वर्क करते हैं, लेकिन उसको हम खुद मैनेज करते हैं, लेकिन ChatGPT एजेंट आने के बाद यह आपके ऑनलाइन वर्क को मैनेज करेगा। यह एक तरह का टूल है।
किस तरह करेगा वर्क
आपको बता दे की ChatGPT एजेंट को काफी सारे टूल्स से ऐड किया गया है। इसमें काफी ऐसे टूल्स दिए गए हैं जिससे कि यह चीजों को अच्छे से समझ पाए।
• ऑनलाइन वर्क को अच्छे से कर पाए। इसमें यह आपके निर्देशों आपके द्वारा दिए गए काम में आपके द्वारा दिए गए वर्क को समझता है। उसके बाद में स्टेप टू स्टेप यह वर्क करता है।
क्या होंगे फायदे
आपको बता दे कि आपको इसमें एक नहीं काफी सारे बेनिफिट होने वाले हैं। आप ChatGPT एजेंट के द्वारा कोई इवेंट को फिक्स करना , कोई फाइल सेंड करने , फाइल को चेंज करके , ईमेल से जुड़े काम , कैलेंडर schedule से जुड़े काम आदि करवा सकते है। यह आपके लिए सामान की लिस्ट बना सकता है यह पेमेंट नहीं कर सकता है।
• इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि जब भी यह कोई काम करेगा तो उसे काम को पूरा करने से पहले आपसे यह अनुमति लेगा , ताकि किसी भी तरीके से कोई मिसयूज न हो सके।
अभी है लिमिटेड एडिशन
यह ऑनलाइन वर्क से रिलेटेड काफी सारे काम कर सकता है जिसमें कई काम शामिल है। हालांकि इस पर अभी और वर्क चल रहा है। इसे और भी ज्यादा डेवलप किया जाएगा।
वित्त से रिलेटेड काम
यह पेमेंट से रिलेटेड कोई भी काम नहीं कर सकता है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पैसों से लेन देन किसी भी तरीके की कोई भी चीज मैं यह आपका सहयोग नहीं करेगा अभी इन सब चीजों के लिए इसे थोड़ा और टाइम लगेगा।
इसकी सीमाएं
ChatGPT Agent में ऑनलाइन वर्क के करने से रिलेटेड काफी सारी खूबियां है, लेकिन हालांकि इसमें कुछ सीमाएं भी रखी गई है। जिन पर वर्क चल रहा है।
• पहले सीमा तो इसकी यह है कि ऑनलाइन पेमेंट से रिलेटेड कोई भी काम आपका नहीं कर पाएगा।
• दूसरी सीमा इसकी यह है कि आप इस पर किसी भी तरह की कोई ऑनलाइन गलत रिसर्च या केमिकल से रिलेटेड या जो चीज सही नहीं है, वह इसके द्वारा नहीं करवा सकते हैं। ना ही इस तरफ की इंफॉर्मेशन यह आपको सर्च करके देगा।
अगर आपको ChatGPT Agent से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसमें अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। इसके साथी से जुड़ा हुआ आपका अगर कोई सुझाव है या कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।